जन्माष्टमी पर रात्रि में घड़ी के 12 बजते ही मंदिरों में श्री कृष्ण भगवान की जय जय कार होने लगी नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
***********************
कृष्ण जन्मोत्सव पर मटकी फोड़ कार्यक्रम हुआ जिसमें 16 सदस्य की पांच टीमों ने लिया भाग लिया, विजेता टीम को 11,111 का इनाम दिया
कुचड़ौद। अंचल में जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों को विद्युत की रोशनी से सजाया गया। भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया। जगह-जगह मंदिरों में महिला पुरुषों की मंडलियों द्वारा भजन गाए गए। एवं गांव में पांच जगह मटकी फोड़ का कार्यक्रम भी हुआ ।
जैसे ही घड़ी में रात्रि की 12:00 बजी मंदिरों में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण के जय कारे लगाए । नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की। हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की। जैसे जयकारे लगे। श्रद्धालुओं ने 12 बजते ही पटाखे छोड़े। जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया। गांव के सातों मंदिरों श्री चारभुजा नाथ मंदिर, श्री राम जानकी बाजार मंदिर, श्री राम जानकी हवेली मंदिर, श्री राम जानकी सुथार मंदिर, श्री राम जानकी पंच कुमावत समाज मंदिर कुंडेल चौक, एवं श्री राम जानकी सूर्यवंशी समाज मंदिर, श्री राम जानकी मालवीय समाज मंदिर पर। रात्रि के 12 बजते ही विशेष आरती उतारी गई। इसके बाद धनिया की पंजीरी की प्रसाद, एवं माखन मिश्री की प्रसाद वितरक की गई।
इससे पहले श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर गांव में पांच जगह मटकी फोड़ कार्यक्रम हुआ। मुख्य मटकी फोड़ कार्यक्रम चारभुजा नाथ मंदिर पर हुआ। यहां 25 फीट ऊंची मटकी बांधी गई। जिसे फोड़ने के लिए 16 सदस्यों की पांच टीमों ने मटकी फोड़ने की मशक्कत की। 2 घंटे के प्रयास के बाद रात्रि के 11:45 बजे मटकी फोड़ने में सफलता प्राप्त की। एक के ऊपर एक चढ़कर सबसे ऊपर पहुंचे युवक निरंजन कुमावत ने मटकी फोड़ने में सफलता प्राप्त की। सफलता प्राप्त करने वाली टीम को 11,111 रुपए समिति द्वारा पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए।