Uncategorized

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 9 जून 2023

नीमच जिले में लाडली बहना योजना के तहत आयोजित गतिविधियों से बनाया मुख्‍यमंत्री जी का फोटो मोजेक

नीमच8 जून 2023, नीमच जिले में मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत विभिन्‍न गतिविधियां एवं कार्यक्रम आयोजित किए गए है। इन कार्यक्रमों और गतिविधियों के फोटो से मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान का फोटो मोजेक बनाया गया है। 

=====================

सत्संग से मन को शांति मिलती है दान करने से पुण्य मिलता है* *कथावाचक श्रीमती प्रभा  बैरागी*
नीमच।  सत्संग करने से मन को शांति मिलती है दान करने से पुण्य प्राप्त होता है परिवार के अच्छे संस्कार से ही देश का निर्माण होता है  उक्त  उदगार कथावाचक श्रीमती प्रभा बैरागी के मुखारविंद से देते हुए बताया कि मनुष्य को उस नरसिंह जी के द्वारा बताया गया कि सास किसी बहू की तारीफ अगर कर दे तो बहू भूले नहीं समाती है
नरसिंह भगवान ने एक बूढ़ी माता से कहा कि बोल तुझे क्या चाहिए माता को बहुत कुछ चाहिए था माता भी बड़ी चतुर्थी उन्हें घर जाकर बच्चों बच्चे से पूछा कि हमें क्या मांगना चाहिए तो माता ने भगवान से यह मांगा कि मेरी आंखों से पालने में पौते को झुलावा देखना चाहती हूं भगवान ने सोचा अम्मा बड़ी चतुर है एक ही बार में सभी कुछ मांग लिया और इन्होंने सब देख भी लिया
आज  नानी बाई का मायरा भरा जाएगा   श्रीमती बैरागी ने कथा में आगे बताया कि बच्चों को संस्कार जैसे माता-पिता देते हैं वैसे उनको मिलते हैं बच्चों को हमेशा सत्संग में ले जाकर धर्म के प्रति जागृत करना चाहिए
 इंदिरा नगर मांगलिक   कथावाचक श्रीमती प्रभा बैरागी के मुखारविंद से प्रतिदिन रात्रि को 8:00 से 11:00 तक भव्य नानी बाई का मायरा पर कथा हो रही हे  आज की महा आरती के    जजमान  दानिश अरोरा डॉक्टर वाधवा  बलवंत यादव ठेकेदार समाजसेवी गौरव पोरवाल  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश सहितअशोक मेनारिया थे
*दे दे सांवरिया सेठ दे दे के भजन   किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए सुबह को राधा राधा नाम हो जाए*घणी दूर से दौडे*
 मधुर भजनों पर
 भजनों की ऊपर महिलाओं द्वारा नृतय भी किया जा रहा है संगीत में नानी बाई को मायरो को लेकर क्षेत्र की जनता में अपार हर्ष है दिन प्रतिदिन मायरे में संख्या बढ़ती जा रही है धर्म के प्रति आस्था को लेकर बड़ा उत्साह है कार्यक्रम के सूत्रधार मुकेश पोरवाल ने बताया कि  नानी बाई का मायरा भरा जाएगा जिसमें सभी क्षेत्र की जनता अधिक से अधिक संख्या में आए और धर्म का लाभ लें भक्तगण श्री दुर्गा शंकर कोली प्रहलाद ओझा   ईश्वर सिंह सोलंकी  गुणवन्त नपावलिया दिलीप जैन रामलाल  गिरोरीया  जी एल  सिग्मा  सुमित्रा मुकेश पोरवाल पार्षद श्रीमती गिरिजा सोलंकी पोरवाल महिला मंडल अध्यक्ष सावित्री पोरवाल  श्रीमती सुनीता चौधरी श्रीमती गीता बाहेती श्रीमती मोड सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थे
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश  अहिर  पार्षद सुमित्रा मुकेश पोरवाल गौरव पोरवाल  दिलीप जैन राजेश मुजावदिया प्रेम नारायण गुप्ता इंजीनियर साल श्रीफल भेंट कर श्रीमती प्रभावी का सम्मान किया
======================

प्रदेश का पहला बायोटेक्‍नॉलाजी पार्क आमलीभाट जावद में बनेगा

एमएसएमई मंत्री श्री सखलेचा ने विशेषज्ञो की टीम के साथ प्रस्‍तावित स्‍थल का निरीक्षण किया 

