समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 9 जून 2023
डी.एस. चन्द्रावत
मंदसौर। पुलिस पेंशनर संघ मध्य प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष एमपी सिंह परिहार ने मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल एवं मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर से मांग की है कि मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49/6 जिसके प्रचलन में होने की आड़ लेकर दोनों प्रदेशों की सरकारें पिछले लंबे समय से मध्य प्रदेश के पेंशनर्स के साथ भेदभाव व शोषण करते चले आ रहे हैं। केंद्रीय सरकार द्वारा अपने पेंशनर्स को 42 प्रतिशत महंगाई भत्ते की घोषणा कि जाकर भुगतान किया जा रहा है। वहीं मध्यप्रदेश में पेंशनर्स को केवल 33 प्रतिशत महंगाई भत्ते की दर से भुगतान हो रहा है। पूर्व में जब भी मध्यप्रदेश में पेंशनर्स की महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी हुई जिसके एरियर के रूप में 32 माह का एरियर हुआ 27 माह का एरिया का भुगतान सरकार के द्वारा अभी तक नहीं किया गया है। जससे पेंशनर्स को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है पूर्व में लगातार पेंशनर्स द्वारा दोनों सरकारों से निवेदन आग्रह प्रार्थना की गई और तमाम धरना आंदोलन ज्ञापन दिए जा चुके हैं, लेकिन सरकार के द्वारा पेंशनर्स की मांगों की लगातार अनदेखी की जा रही है और पेंशनर्स का शोषण किया जा रहा है। अभी मध्य प्रदेश सरकार ने अपने नियमित कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत देने की घोषणा की है परंतु मध्यप्रदेश में पेंशनर्स की वही पुरानी दर 33 प्रतिशत पर ही अटका रखा है पूर्व में जब कर्मचारियों का 38 परसेंट महंगाई भत्ता दिया गया था, उस समय भी पेंशनर को 5 परसेंट महंगाई भत्ता नहीं दिया गया है और अब कुल मिलाकर पेंशनर्स को 9 प्रतिशत महंगाई भत्ते की दरकार है जिस के संबंध में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा धारा 49/6 की आड़ लेकर किसी भी प्रकार से पेंशनर्स के हित में विचार नहीं किया जा रहा है।
श्री परिहार से पुलिस पेंशनर संघ प्रांतीय अध्यक्ष व मध्य प्रदेश के अन्य पेंशनर संगठनों की ओर से मध्य प्रदेश सरकार से मांग की है कि आगामी 2023 में विधानसभा चुनाव और 2024 में लोकसभा के चुनाव संपन्न होने जा रहे हैं ऐसी स्थिति में मध्य प्रदेश के 4 लाख 75हजार पेंशनर्स को सरकार के विरुद्ध जाना पड सकता है।
श्री परिहार ने बताया कि 4 लाख 75हजार पेंशनर्स प्रत्येक पेंशनर्स 10 10 वोटों को प्रभावित करेंगे तो कम से कम पचास लाख वोट प्रभावित होंगे जिससे विधानसभा में 20 विधायकों की जय पराजय प्रभावित होगी। जो निश्चित रूप से सरकार को बनाने वह बिगाड़ने में सहयोगी होंगे। मेरा सरकार से यही निवेदन है कि मध्यप्रदेश के पेंशनर्स की लंबित मांगों को आगामी मानसून बजट सत्र में मान्य करके कैबिनेट से मंजूर करा कर तत्काल समस्या का समाधान कराने की कृपा करें और साथ ही कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की व पेंशनर्स को इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड योजना में लाने की उपरोक्त मांगे मानसून सत्र में पारित कराने की कृपा करें अन्यथा आगामी विधानसभा लोकसभा चुनाव में नुकसान उठाना पड़ सकता है। यदि सरकार के द्वारा उपरोक्त मांगे नहीं मानी गई तो मध्य प्रदेश के पेंशनर्स के द्वारा आगामी दिनों में तीव्र धरना आंदोलन आदि किए जाएंगे।
एमपीसिंह परिहार
रिटायर्ड पुलिस अधिकारी
10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले विनियमित कर्मचारियों को नियमित करें : अध्यक्ष श्री करोसिया
मध्य प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने विशेष बैठक कर दिए निर्देश
