सीधी जिला प्रशासन ने मृत रोजगार सहायक को सौंपा ग्राम पंचायत का प्रभार
***************//*********
सिहावल के हटवा खास समेत तीन सचिवों को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित,तमाम जगह प्रशासन की निंदा
✍️विकास तिवारी
सीधी। सीधी जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मृत हो चुके ग्राम रोजगार सहायक संदीप कुमार सिंह को 10 जून को ग्राम पंचायत का प्रभार सौंप दिया गया है। आदेश जारी होते ही ग्राम पंचायत सहित तमाम जगह प्रशासन की निंदा हो रही है। जनपद पंचायत सिहावल के हटवा खास ग्राम पंचायत सचिव श्यामसुंदर पटेल को कार्यों में लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया गया है।
संदीप कुमार सिंह का 2017 में हो चुका निधन-
संदीप कुमार सिंह का 2017 में निधन हो गया था। यह आदेश सीधी जिला पंचायत सीईओ ने जारी किया है। पूरा मामला सिहावल जनपद पंचायत के हटवा खास ग्राम पंचायत का है। मामला उजागर होने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे ने फिर आदेश जारी कर द्वारा कर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना के स्वीकृत पत्र वितरण एवं ग्रामसभा आयोजन में लापरवाही बरतने के कारण तीन सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
जारी आदेश में इन लोगों के हैं नाम-
जारी आदेशानुसार सचिव चितांग कौशल प्रसाद यादव, मुर्दाडीह बृजेन्द्र बहादुर सिंह तथा हटवा खास श्याम सुंदर पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। ग्राम पंचायत चितांग का सचिवीय प्रभार ग्राम रोजगार सहायक चितांग राघवेंद्र पटेल, मुर्दाडीह का ग्राम रोजगार सहायक मुर्दाडीह रमेश कोल तथा हटवा खास का सचिव संलग्न जनपद पंचायत सिहावल राम शिरोमणि सिंह को सौंपा गया है।