नीमच8 जून 2023, प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा के विशेष प्रयासों से प्रदेश का पहला बायो टेक्‍नॉलाजी पार्क नीमच जिले की जावद विधानसभा क्षेत्र के आमलीभाट में स्‍थापित होने जा रहा है। जावद क्षेत्र के ग्राम आमलीभाट में बायोटेक्‍नॉलाजी पार्क निर्माण स्‍थल का गुरूवार को एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने बायोटेक्‍नॉलाजी विभाग के विशेषज्ञों की टीम एवं महानिरीक्षक (डीजी) एम.पी.सी.एस.टी. के साथ बायोटेक्‍नॉलाजी पार्क निर्माण स्‍थल का अवलोकन किया और बायोटेक्‍नॉलाजी पार्क निर्माण के संबंध में चर्चा की गई। इस मौके पर एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग व अन्‍य अधिकारी भी उपस्थित थे। 

    उल्‍लेखनीय है, कि म.प्र. के पहले बायोटेक्‍नॉलाजी पार्क निर्माण का भूमिपूजन 13 जुलाई को नीमच जिले की जावद तहसील के गांव आमलीभाट में किया जा रहा है। 

    यह बायोटेक्‍नॉलाजी पार्क 100 करोड की लागत से 39.53 हेक्‍टेयर भूमि पर स्‍थापित किया जावेगा। बायोटेक्‍नॉलाजी पार्क के भूमिपूजन के साथ ही 13 जुलाई को राष्‍ट्रीय स्‍तर के तीन दिवसीय विज्ञान सम्‍मेलन का शुभारंभ भी होगा। 

==========================

मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत ग्राम सभाए सम्‍पन्‍न

ग्राम सभाओं में मुख्‍यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया गया

नीमच8 जून 2023, प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में सभी ग्रामों में मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। ग्राम सभाओं में जनप्रतिनिधियों, स्‍थानीय सरपंचों व्‍दारा मुख्‍यमंत्री जी के लाडली बहनाओं के नाम संदेश का वाचन किया गया। 

   नीमच जिले की रामपुरा तहसील के ग्राम बुरावन में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना ने ग्राम सभा का जायजा लिया और लाडली बहनाओं को स्‍वीकृति पत्र वितरित किए। 

दस जून को लाडली बहनाएं उत्‍सव मनाएं:-श्री सखलेचा

प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने जावद क्षेत्र के ग्राम बसेडीभाटी में आयोजित विशेष ग्रामसभा में उपस्थित होकर लाडली बहनाओं से संवाद करते हुए कि 10 जून को बहनाओं के खाते में एक-एक हजार रूपये जमा किए जावेंगे। इस अवसर पर महिलाएं अपने घरों पर दीपक जलाकर उत्‍सव मनाएं। 

    नीमच विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने नीमच जनपद के ग्राम गिरदौडा में मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत आयोजित ग्रामसभा में उपस्थित होकर लाडली बहनाओं से संवाद किया तथा लाडली बहनाओं को स्‍वीकृति पत्र वितरित किए। 

==========================

जिले में 16 जून से मत्‍स्‍याखेट पर प्रतिबंध

नीमच8 जून 2023, राज्‍य में म.प्र.नदीय मत्‍स्‍याद्योग नियम के अंतर्गत 16 जून से 15 अगस्‍त तक की अवधि को बंद ऋतु(मत्‍स्‍य प्रजनन काल) घोषित किया गया है। इस अवधि में जिले में मत्‍स्‍याखेट, मत्‍स्‍य विनिमय एवं मत्‍स्‍य परिवहन करना निषेध है। 

मध्‍यप्रदेश शासन मछली पालन विभाग द्वारा छोटे तालाब या अन्‍य स्‍त्रोत जिनका कोई संबंध किसी नदी से नहीं है और जिन्‍हें निर्दिष्‍ट जल की परिभाषा के अंतर्गत नहीं लाया गया है को छोडकर समस्‍त नदियों व जलाशयों में बंद ऋतु में मत्‍स्‍याखेट पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

