कर्मचारी संघतालरतलाम
पटवारियों की हड़ताल 12 वे दिन सुबह से जारी बारिश के दौर में भी रतलाम जिले के पटवारी धरना स्थल पर डटे रहे
****************************
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
पटवारी संघ के प्रभारी जिला अध्यक्ष मणिलाल कोलवार ने बताया कि आम दिनों में पटवारियों को सामाजिक कार्य करने का ज्यादा अवसर प्राप्त नही होता है , हमे आत्मसंतोष है कि हमे हड़ताल में ये सब कार्य करने का सुअवसर प्राप्त हुआ, जिसमे हमारे द्वारा भरपूर बारिश हेतु यज्ञ किया गया, रक्तदान किया गया। हम लोग कार्य के दौरान भी गर्मी , सर्दी या वर्षा की परवाह न करते हुए चौबीसों घंटे कार्य हेतु तत्पर रहता है। उसी प्रकार बारिश के दौरान भी हड़ताल में डटा रहेगा जब तक कि हमारी माँगो का निराकरण नही होता।