मंदसौर 8 जून 23/ मध्य प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया ने सुशासन भवन स्थित सभा ग्रह में सभी नगरीय निकाय एवं अन्य विभागों के साथ एक संयुक्त बैठक कर दिशा निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि ऐसे सफाई कर्मचारी जिनकी 10 वर्ष की सेवा पूर्ण हो चुकी है तथा वे विनियमित कर्मचारी हैं। उनको 1 माह के भीतर नियमित करें। सभी सफाई कर्मचारियों का 1 से 7 तारीख तक वेतन का भुगतान करें। 1 तारीख तक सभी कर्मचारियों की पत्र जमा हो जाए। इसके लिए नीचे के तंत्र को ठीक करें। अनुकंपा नियुक्ति के अंतर्गत जितने भी केश लंबित है। उन केश में 15 दिवस के भीतर नियुक्ति प्रदान करें। बैठक के दौरान नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमादेवी बंसीलाल गुर्जर, हुड़को के संचालक श्री बंसीलाल गुर्जर, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, जिला अधिकारी, नगरीय निकाय के अधिकारी, कर्मचारी, कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधि मौजूद थे।
स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि सफाई कर्मचारियों को रखने के लिए ठेकेदारी प्रथा बंद करें। मध्यप्रदेश में ठेकेदारी प्रथा को निरस्त कर दिया गया है। इसके लिए सफाई कर्मचारियों को संविदा के आधार पर नियुक्त करें। जितने भी सफाई कर्मचारी है, उनको नियमित कैसे किया जा सकता है। इसके लिए सारे नियम देखें। दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को मृत्यु होने पर 2 लाख 25 हजार एवं विनियमित कर्मचारी को 1 लाख की राशि प्रदान की जाती है। दैनिक एवं विनियमित दोनों कर्मचारियों को ग्रेजुटी प्रदान करें। सभी कर्मचारियों का ईपीएफ एवं ईएसआई का कटोत्रा करें। यह कार्य 1 माह में पूर्ण करें। इसके साथ ही सभी कर्मचारियों को पीएफ की डायरी भी प्रदान करें। सफाई कर्मचारियों को मौखिक बोलकर निलंबित न करे। कर्मचारी पर सीधी कार्यवाही न करें। सभी अधिकारी बैठक के दौरान जो निर्देश प्रदान किए गए हैं। उसकी कार्यवाही की 10 दिवस के भीतर रिपोर्ट आयोग को प्रस्तुत करेंगे और जो निर्देश दिए गए उनका सख्ती से पालन करेंगे।
============================
10 जून को पात्र महिलाओं के खाते में डाले जाएंगे 1 हजार रूपये – कलेक्टर
कलेक्टर ने खिलचीपुरा एवं रेवास देवड़ा में ग्राम सभा में महिलाओं से की चर्चा
मंदसौर 8 जून 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने ग्राम खिलचीपुरा एवं रेवास देवड़ा गांव का भ्रमण कर ग्राम सभा में महिलाओं से चर्चा की l चर्चा के दौरान कलेक्टर ने महिलाओं से कहा कि 10 जून को प्रत्येक पात्र महिलाओं के खाते में 1 हजार रूपये डाले जाएंगे l ग्राम सभा में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया l इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम एवं सीईओ जनपद पंचायत उपस्थित थे ।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का संदेश – आपके हाथों में ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ का यह स्वीकृति पत्र सौंपते हुए, मेरा मन अति प्रसन्न है। इस योजना के माध्यम से अब हर महीने आपके खाते में 1 हजार डाले जा रहे हैं। यह योजना मैंने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ही बनाई है। बहनें सशक्त होंगी, तो परिवार, समाज, प्रदेश और देश भी सशक्त होगा। हम आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं और इस अमृत काल में “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” आरंभ हुई है। बहनो, यह कोई योजना नहीं, बल्कि एक सामाजिक क्रांति का शंखनाद है।
‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ प्रारम्भ करने का उद्देश्य बहनों को स्वावलम्बी एवं आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाना है। इसके लिए स्वरोज़गार / आजीविका के संसाधनों को विकसित किया जा रहा है। आपके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत् सुधार बनाये और परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में आपकी प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना भी हमारा लक्ष्य है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना मेरे दिल से निकली हुई योजना है। मैंने सही मायने में आपकी अनमोल राखी का उपहार आप सबको दिया है। मैं यह भी कहना चाहूँगा कि आपने मुझे जो स्नेह दिया और भरोसा किया है, उसे मैं कभी टूटने नहीं दूंगा। बहनों के जीवन को सरल, सुखद और आनंददायी बनाना ही मेरे जीवन का ध्येय है।
============================
कलेक्टर ने दो अधिकारियों का सीएम हेल्प लाईन शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर आयुक्त को कार्यवाही करने का भेजा प्रस्ताव
मंदसौर 8 जून 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा के दौरान नगर पालिका मंदसौर एवं नगर परिषद गरोठ एवं भानपुरा के अधिकारी द्वारा शिकायतों के निराकरण में कोई रूचि नहीं ली जा रही है। शिकायतों के निराकरण हेतु कलेक्टर द्वारा नगर पालिका अधिकारी श्री सुधीर कुमार सिंह एवं श्री मोहम्मद अशफाक खान द्वारा शिकातयों के निराकरण की स्थिती दयनीय है। दोनों अधिकारियों द्वारा शासन की सर्वाधिक मत्हवाकांशी योजना सीएम हेल्प लाईन के कार्यों में बिलकुल भी रूचि नहीं ली जा रही है।
शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में नहीं करने, शासन के निर्देशों तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना, कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही तथा उदासीनता बरतने के कारण श्री सुधीर कुमार सिंह नगर पालिका अधिकारी मंदसौर एवं श्री मोहम्मद अशफाक खान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद गरोठ के विरूद्ध म.प्र. सिविल सेवा अधिनियम (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) में वर्णित प्रावधानों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाने हेतु प्रस्ताव आयुक्त उज्जैन को भेजा गया है।
============================
पशुपालन मंत्री श्री पटेल आज सुवासरा स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल
मंदसौर 8 जून 23/ अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा द्वारा बताया गया कि पशुपालन, डेयरी, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल 9 जून को प्रात: 8 बजे मंदसौर से प्रस्थान कर सुवासरा जाएगें। तय कार्यक्रम अनुसार प्रात: 9 बजे सुवासरा में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रात: 11 बजे सुवासरा से मंदसौर सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान। उसके पश्चात दोपहर 1 बजे मंदसौर से बड़वानी के लिए प्रस्थान करेंगे ।
============================
सावित्रीबाई फुले स्वसहायता समूह योजना अंतर्गत करें आवेदन
मंदसौर 8 जून 23/ जिला अंत्यावसायी विकास समिति मंदसौर द्वारा सावित्रीबाई फूले स्वसहायता समूह योजना में अनुसूचित जाति वर्ग की महिला सदस्य का 5 या 10 महिला का समूह बनाकर बैंको के माध्यम से ऋण स्वीकृत किया जायेगा। जिसमें ऋण राशि प्रति महिला सदस्य अधिकतम रूपये 200000/- जिसमें प्रति महिला सदस्य 10000/- रूपये शासन द्वारा अनुदान राशि देय होगा, जिले की बी.पी.एल/राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन पात्रता पर्ची धारी अनुसूचित जाति की महिलाओं से आवेदन पत्र आंमत्रित किये गए है।
इच्छुक आवेदक कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर आवेदन कर सकते है। विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. मन्दसौर तथा दुरभाष क्र. 07422-241558 पर भी सम्पर्क कर सकते है, योजना का लाभ अधिकार स्वरुप नही लिया जा सकेगा।