     सहायक संचालक मत्‍स्‍योद्योग नीमच ने बताया, कि उपरोक्‍त नियमों के उल्‍लंघन पर म.प्र. मत्‍स्‍य क्षैत्र (संसोधन) अधिनियम 1981 के तहत उल्‍लंघनकर्ता को एक वर्ष तक का कारावास या पांच हजार रूपये तक का जुर्माना या दोनों से दण्डित किये जाने का प्रावधान है। अत: कोई भी व्‍यक्ति इस अवधि में मत्‍स्‍याखेट एवं मत्‍स्‍य परिवहन न करें एवं न ही इन कार्यो में सहयोग दे। अन्‍यथा नियमों के तहत उल्‍लंघनकर्ता के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जावेगी।

==========================

स्वस्थ्य मन, स्वस्थ्य तन अभियान अंतर्गत सेमिनार 10 जून को

नीमच 8 जून 2023, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वस्थ्य मन स्वस्थ्य तन अभियान का ओयाजन किया जा रहा है । इस अभियान के द्वितीय चरण में 10 जून 2023 को सेमिनार का आयोजन प्रातः 10 बजे से रेडक्रास सभागृह में किया जावेगा। सेमीनार महिलाओ एवं बच्चें के मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित होगा। सेमिनार में जिला चिकित्सालय के महिला रोग विशेषज्ञ डा.लाड धाकड द्वारा मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के विषय पर जानकारी दी जावेगी। बाल रोग विशेषज्ञ डा.अंकित माहेश्वरी बच्चो में विकास संबन्धी विकार व उन्हे कैसे कम उम्र में पता लगाया जावे इस विषय पर परामर्श दिया जावेगा। सेमिनार के पश्चात जिला चिकित्सालय के प्रसवोत्तर वार्ड में प्रसूति के पश्चात महिलाओं में होने वाले विकार अवसाद के लिये महिलाओ की जाचॅ कर उन्हे परामर्श भी दिया जावेगा। जिला चिकित्सालय में पदस्थ मानसिक रोग विशेषज्ञ डा.स्वाति वधना ने अपील की है कि गर्भवती महिला में प्रसूति काल के दौरान तथा प्रसूति के पश्चात महिलाओ में अवसाद विकार या चिडचिडापन जैसे कोई लक्षण हो तथा बच्चै में उम्र के साथ यदि विकास में कुछ रूकावट दिखे तो इस सेमिनार मे  उपस्थ्ज्ञित होकर अपनी शंकाओं का समाधान अवश्‍य करे। यह शिविर पूर्णतः निःशुल्क है। 

==========================

जिले में 16 जून से मत्‍स्‍याखेट पर प्रतिबंध रहेगा, अधिसूचना जारी 

नीमच8 जून 2023, म.प्र.राज्‍य में म.प्र.नदीय मत्‍याद्योग नियम 1972 की धारा(3)(2) के तहत 16 जून से 15 अगस्‍त तक की अवधि को बंद ऋतु (मत्‍स्‍य प्रजनन काल) घोषित किया गया है। इस अवधि में जिले में मत्‍याखेट, मत्‍स्‍य विक्रय, मत्‍स्‍य विनिमय एवं मत्‍स्‍य परिवहन करना निषेध है। कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन व्‍दारा जारी आदेशानुसार मध्‍यप्रदेश शासन मछली पालन विभाग के निर्देशानुसार छोटे तालाब अन्‍य स्‍त्रोत जिनका कोई संबंध किसी नदी से नहीं है ओर जिन्‍हे निर्दिष्‍ट जल की परिभाषा के अंतर्गत नहीं लाया गया है को छोडकर समस्‍त नदियों व जलाशयों में बंद ऋतु में मत्‍स्‍याखेट पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। उपरोक्‍त नियमों के उल्‍लंघन पर म.प्र.मत्‍स्‍य क्षेत्र संशोधन अधिनियम 1981 की धारा 5 के तहत उल्‍लंघनकर्ता को एक वर्ष तक का कारावास या 5000/- रूपये अक्षरी पांच हजार रू. तक का जुर्माना या दोनो से दण्डित किये जाने का प्रावधान है। 

