रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 9 जून 2023

सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष का दौरा कार्यक्रम

रतलाम 08 जून 2023/ मध्यप्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया 9 जून को रतलाम आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री करोसिया 9 जून को दोपहर 12:00 रतलाम में सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक लेंगे, वे दोपहर 2:30 बजे कलेक्टर कार्यालय रतलाम में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। श्री करोसिया इसी दिन रतलाम से इंदौर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

===================

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व जिला जेल योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

रतलाम 08 जून 2023/ विश्व योग दिवस के पूर्व की तैयारी हेतु एकात्म अभियान के तहत कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में 08 जून को सर्किल जेल रतलाम में तीन दिवसीय ध्यान योग शिविर का द्वितीय सत्र संपन्न हुआ। इस शिविर को आयुष मंत्रालय, हार्टफुलनेस संस्था एवं जन अभियान परिषद के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम में जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज चौहान, जन अभियान परिषद् के श्री रत्नेश विजयवर्गीय, हार्टफुलनेस संस्था समन्वयक श्री नीलेश शुक्ला, जिला जेल अधीक्षक श्री लक्ष्मण सिंह भदौरिया, उपजेल अधीक्षक श्री बृजेश मकवाना, हार्टफुलनेस संस्था के कार्यकर्ता श्री तरुण त्रिपाठी ,श्री आशीष अवस्थी, श्री राकेश व्यास, श्री शैलेंद्र तिवारी, श्री धर्मेंद्र राठौर, श्रीमती ममता पुरोहित, श्रीमती मनीषा अवस्थी, श्रीमती शीतल शुक्ला, श्रीमती सरोज त्रिपाठी एवं जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत बंदियों को सामान्य योगासन अभ्यास कराया गया तथा उन्हें आयुष एवं योग के माध्यम से स्वस्थ जीवन जीने के मूल मंत्र बताए गए। कार्यक्रम का संचालन सुश्री अर्पिता त्रिवेदी द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त जिले की समस्त आयुष संस्थाओं में योग संबंधित गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। डॉ. चौहान ने  आम जनता से आयुष औषधियों एवं योग का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।

===================

ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के पौने पांच करोड से अधिक के निर्माण प्रगति पर

रतलाम 08 जून 2023/ रतलाम जिला ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के 4 करोड 76 लाख रुपए लागत के 15 निर्माण कार्य प्रगतिरत हैं। इनमें 5 वेयर हाउस तथा सामुदायिक भवन, प्राथमिक विद्यालय भवन आदि सम्मिलित हैं।

ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा जनजातीय कार्यविभाग, समग्र शिक्षा अभियान, राज्य शिक्षा केन्द्र, आईसीडीपी आदि विभागों के लिए वर्तमान में विभिन्न निर्माण किए जा रहे हैं। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के पास जो कार्य प्रगतिरत हैं, उनमें 52.51 लाख रुपए लागत की कुण्डा बेरदा रोड, 11.37 लाख रुपए लागत की शिवगढ रावटी रोड, 13.17 लाख रुपए लागत की प्रा.वि. रावदिया, 14.22 लाख रुपए लागत की प्रा.वि. सेमलपाडा, 138.00 लाख रुपए लागत की के.जी.डी.व्ही छात्रावास केलकच्छ, 25.17 लाख रुपए लागत की के.जी.डी. व्ही. छात्रावास भीलों की खेडी, 22 लाख रुपए लागत की ग्राम पंचायत कुण्डियापाडा के ग्राम सेलेज डामर में माही नदी पर घाट निर्माण, 10 लाख रुपए लागत की सामुदायिक भवन निर्माण पंथ पिपलौदा शामिल हैं।