============================
जिला सड़क सुरक्षा उपसमिति की बैठक 12 जून को
मंदसौर 8 जून 23/ सदस्य सचिव जिला सड़क सुरक्षा समिति मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिला सड़क सुरक्षा उपसमिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक 12 जून को सायं 5 बजे उप अधीक्षक के कक्ष में आयोजित की जाएगी।
============================
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि अंतरण के कार्यक्रम जन-उत्सव बनें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राज्य और जिला स्तरीय कार्यक्रमों की तैयारियों की जानकारी ली
मंदसौर 8 जून 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 10 जून को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों के खातों में एक-एक हजार रूपए अंतरण के कार्यक्रम जन उत्सव बन जाए, अधिक से अधिक लाड़ली बहनें इस कार्यक्रम में हिस्सा लें। इसके लिए जिलों में आवश्यक तैयारियाँ कर ली जाएँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन में राज्य मंत्रि-परिषद के सदस्यों और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में जिला जन-प्रतिनिधियों और जिला कलेक्टर से वर्चुअल चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 10 जून का दिन मध्यप्रदेश के लिए ऐतिहासिक रहेगा। जबलपुर सहित विभिन्न स्थानों में लाड़ली बहनों की उपस्थिति में अद्भुत कार्यक्रम होना चाहिए। लाड़ली बहना थीम पर प्रेरक गीत बजेंगे और घरों में दीप भी जलाए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर समुचित बैठक व्यवस्था और पेयजल प्रबंध सुनिश्ति करें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने योजना में एक से 7 जून तक हितग्राही बहनों को स्वीकृति-पत्रों के वितरण की जानकारी भी प्राप्त की। इस कार्य में श्रेष्ठ कार्य के लिए आगर-मालवा, हरदा और निवाड़ी जिले के प्रशासनिक अमले और जन-प्रतिनिधियों को बधाई भी दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ मंत्रि-परिषद के सदस्यों ने भी श्रेष्ठ कार्य के लिए बधाई दी। बताया गया कि योजना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 10 जून को जबलपुर के ग्रेरीसन ग्राउंड में शाम 6 बजे से होगा। अन्य स्थानों पर भी इसी समय कार्यक्रम होंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का ग्राम और वार्डों में प्रसारण किया जाएगा। ग्राम और वार्डों में शाम 5 बजे से लाड़ली बहना योजना पर केंद्रित रंगोली, नुक्कड़ नाटक, लोक गीत एवं लोक-नृत्य के कार्यक्रम और दीपोत्सव होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान जबलपुर में और अन्य स्थानों पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और अध्यक्ष, बहनों के खातों में राशि का अंतरण करेंगे। बताया गया कि एक से 7 जून की अवधि में स्वीकृति-पत्रों का वितरण किया गया है। गुरूवार, 8 जून को प्रदेश में लाड़ली बहना ग्राम सभाएँ होंगी। इसके लिए आवश्यक तैयारियाँ कर ली गई हैं। जिला स्तर पर योजना को लोकप्रिय बनाने के लिए किए गए प्रयासों और नवाचारों का भी उल्लेख हुआ।
============================
21 जून-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जबलपुर में होगा राष्ट्रीय स्तर का आयोजन
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ली तैयारियों की जानकारी