==========================

समर केम्प में बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने का प्रयास

नीमच 8 जून 2023, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार नीमच जिले में शिक्षा विभाग के माध्यम से समर केम्प का आयोजन किया जा रहा है। समर केम्प का उद्देश्य ऐसी बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडना जो शाला त्यागी, अप्रवेशी, बेघर, अनाथ या जिनके परिवार पलायन करते रहते है। शिक्षा विभाग की टीम ने कोठी स्कूल व रेलवे स्टेशन की झुग्गी झोपडियों में सुबह शाम जाकर सर्वे किया एवं अप्रवेशी बालिकाओं के पालकों से सतत सम्पर्क कर उन्हे समझा कर बालिकाओं को समर केम्प मे भेजने  के लिए तैयार किया। बालिकाओं को लाने ले जाने हेतु स्वयं के व्यय से ऑटो रिक्शा किराये पर किया जो बालिकाओं को उनकी बस्तीयों से समर केम्प स्थल नेताजी सुभाषचन्द्र बोस बालिका छात्रावास नीमच नगर पर पहुंचाता है। इस प्रकार 18 मई से समर केम्प शुरु किया गया, तब 10 बालिकाएं थी एवं टीम द्वारा किये गये प्रयास से वर्तमान में 100 बालिकाएं पंजीकृत है। इनमें से लगभग 60 बालिकाएं प्रतिदिन उपस्थित रहती है। समर केम्प में बालिकाओं को नाश्ता, खाना देने के साथ ही खेल खेल में शिक्षा, शैक्षणिक गतिविधियां, चित्रकला, सुन्दर लेखन, डांस, मेहन्दी, आत्मरक्षा, कराटे,पार्लर, डेकोरेशन, संस्कार शिक्षा, मोटिवेशन, रंगोली, गुड टच, बेड टच, अनुशासन, रहन-सहन के तरीके, इंडोर गेम आदि सिखाये जा रहे है। यह जानकारी जिला परियोजना समन्‍वयक जिला शिक्षा केंद्र नीमच व्‍दारा दी गई।

==========================

रामपुरा में कलेक्‍टर एवं एसपी की उपस्थिति में आपदा प्रबंधन मॉक ड्रील सम्‍पन्‍न

नीमच 8 जून 2023, नीमच जिले के रामपुरा में गुरुवार को कलेक्टर श्री दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी, एडीएम सुश्री नेहा मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश एवं एसडीएम श्री पवन बारिया की उपस्थिति में रामपुरा में आपदा प्रबंधन एवं बाढ़ से राहत एवं बचाव संबंधी मॉक ड्रील की गई।

    इस मौके पर आपदा प्रबंधन से संबंधित बचाव सामग्री एवं विभिन्न उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई और इन सामग्रियों एवं उपकरणों के आपदा के समय उपयोग करने के संबंध में भी ग्रामीणों एवं उपस्थित जनों को जानकारी दी गई।

==============================
आप पार्टी के साथ मिल कर भाजपा–कांग्रेस की झड़ को एमपी से भी उखाड़ फेंकेगी जनता–विधायक मनजिंदर सिंह
एमपी में सरकार बनाने सम्मेलन में कार्यकर्ता हुए एकमत, ग्वालियर से केजरीवाल करेंगे चुनावी शंखनाद
नीमच। भाजपा और कांग्रेस के नेता आपस में भाई–भाई हैं,यह लोग सिर्फ जनता के सामने जूठी लड़ाई लड़ते हैं। अब इस देश की जनता इन नेताओ के जुट को समझने लगीं हैं, जिसका नतीजा हैं दिल्ली और पंजाब में जनता ने भाजपा और कांग्रेस को झड़ से उखाड़ फेंका हैं। और अब मध्यप्रदेश की जनता भी विकास का साथ देगी, और प्रदेश में आम पार्टी की सरकार बनाएगी। हम लोग एमपी में कोई 20–25 सीटों के लिए नहीं आए हैं, हम लोगों को शिक्षा स्वास्थ और रोजगार देने आए हैं। इसलिए जनता आज़ादी की इस दूसरी लड़ाई में हमारा साथ देगी,और मध्यप्रदेश में भी अब झाड़ू की सरकार बनाएगी। यह बात शहर के सीएसवी अग्रोहा भवन में आम आदमी पार्टी के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पंजाब सरकार के विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा सभा को संबोधित करते हुए बोल रहें थे। उन्होंने कहा की हम जनता को जूठे सपने नहीं दिखाते हैं, एक मौका मांगते हैं। और ग्यारंटी के साथ विकास की कसौटी पर खरे उतरते हैं। विधायक श्री लालपुरा ने कहा की मध्यप्रदेश के नेताओं में खूब चोर हैं, हमे घर–घर जाकर जनता को बताना होगा। और एमपी में भी भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाना होगी। कार्यक्रम में लोकसभा प्रमुख नवीन कुमार अग्रवाल,जिलाध्यक्ष अशोक सागर, मंदसौर जिलाध्यक्ष गंगाराम पाटीदार,महिला विंग जिलाध्यक्ष रिजवाना खान,सचिव डॉ.राजू पाल आदि मंचासिन थे। कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्जवलित कर की गईं। कार्यकर्ता सम्मेलन को लोकसभा प्रमुख नवीन कुमार अग्रवाल ने भी संबोधित किया। श्री अग्रवाल ने कहा की आप पार्टी ग्वालियर से एमपी में अपनी शुरुआत कर रहीं हैं, यह भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने की शुरुआत हैं। ग्वालियर की महारैली में दो लाख से अधिक कार्यकर्ता जुटेंगे। और वे ग्वालियर के भगोड़े को अपनी ताकत दिखा देंगे। श्री अग्रवाल ने कहा की एमपी विकास के नाम पर जीरो हैं, यहां सिर्फ विधायकों और पार्षदों को खरीदने का काम सरकार करती हैं। जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा, लोकसभा प्रमुख नवीन कुमार अग्रवाल अन्य अतिथियों ने पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को विभिन्न पदों की जिम्मेदारी दी। और उन्हें अपने कर्तव्य ईमानदारी से निभाने के लिए शपथ भी दिलवाई गई। कार्यक्रम का संचालन प्रहलाद काबरा व तुलसीराम मेघवाल ने संयुक्त रूप से किया। एव अंत में आभार बालचंद्र वर्मा ने व्यक्त किया। आप पार्टी के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मंदसौर नीमच संसदीय क्षेत्र के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। कार्यकर्ता सम्मेलन के पश्चात विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा ने नेताओं के साथ जवाहर नगर स्थित ग्रीन बेल्ट का अवलोकन किया, और वहा पौधारोपण भी किया।
=======================

