ख़ाचरौद के लेकोडिया गौशाला में 498 गोवंश के घोटाले पर संतो का आक्रोश और गोमाता के लिए संतो ने करवाया मुंडन ।

खाचरौद के लेकोडिया गौशाला में 498 गोवंश के घोटाले पर संतो का आक्रोश और गोमाता के लिए संतो ने करवाया मुंडन ।
सरकारी आंकड़े 1028 में से 498 गौवंश गायब।
संतो ने कराया मुंडन गौमाता को श्रृद्धा सुमन भेंट किए।
स्वामीजी ने जन्मदिन को गौ सुरक्षा को समर्पित किया।
मुख्यमंत्री के गृह जिले में खाचरोद के लेकोडिया गौशाला में 498 गौवंश लापता हैं। यह आवाज और कोई नहीं साधु संत समाज ने उठाई है मां बगलामुखी शक्ति पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णानंद जी ने लेकोडिया गौशाला से लापता 498 गोवंश की न्यायिक जांच का दोषीयो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का ज्ञापन दिया था। ज्ञापन पर स्थानीय प्रशासन द्वारा कार्यवाही न होने से नाराज़ संत स्वामी कृष्णानंद जी ने 498 गौवंश के लापता होने पर अपना जन्मदिन नहीं मनाते हुए गौमाता को समर्पित किया, चर्चित गौशाला के प्रथम संस्थापक संत भी गौमाता को न्याय दिलाने पहुंचे और अन्य संतों के साथ भी गौमाता के निमित्त अपना मुंडन संस्कार कर 498 गौमाता को श्रृद्धा सुमन अर्पित विरोध प्रकट किया, संतों ने शासन प्रशासन को आगाह किया है कि विश्व की माता, सनातन धर्म की रक्षक गौमाता के नाम पर भ्रष्टाचार करने वालों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहे। प्रयागराज कुम्भ समाप्ति के बाद नागा संतों का सैलाब खाचरोद क्षेत्र में उमडेगा। वही आरोप में घिरी समिति के अध्यक्ष राजेश वनवट मिडिया के सामने आने से बचते आ रहा है सदस्यों द्वारा अलग अलग बयान दिए जा रहे हैं लेकिन प्रशासक जांच के लिए टस से मस नहीं हो रहा हें और ना कुछ कह रहा है। संतो का विरोध बढ़ता जाएगा।