मंदसौर 8 जून 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रीय स्तर का मुख्य आयोजन 21 जून को जबलपुर में होगा। वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग की थीम पर होने वाला राष्ट्रीय स्तर का यह कार्यक्रम पूर्ण गरिमा के साथ हो और अधिकाधिक लोगों को कार्यक्रम से जोड़ा जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम के लिए जारी तैयारियों की निवास कार्यालय समत्व से जानकारी प्राप्त की। आयुष राज्य मंत्री श्री रामकिशोर नानो कांवरे, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरूण शमी, प्रमुख सचिव आयुष श्रीमती सोनाली वायंगणकर और अधिकारी उपस्थित थे। बताया गया कि राष्ट्रीय स्तर का मुख्य कार्यक्रम जबलपुर के गैरिसन ग्राउण्ड में प्रात: 6 बजे से आरंभ होगा। कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़, मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल की सहभागिता प्रस्तावित है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान, केन्द्रीय आयुष मंत्री श्री सर्वानंद सोनोवाल भी शामिल होंगे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश के सभी पर्यटन एवं ऐतिहासिक स्थल, नगरीय निकाय और ग्राम पंचायतों में भी योग कार्यक्रम होंगे। बैठक में कार्यक्रम के लिए जारी तैयारियों की जानकारी भी दी गई।
============================
पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध : कृषि मंत्री श्री पटेल
डिफाल्टर किसानों का ब्याज माफ, सोसायटी से मिलेगी खाद
मंदसौर 8 जून 23/ किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा है कि प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। किसानों को खाद के लिये परेशान नहीं होने दिया जायेगा। पर्याप्त मात्रा में यूरिया मिलेगा। डिफाल्टर किसानों का ब्याज सरकार ने माफ कर दिया है। अब उन्हें भी सोसायटी से खाद मिल सकेगी।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राहत प्रदान करते हुए साढ़े 11 लाख डिफाल्टर किसानों का 2129 करोड़ रूपये का ऋण ब्याज माफ कर दिया है। अब किसानों को सोसायटियों से ऋण पर खाद मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि किसानों को 267 रूपये में यूरिया और 1350 रूपये में डीएपी खाद मिलेगी।
============================
औसतन 1200 कॉल प्रतिदिन अटेंड कर रही हैं पशु एंबुलेंस
अब तक तय की 2 लाख कि.मी. से अधिक की दूरी
मंदसौर 8 जून 23/ पशुपालन मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 12 मई को सभी विकासखडों को रवाना की गई पशु एंबुलेंस से पशुपालकों को चिकित्सा में काफी मदद मिलने लगी है। चलित पशु चिकित्सा इकाइयों (पशु एंबुलेंस) द्वारा औसतन 1200 कॉल प्रतिदिन अटेंड किये जा रहे हैं। पशु एंबुलेंस अब तक 2 लाख 12 हजार 509 कि.मी. की दूरी तय कर चुकी हैं, जो औसतन प्रति वाहन 523 किलोमीटर है। उल्लेखनीय है कि केन्द्र शासन की पशु चिकित्सालय एवं ओषधालय स्थापना एवं सुद्दढ़ीकरण- चलित पशुचिकित्सा योजना में 12 मई को 406 पशु एंबुलेंस का लोकार्पण किया गया था। योजना का संचालन जिला पशु कल्याण समिति के माध्यम से किया जा रहा है। चलित पशु चिकित्सा इकाई से उपचार कराने पर पशु पालक को 150 रूपये का शुल्क जमा करना होता है। केन्द्र शासन द्वारा इकाई संचालन के लिए राशि उपलब्ध करवाई जा रही है।
वाहनों में स्टाफ की व्यवस्था एक निरंतर प्रक्रिया है। यदि कोई स्टाफ किसी कारण से कार्य छोड़ देता है तो उसकी तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था का प्रावधान भी रखा गया है। इस संबंध में शासकीय अमले को निर्देश दिये गये हैं, जिससे पशुपालकों को पशु एंबुलेंस से घर पहुँच सेवाएँ मिलती रहें।
============================
नपा सफाई कर्मचारियों की मांगों के निराकरण हेतु दिया ज्ञापन