सफाई कामगारों के युवाओं को स्‍वरोजगार से जोडने के लिए रोजगार मेले आयोजित किए जाये-श्री करोसिया
श्री करोसिया ने नीमच में अधिकारियों की बैठक में की समीक्षा
नीमच 8 जून 2023, सफाई कामगार परिवार के युवाओं को स्‍वरोजगार से जोडने के लिए उनके कौशल उन्‍नयन के लिए प्रशिक्षण दिलाने तथा स्‍वरोजगार उपलब्‍ध कराने के लिए रोजगार मेला आयोजित किया जाये। यह निर्देश म.प्र.राज्‍य सफाई कामगार आयोग के अध्‍यक्ष श्री प्रताप करोसिया ने नीमच में जिला अधिकारियों और सफाई कामगार, संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक में दिए। बैठक में विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री राजकुमार हलधर, सभी सीएमओ व जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में आयोग के अध्‍यक्ष श्री प्रताप करोसिया ने विभिन्‍न कार्यालयों व नगरीय निकायों में सफाई कामगारों के स्‍वीकृत पद रिक्‍त पदों की जानकारी की विस्‍तार से विभागवार समीक्षा की। उन्‍होने कहा, कि विभिन्‍न निकायों और कार्यालयों व्‍दारा विनियमितीकरण किए गए कर्मचारियों को पात्रतानुसार एक माह में स्‍थाई करने की कार्यवाही की जाये। उन्‍होने निर्देश दिए कि सफाई कामगारों को नियमानुसार अवकाश तथा परिवार को मृत्‍यु के प्रकरणों में उपादान का भुगतान किया जाये। आयोग के अध्‍यक्ष ने सफाई कामगार परिवारों के लिए मांगलिक भवन निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने की आवश्‍यकता भी बताई।
बैठक के पश्‍चात म.प्र.राज्‍य सफाई आयोग के अध्‍यक्ष श्री प्रताप करोसिया ने नीमच के टाउन हाल नीमच में वाल्मिकी समाज के समाज सेवी श्री रोहित नरवले व्‍दारा आयोजित सफाई कामगारों के सम्‍मेलन में मुख्‍य अतिथि के रूप में भाग लिया और सफाई कामगारों का सम्‍मान भी किया।

