भीषण गर्मी के कारण मध्य प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल अब 20 जून से खुलेंगे
****************
भोपाल। मध्य प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूल अब 20 जून से खोले जाएंगे।अभी तक स्कूल शिक्षा विभाग ने 15 जून तक ग्रीष्मावकाश की घोषणा की थी।16 जून से स्कूल खुलने वाले थे।
इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश में लिखा है कि वर्तमान में भीषण गर्मी एवं तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए राज्य शासन की ओर से आंशिक संशोधन करते हुए 19 जून तक ग्रीष्मावकाश बढ़ा दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि अब मध्य प्रदेश के सरकारी और निजी सहित सभी शिक्षण संस्थाएं विद्यार्थियों के लिए 20 जून से खुलेंगी।
बता दें, कि पहले राजधानी में भीषण गर्मी को देखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने शनिवार को ग्राीष्मावकाश बढ़ाने के निर्देश दिए थे कि भोपाल जिले के सभी शासकीय और आशसकीय स्कूल, भीषण गर्मी और बदल रहे मौसम को देखते अब 19 जून से पहले नहीं खोले जाएंगे।