अ.भा. भारतीय वाल्मीकि महासभा द्वारा दिये गये ज्ञापन में कहा कि मंदसौर नगरपालिका में जो दैनिक वेतनभोगी वर्षों से कार्यरत हैं उनको स्थाई एवं विनियमितीकरण को हटाकर नियमितीकरण किया जाये। नगरपालिका में सफाई कर्मचारियों के रिटायर्ड हो जाने पर एवं दैनिक वेतन कर्मचारी की मृत्यु हो जाने पर उनके परिवार में से किसी एक व्यक्ति की नियुक्ति के आदेश जारी करवाये जाएं, जिससे उनके बच्चों का पालन पोषण अच्छे से हो सके । मंदसौर नगरपालिका में सफाई कर्मचारियों की भर्ती वर्ष 2008 में हुई थी उसके बाद अभी तक नये कर्मचारियों की भर्ती नहीं हुई हैं, नगर का विस्तार होने के कारण कार्य का भार वर्तमान सफाई कर्मचारियों पर अधिक पड़ रहा हैं, इसलिए 100 पुरुष एवं 100 महिलायों की नयी नियुक्ति करवाये जाने की कृपा करावें। मध्यप्रदेश शासन के आदेश अनुसार जिन सफाई कर्मचारियों को अपने कार्य पर 10 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, उनके वेतन में 1500 रूपये एवं 20 वर्ष पूर्ण होने पर 2500 रूपये की राशी प्रतिमाह बढ़ाकर दिलवाने कि कृपा करें । नगरपालिका क्षेत्र में प्रमुख बस्तियों में महर्षि वाल्मीकि भवन बनवा कर उन्हें संचालन के लिए मोहल्ला समितियों को सौंपा जाए। सभी वर्ग के कार्यरत सफाई कर्मचारियों के नियमित स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था के आदेश दिए जाएं और जिनको सफाई करने के कारण कोई रोग हुआ है उनका निःशुल्क उपचार करवाये जाने के स्पष्ट आदेश जारी करवाये जाएं। महिला सफाई कर्मचारियों को विशेष प्रसूति अवकाश दिलवाया जाए तथा उनकी तैनाती हल्के सामान्य कार्य पर की जाए। वाल्मीकि समाज के जिन परिवारों के पास स्वयं के घर नहीं हैं उन्हें किसी शासकीय योजना में मकान दिलवा कर स्वामित्व प्रदान करवाया जाए अथवा नगरपालिका द्वारा निःशुल्क भूखण्ड आवंटित करवाये जाएं ।
आयोग अध्यक्ष श्री करोसिया के स्वागत एवं ज्ञापन अवसर पर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीवन गोसर, संरक्षक बाबूलाल केसरिया, इंदरमल परमार, अध्यक्ष विकास परमार, सचिव थानसिह घावरी, कोषाध्यक्ष विजय पण्डित, सहसचिव सुनील रील, जितेन्द्र खोखर, संगठन मंत्री विनोद दलौर, महामंत्री मंगल चण्डालिया, सतीश चनाल, प्रचार मंत्री कमल सरताज, मंत्री शालु मकवाना, राकेश भण्डवाल, मीडिया प्रभारी राज रील, कुलदीप घांवरी, शांतिलाल सरताज, महेश डागर, मुकेश चौहान, कमल सरताज, दिलीप चनाल, राकेश भंडवाल, राजेश परमार, सुनील रील, सनी गौसर, जितेंद्र रील, शांतिलाल सरताज, महेश डागर, घनश्याम घारू, गौरव कल्याणे सहित बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाजजन उपस्थित थे।
इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ग्रामीण अध्यक्ष लाला अजमेरी ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना महिलाओं के स्वावलंबी बनाने की योजना है अब महिलाओं को हर महीने बैंक खाते में एक हजार की राशि मिलेगी। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बेटी के जन्म से लेकर उसकी पढ़ाई तथा उसको अपने पैरो पर खड़ा करने तथा विवाह तक की योजनाएं बनाई है। शिवराज सरकार की योजनाओं से बेटियां अब बोझ नहीं रही है।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष इक़बाल बेली, जिला महामंत्री अजीजुल्लाह खान, महामंत्री महमूद नागौरी, जिला मीडिया प्रभारी आशिक़ मलका, अल्पसंख्यक मोर्चा ग्रामीण अध्यक्ष लाला अजमेरी, महामंत्री अनवर मलका, महामंत्री ईशाक अजमेरी बादाखेड़ी, मंत्री मुबारिक मड़िया, बूथ महामंत्री परवेज सुन्नी, बूथ महामंत्री मंजूर मुल्ला, शब्बीर शाह सहित आदि जन उपस्थित रहें।
लाला अजमेरी