============================

हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा का सपना सरकार ने पूरा किया है-श्री सखलेचा
मंत्री श्री सखलेचा व विधायक श्री परिहार ने मुख्‍यमंत्री तीर्थदर्शन यात्रा के लिए 32 यात्रियों को शिर्डी के लिए रवाना किया
पहली बार जिले से 32 यात्री हवाई यात्रा करके शिर्डी पहुंचेंगे
नीमच 8 जून 2023, प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने नीमच जिले के 32 यात्रियों को कलेक्‍टोरेट नीमच से शिर्डी की यात्रा के लिए रवाना किया। इस दौरान मंत्री श्री सखलेचा व विधायक श्री परिहार ने यात्रियों को बस में बिठाकर बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह सभी यात्री उज्जैन जाकर विश्राम करेंगें तथा महाकाल लोक का भ्रमण भी करेंगे। उसके पश्चात इंदौर पहुंचेंगे। जहां से यह सभी यात्री प्लेन से शिर्डी पहुंचेंगे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना, न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा,एसडीएम डॉ.ममता खेडे, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री प्रीति संघवी, व अन्‍य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस अवसर पर मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत अब यात्रियों को जोड़े से यात्रा करवाएंगे। उन्होंने सभी यात्रियों से कहा कि सभी लोग अच्छे से यात्रा करें। इसके लिए जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। अगर कोई समस्या हो तो तुरंत कंट्रोल रूम पर भी अवगत करा सकते हैं। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से रेल के साथ-साथ अब हवाई जहाज से भी यात्रा करवाई जा रही है। जिसमें 60 वर्ष से अधिक वर्ष के व्यक्ति यात्रा करते हैं। यात्रा करने में पूरी टीम आपके साथ में रहती है। साथ ही यात्रा के दौरान आपके साथ में जिम्मेदार अधिकारी भी रहते हैं। जिनका पूरा पूरा सहयोग आपको मिलता है। अब यात्रा घंटों के स्थान पर मिनटों में होने लगी है। हवाई जहाज से यात्रा करना एक सपना था, जो कि वर्तमान सरकार ने पूरा किया है।
कार्यक्रम को विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने भी सम्‍बोधित किया। इस मौके पर मंत्री श्री सखलेचा, विधायक श्री परिहार व जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जन सिह चौहान व जनप्रतिनिधियों ने पुष्‍पहार पहनाकर, तीर्थयात्रियों का सम्‍मान किया और उन्‍हें बस से रवाना किया। मंत्री श्री सखलेचा ने सभी तीर्थयात्रियों को पानी की बोटल व बैग भी वितरित किए।

============================

सरवानिया महाराज में 13 से 15 जुलाई तक आयोजित होगा विज्ञान सम्मेलन
बायो टेक्नोलॉजी पार्क का भूमिपूजन भी होगा
नीमच 8 जून 2023, मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल के महानिदेशक डॉ.अनिल कोठारी ने बताया कि 13 से 15 जुलाई 2023 तक सरवानिया महाराज तहसील जावद में विज्ञान सम्मेलन एवं आमलीभाट में बायो टेक्नोलॉजी पार्क का भूमिपूजन होगा। बायोटेक्नालॉजी पार्क की स्थापना भारत सरकार के जैव प्रोद्योगिकी विभाग की योजनान्तर्गत की जा रही है।
महानिदेशक डॉ.अनिल कोठारी गुरूवार को आमलीभाट में बायोटेक्‍नॉलाजी पार्क के निर्माण स्‍थल का निरीक्षण करने के बाद नीमच में पत्रकारगणों से चर्चा कर रहे थे। डॉ. कोठारी ने बताया कि मेपकास्ट के वरिष्ठ वैज्ञानिको के दल डॉ.राजेश शर्मा, डॉ.प्रवीण दिघर्रा, डॉ.दिलीप सोनी, डॉ. मनोज राठौर, डॉ. निपुण सिलावट ने गुरूवार को ग्राम आमलीभाट एवं बरखेडा में म.प्र. बायोटेक्नोलॉजी पार्क हेतु आवंटित 39.00 हे. भूमि का निरीक्षण कर भूमि पूजन हेतु स्थल चयन किया। भ्रमण के दौरान 13 से 15 जुलाई को प्रस्तावित विज्ञान सम्मेलन की तैयारियो हेतु विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा के साथ महानिदेशक एवं वैज्ञानिको तथा क्षेत्रीय अधिकारियो, जनप्रतिनिधियो के साथ बैठक में विचार विमर्श कर स्थल चयन किया गया। निर्णय लिया है कि सरवानिया महाराज के शासकीय उच्चतर विद्यालय के प्रागण एवं नगर परिषद सरवानिया महाराज के सभागृह में विज्ञान सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा ।
इस आयोजन के दौरान मुख्य आकर्षण बायोटेक्नोलॉजी पार्क का भूमि पूजन, वैज्ञानिक कृषक सम्मेलन, इन्डस्‍ट्रीयल मीट, विज्ञान कार्य शालाए विज्ञान प्रदर्शनी, रात्रि आकाश दर्शन, पोर्टेबल डिजिटल तारामंडल, एग्री रोबोट तथा ड्रोन टेक्नोलॉजी का कृषि में उपयोग, स्पेस ऑन व्हिल्स की चलित प्रदर्शनी एवं देश के ख्यातिलब्ध वैज्ञानिको सफल उद्योगपतियो के उदबोदन के साथ-साथ संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन भी किया जावेगा। इस भ्रमण के दौरान सरवानिया नगर परिषद अध्यक्ष श्री रूपेन्द्रसिंह जैन, श्री अर्जुन माली व अन्य गणमान्य नागरिक के साथ ही एसडीएम जावद श्रीमती शिवानी गर्ग, महाप्रबंधक उद्योग श्री अमरसिंह मोरे, तहसीलदार जावद श्री देवेन्द्र कछावा भी उपस्थित थे।

