
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर। नीमच जिला तहसील नीमच ग्राम पंचायत काना खेड़ा गांव काना खेड़ा की सर्व समाज की महिलाएं पहुंची कलेक्टर ऑफिस सर्व समाज की महिलाएं ने नई आबादी काना खेड़ा गांव में सार्वजनिक मांगलिक भवन शमशान घाट एवं आवास हिनों को आवास देने की मांगों को लेकर सर्व समाज की महिलाएं मीणा समाज मेघवाल समाज सर्व समाज भील समाज सामा बाई लीलाबाई सुश्री रानू मेघवाल संतोष ललिता इंदिराबाई विद्याबाई सुगनाबाई मंजू पूजा ललिता कारी बाई सुगना बाई सोहनबाई प्रेमबाई आदि महिलाएं पहुंची सामूहिक रूप से कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया ।महिलाओं ने बताया कि गलत कहीं वर्षों से हम सार्वजनिक मांगलिक भवन एवं श्मशान घाट की मांग करते आ रहे हैं हमने बहुत से बारआवेदन दिऐ लेकिन हमारी आभी तककोई सुनवाई नहीं हुई है इसलिए आज फिर हम ज्ञापन देने के लिए कलेक्टर ऑफिस पहुंचे हैं