मन्दसौर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भालोट प्रखंड के ग्राम अमलावद में आतंकी साहिल का पुतला दहन किया।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला सत्संग प्रमुख कन्हैया भाई धनगर द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को अपनी पीड़ा बताते हुए दिल्ली में हमारी बहन साक्षी के साथ आतंकी साहिल द्वारा योजनाबद्ध तरीके से लव जिहाद की घटना घटित हुई इस पर भव्य आक्रोश व्यक्त करते हुए आतंकी साहिल का पुतला दहन किया गया। साथ ही फांसी मांग करते हुए ग्राम अमलावद के मुख्य चौराहे पर पुतला दहन कर के नारेबाजी करते हुए सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा गया कि हिंदू समाज द्वारा लव जिहादी रूपी आतंकवादी फन को पैरों तले कुचल दिया जाएगा या तो फिर लव जिहादी समझ जाए नहीं तो हिंदू समाज समझाना जानता है।
आक्रोश व्याप्त कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी व कार्यकर्ता जिला सत्संग प्रमुख कन्हैयालाल धनगर, प्रखंड अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा, खंड संयोजक दशरथ कुमावत, खंड सह संयोजक राधेश्याम साहू, खंड साप्ताहिक मिलन प्रमुख नगर मीडिया प्रभारी गोपाल साहू, अमलावद नगर अध्यक्ष नारायण धनगर, अमलावद नगर सह मंत्री पुष्कर धनगर, नगर बलोपासना प्रमुख गोपाल कुमावत, सुखदेव कुमावत, दिनेश पुरी, आयुष सोनी, दीपक मीणा, सत्तू परमार, कोमल कुमावत, गोपाल कुमावत, सुनील सेन, निर्मल सेन, विजय कुमार, नाथूलाल कुमावत आदि उपस्थित थे।
कन्हैयालाल धनगर
मन्दसौर। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के मंदसौर जिलाध्यक्ष श्री दिलीप देवड़ा ने श्री दुर्गेश चन्देल को मंदसौर शहर कांग्रेस सेवादल प्रभारी के पद पर नियुक्त किया है।
जिलाध्यक्ष श्री देवड़ा ने यह नियुक्ति अ.भा. कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालजी देसाई, प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ, प्रदेश कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष श्री योगेश यादव, जिला प्रभारी श्रीमती अर्चना जायसवाल, सेवादल जिला प्रभारी श्री ओम राव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री विपिन जैन की सहमति से की गई।
श्री दुर्गेश चन्देल पर मंदसौर कांग्रेस सेवादल के जिला महासचिव पद का दायित्व भी है। संगठन में उनकी सक्रियता को देखते हुए उन्हें शहर कांग्रेस सेवादल के प्रभारी पद पर भी नियुक्त किया है। श्री चन्देल की नियुक्ति पर इष्ट मित्रों ने बधाई दी है।
दुर्गेश चन्देल
पूर्व मंत्री सोजतिया ने मंदिर निर्माण के लिए भेट की राशि
मंदसौर। मंदसौर जिले की सीमा के अंतिम छोर पर बसे विकसित कृषि प्रधान ग्राम कोटडा बुजुर्ग में इन दिनों विगत एक सप्ताह से पंडित भीमाशंकर शास्त्री धारिया खेड़ी वाले के मुखाविंद से भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसका समापन गुरुवार को हुआ। समापन कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सुभाष कुमार सोजतिया ने भागवत कथा श्रवण के बाद ग्राम में स्थित प्रसिद्ध देव दुर्लभ कल्प वृक्ष के जोड़े के दर्शन किए तत्पश्चात भगवान शिव की पूजा अर्चना की। आपको बता दे कि कल्पवृक्ष कोटडा बुजुर्ग में स्थित है। जो लोगों की आस्था का केंद्र है।
इसके मान्यता है कि जो भी कल्पवृक्ष के नीचे भगवान शिव के प्राकृतिक परिवार के दर्शन करता है और मानता करता है उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री सोजतिया ने हनुमान मंदिर निर्माण के लिए 51 हजार रुपए की राशि प्रदान की। इस अवसर पर
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुभाष सोजतिया के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्राम के नागरिक उपस्थित रहे इनमें प्रमुख रूप से पूर्व सरपंच बाबूलाल पाटीदार, तुलसीराम प्रजापति, प्रकाश पाटीदार, रमेश पाटीदार, शेखर पाटीदार ,वीरेंद्र कुमार पाटीदार, मांगीलाल पाटीदार,(सरपंच प्रतिनिधि बोलियां), महेश पाटीदार, हीरेंद्र (नानू )मिश्रा ,विजय पाटीदार (जनपद अध्यक्ष, भानपुरा), भवानीशंकर धाकड़ (ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गरोठ), सुभाष बागड़ी (पार्षद) आदि मौजूद रहे।