इसी प्रकार 22.35 लाख रुपए लागत की सामुदायिक भव निर्माण पानी की टंकी के पास लालगुवाडी, 29.21 लाख रुपए लागत की जनपद पंचायत परिसर पिपलगौदा में दुकान निर्माण कार्य, 45 लाख रुपए लागत की एक हजार एमटी वेयर हाउस, शाप तथा गार्ड रुम निर्माण आलोट, 45 लाख रुपए लागत की एक हजार एमटी वेयर हाउस आफिस, शाप, गार्ड रुम जावरा, 14.50 लाख रुपए लागत की 200 एमटी वेयर हाउस आफिस पिंगराला, 8.75 लाख रुपए लागत की 100 एमटी वेयर हाउस आफिस शिवपुर तथा 25 लाख रुपए लागत की 500 एमटी वेयर हाउस आफिस, गार्ड रुम रोला शामिल है।

===================

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 23 निर्माण प्रगति पर

रतलाम 08 जून 2023/ रतलाम जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 23 निर्माण प्रगति पर है। इन कार्यों में सडकों तथा पुलों का निर्माण सम्मिलित है। इनके निर्माण से जिले के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में रहवासियों का आवागमन सुगम होगा। दूरस्थ क्षेत्र विकास की मुख्यधारा में सम्मिलित होंगे।

विभाग के पास जो निर्माण कार्य प्रगतिरत हैं, उनमें 44.75 लाख रुपए लागत की भोजाखेडी-उन्हेल रोड से बोरखेडी, 65 लाख रुपए लागत की नागदा-मिनावदा रोड से शेरपुर बुजुर्ग, 31 लाख रुपए लागत की मोरिया कालाखेडी रोड से निपानिया ताल, 70.73 लाख रुपए लागत की महुडीपाडा से दर्जनपाडा व्हाया लबानियापाडा, 55.73 लाख रुपए लागत की रावटी स्टेशन रावटी रोड से कुंवरपाडा, 167.62 लाख रुपए लागत की गेणी से धावडिया, 117.89 लाख रुपए लागत की गुजरपाडा से धुंधड, 605 लाख रुपए लागत की बाजना से कुण्डल देवका रोड, 347.42 लाख रुपए लागत की टू -09 बेरदा से बोरदा, 587.50 लाख रुपए लागत की टी 07 शिवगढ से रावटी बाजना रोड, 126.66 लाख रुपए लागत की ताल से लसुनिया सूरजमल से मल्लाखेडी नीमसावदी रोड चैनेज 2540 मी. पर हाई ल्ोवल ब्रिज के निर्माण कार्य शामिल हैं।,

इसी प्रकार 51.58 लाख रुपए लागत की ताल से लसुडिया सुरजमल से मल्लाखेडी नीमसावदी रोड चैनेज 4960 लाख रुपए लागत की पर बाक्स टाईप ब्रिज निर्माण, 82.77 जावरा सीतामऊ रोड (रोला) से जावरा आलोट रोड (हाट पिपलिया) चैनेज 5993 मी. पर बाक्स टाईप ब्रिज निर्माण, 113.39 लाख रुपए लागत की जावरा आलोट रोड (हाट पिपलिया) से मण्डावल चैनेज 550 मी. के लोकल नाले पर ब्रिज निर्माण, 83.68 लाख रुपए लागत की जावरा आलोट रोड (हाट पिपलिया) से मण्डावल चैनेज के लोकल नाले पर ब्रिज निर्माण, 93.85 लाख रुपए लागत की बाजना से कुण्डल देवका रोड चैनेज 5445 पर ब्रिज निर्माण, 52.68 लाख रुपए लागत की बीलडी से खाटली स्कूल के निर्माण कार्य शामिल हैं।

42.14 लाख रुपए लागत की सेराफंटा केलकच्छ रोड से भूरिया का माल, 95.78 लाख रुपए लागत की रतलाम बाजना रोड से खेोरियापाडा, 39.27 लाख रुपए लागत की आमलियापाडा से भडा, 17.74 लाख रुपए लागत की झगडापाडा से साल्या बडली, 71.54 लाख रुपए लागत की रतलाम शिवगढ रोड से काचला, 114.46 लाख रुपए लागत की सकरावदा से फूफीरुण्डी, 71.54 लाख रुपए लागत की खाखरापाडा से भडक्या के निर्माण कार्य शामिल हैं।

====================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}