नल जल योजना के लिए पाइप लाइन की मिट्टी में बस के पहिए धंसे, 3 घंटे बाद डंपर से खींचकर बस को निकाला

***************///*////************
3 साल से नलों में पानी नहीं वायरल खबर के बाद ठेकेदार जागा, आनन-फानन में मेन लाइन डाली।जगह-जगह गड्ढे दे रहे हादसों को न्योता
कुचड़ौद । (दिनेश हाबरिया) गांव में नल जल योजना के लिए डाली गई पाइप लाइन में एक मोहल्लों में पानी नहीं पहुंचा। तो अन्य जगह भी 8 से 15 दिन में पानी आ रहा। ठेकेदार द्वारा कछुए की चाल से कार्य किया जा रहा। जिसके कारण आए दिन ग्रामीण परेशान हो रहे। वाल लगाने के लिए खोद रखें गड्ढों को भी नहीं ढका गया। गांव के कल्पवृक्ष के पास सड़क किनारे पीपल चौक के पास सड़क किनारे बड़े-बड़े वाल के गड्ढे नहीं ढंके गए। इस कारण राहगीरों को भी परेशानी उठाना पड़ रही।
गांव के बस स्टैंड से पेट्रोल पंप चौराहे के मोहल्ले वासियों को पिछले 3 साल से नलों से पानी नहीं आ रहा। जिसको लेकर बुधवार को सोशल मीडिया पर खबर वायरल हुई।
तो ठेकेदार ने आनन-फानन में कार्य में गति लाते हुए पेट्रोल पंप चौराहे की तरफ मेन लाइन डालने के लिए खुदाई की। पाइप डालने के बाद लाइन में मिट्टी डाल दी गई। शाम को प्रतिदिन की तरह शाम 7:00 बजे पूर्णिमा बस चालक ने पेट्रोल पंप के पास गैरेज के सामने अपनी बस खड़ी की। रात्रि 7:30 बजे से 3 घंटे तक हुई बारिश के बाद मिट्टी दब गई। जिसमें बस के आगे पीछे के पहिए पूरी तरह से धंस गए।
चालक कमलेश माली ने बताया प्रतिदिन की तरह बस को खड़ी कर दी। रात्रि में बारिश हुई तो आगे पीछे के पहिए पूरी तरह से अंदर धंस गए। दो ट्रैक्टर फांद कर ट्रैक्टर से निकालने की कोशिश की। कामयाब नहीं हुए। मशक्कत के बाद 3 घंटे में डंपर से खींच कर बस को निकाला।
इधर ठेकेदार ने कार्य में तत्परता दिखाते हुए सभी तरफ काम चालू किया। गांव में जहां लाइन खुदाई कर रखी थी। वहां पर आरसीसी की गई। और जहां लाइन नहीं डाली गई थी। वहां भी खुदाई कर पेयजल की लाइन डाली गई।