============================

कलेक्‍टर एवं एसपी की उपस्थिति में रामपुरा में आपदा प्रबंधन माकड्रील सम्‍पन्‍न
हर तरह की आपदा से निपटने को तैयार है प्रशासन
नीमच 8 जून 2023 जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को तहसील रामपुरा स्थित गांधीसागर डूब क्षेत्र में आगामी वर्षाकाल एवं वर्ष 2019 में हुई अतिवृष्टि को दृष्टिगत रखते हुए, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशन में मॉकड्रील की गई। मौकड्रील मे राहत एवं बचाव करने हेतु रबर बोट से बचाव दल द्वारा 5 डूब रहे व्‍यक्तियों को बचाया एवं एम्बुलेंस से प्राथमिक उपचार देकर नजदीक घर तक मच्छुआरा समिति एवं स्थानीय लोगो को स्थानीय सामग्री का उपयोग एवं आपदा में सहायता करने संबंधी प्रशिक्षण भी दिया गया तथा आपदा प्रबंधन जिला नीमच की पुस्‍तक का वितरण भी मच्छुआरा समितियों के प्रतिनिधि डूब प्रभावित ग्रामों के सरपंच, पटेल पटवारी, कोटवार सचिव को किया गया। इस मौके पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी, अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना, अतिरक्ति पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरसिंह कनेश, जिला सैनानी (होमगार्ड), श्री युवराजसिंह, प्लाटून कमान्डेट होमगार्ड, श्रीमती पुष्पा पवार, एसडीएम श्री पवन बारिया, तहसीलदार रामपुरा श्री मुकेश निगम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री परमार द्वारा मोकड्रील की कार्यवाही की गई।
माकड्रील में चिकित्सा विभाग, जल संसाधन विभाग एवं मत्स्य विभाग, महाविद्यालय के वालेन्टीयर गॉधीसागर दूब क्षेत्र से प्रभावित ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं मैदानी कर्मचारी, राजस्व विभाग के तहसीलदार रामपुरा, राजस्व निरीक्षक एवं संबंधित मौजा पटवारी, बाढ राहत में मुख्य भुमिका निभाने वाले रामपुरा निवासी मछुआरा समिति के पदाधिकारी एवं अन्‍य समाज के श्री भगवानलाल, मदनलाल, नानुराम चौहान एवं उसके सहयोगी सदस्य मछुआरा दल द्वारा जो अपनी अपनी जिम्मेदारी जो प्रशासन द्वारा पृथक पृथक, सौपी गई जिम्मेदारी अनुसार कार्यवाही की गई। आपदा प्रबंधन पूर्व तैयार के संबंध में किया गया, मौकड्रील सफल रहा, उपस्थित जनमानस द्वारा सराहना की गई।
तदपश्‍चात कलेक्टर श्री जैन द्वारा रेस्कू टीम के साथ गांधीसागर के 1312 फीट तक पहुंचने में प्रभावित क्षेत्रों (सोनड़ी,देवरान, बुरावन) का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री जैन द्वारा ग्राम बुरावन में ग्राम पटेल, व उपस्थित सभी ग्रामवासीयों से समक्ष में चर्चा की गई और लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्रों का भी वितरण किया गया।

============================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}