मंदसौरमध्यप्रदेश

विधायक सिसोदिया कि पहल पर कृषि उपज मंडी में 30 मेट्रिक टन का तोल काटा लगेगा

**********************

मंदसौर ।प्रदेश की सबसे बड़ी और आदर्श कृषि उपज मंडी मंदसौर में उपज तोल के लिए अब किसानों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मंदसौर के वरिष्ठ विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया की पहल पर कृषि उपज मंडी में 30 मेट्रिक टन का तोल काटा बीओटी योजना के अंतर्गत स्थापित होगा। इसको लेकर मंडी बोर्ड ने आदेश जारी कर दिए हैं जिसके बाद कृषि उपज मंडी समिति आगे की कार्रवाई करेगी।

मंदसौर कृषि उपज मंडी में किसानों की उपज का तोल करने के लिए एक हीं तोल कांटा लगा हुआ है। जिसके कारण तोल में काफी वक्त लगता है और किसानों को इंतजार करना पड़ता है। धरती पुत्रों की इस समस्या को दूर करने के लिए मंदसौर के वरिष्ठ विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया एक और तोल कांटे की स्थापना करने के लिए लगातार प्रयासरत थे। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की थी, कृषि मंत्री कमल पटेल से भी पत्राचार किया था और कृषि बोर्ड की एमडी श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव तथा वर्तमान एमडी मंदसौर कलेक्टर रहे श्री गौतम सिंह से भी चर्चा की थी जिसके बाद मंडी बोर्ड ने आज निर्णय लिया और आदेश जारी कर दिए।

विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि इस सम्बंध में कृषि बोर्ड ने आदेश जारी किए जिसमे कहा गया कि कृषि उपज मण्डी समिति, संदसौर जिला मंदसौर की 2020-22 प्रस्ताव ठहराव क्रमांक 123 में पारित निर्णय के तारतम्य में 30 मी. टन क्षमता का एक इलेक्ट्रानिक टी-ब्रिज (बी.ओ.टी.) आधार पर स्थापित किया जाना है। कृषि उपज मण्डी समिति, मंदसौर के मंडी प्रांगण के बाहर तोल होने तथा अत्याधिक आवक होने के कारण त्वरित तोल व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने की अत्यन्त आवश्यकता एवं विशेष परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए प्रबंध संचालक, म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड के परिपत्र क्रमांक / बी-6/ नियमन / 2020-21/408409 दिनांक 26.06-2020 का पालन करते हुये, मंडी बोर्डल द्वारा जारी परिपत्र क्रमांक / बी-7 / ती. कां./14/2013-19/397 भोपाल, दिनांक 17.10.2019 में उल्लेखित दिशा निर्देशों / शर्तो के अधीन 30 मी. दन क्षमता का एक अतिरिक्त इलेक्ट्रानिक ब्रिज स्थापित करने की अनुमति प्रदान की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}