मंदसौर। जिला स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन मंदसौर के अध्यक्ष सुरेश भाटी ने बताया कि जिला स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन मंदसौर के 5 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय ताइक्वांडो सीनियर वर्ग चौंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। दिनांक 8 से 11 जून को उत्तराखंड के देहरादून में चार दिवसीय राष्ट्रीय ताइक्वांडो सीनियर वर्ग चौंपियनशिप होने जा रही है जिसमें मंदसौर जिले के 5 खिलाड़ी मध्यप्रदेश का प्रतिनिधि करेंगे। मध्यप्रदेश टीम कोच इंटरनेशनल रेफरी गौतम जी लश्करी मैनेजर गगन कुरील एवं खिलाड़ी आदित्य पिता आनंद चनाल, सोनू पिता ओमप्रकाश मेघवाल, यश पिता सुनील हीवे, शीतल पिता जुगल सिंह राठौर , तुलसी पिता केशवदास बैरागी, सभी खिलाड़ियों के चयन होने पर मंदसौर एडिशनल एसपी गौतम जी सोलंकी खेल और युवा कल्याण विभाग के जिला खेल अधिकारी विजेंद्र जी देवड़ा सर व्यवस्था प्रभारी विजय जी कोठारी, सुनील जी हीवे ग्वाला , अशोक जी गहलोत असलम खान, दिनेश जी चंदवानी , दुर्गेश जी बेलानी, एडवोकेट दीनदयाल भावसार, जगदीश जी सोलंकी, हितेश जी सालवी,धर्मेंद्र सिंह रानेरा, निशांत जोशी , शाहिद जी मंसूरी, कमलेश जी डोसी, शाहिद जी हुसैन, यशवंत सिंह राठौर, श्रीमती धर्मेंद्र कुमारी बघेरवाल ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है।
सुरेश भाटी
पंचकल्याणक महोत्सव हेतु हुआ पात्रों का चयन
मन्दसौर। दिगंबर जैन संत श्री आदित्यसागरजी महाराज, श्री अप्रतिमसागरजी व श्री सहजसागरजी महाराज के सानिध्य में आयोजित होने वाले जैन धर्म के सबसे बड़े अनुष्ठान पंचकल्याणक महोत्सव के पात्रों का चयन मुनि संघ की उपस्थिति में धर्मसभा में हुआ।
इस दौरान अपने प्रवचन में मुनि श्री आदित्यसागरजी ने कहा जो तीर्थंकर भगवान की प्रतिमा की स्थापना करता है वह तीर्थंकर प्रकृति का बंध कर लेता है। जब तक पुरुषार्थ और भवितव्यता दोनों नहीं होगी तब तक जीव को वस्तु की प्राप्ति नहीं हो सकती। उन्होंने कहा जब बच्चा जन्म लेता है तो मां के आंचल में दूध बच्चे के भाग्य से आता है अन्यथा दूध सूख जाता है। व्यक्ति का भाग्य और पुरुषार्थ ही उसके जीवन में आनंद और आगे सद्गति प्रदान करते हैं।
प्रवचन सभा के प्रारंभ में आचार्य श्री विरागसागरजी व विशुद्धसागर जी महाराज के चित्र का अनावरण व दीप प्रज्वलन श्रावक श्रेष्ठी सर्वश्री शांतिलाल बड़जात्या, आदिश जैन, सुरेश जैन, अरविंद मेहता, नंदकिशोर अग्रवाल, राजमल गर्ग ने किया। मंगल नृत्य श्रीमती प्रज्ञा दोषी, शेफाली शाह ने प्रस्तुत किया। मुनिश्री के पाद प्रक्षालन श्री सुरेंद्र कुमार सौरभ अर्पित दोषी परिवार ने किए। हुमड़ समाज महिला मंडल द्वारा तीनों मुनिराजों को शास्त्र भेंट किए गए। मुनि संघ को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लेने वालों में सकल जैन समाज के महामंत्री गोपी अग्रवाल, निर्मल सांवरिया, कोमलप्रकाश जैन, अशोक जैन चयन, उमेश जैन, सुरेश पाटनी, अभय अजमेरा, महावीर रोकडिया, विनोद सिंहल, संजय गंगवाल, सुनील जैन बोलिया, भरत कोठारी, सुरेश मिंडा, कमल विनायका आदि शामिल थे।
इस अवसर पर प्रतिष्ठाचार्य ब्रह्मचारी पीयूष प्रसून के निर्देशन में पंचकल्याणक की धार्मिक क्रियाओं के पात्रों का चयन हुआ, जिनके पुण्यार्जक रहे- सौधर्म इंद्र डॉ वीरेंद्र मधु गांधी, धनपति कुबेर इंद्र श्री सुरेश कुमार, हैप्पी नूपुर पाटनी गोटावाला, महायज्ञ नायक सौरभ सुरेंद्र कुमार दोषी, यज्ञ नायक अभय कुमार रेखा जैन प्रतापगढ़ वाले, ईशान इंद्र श्री ललितबाला दोषी, सनत इंद्र अजय नीलू गांधी, महेंद्र इंद्र अजीत कुमार सीमा बंडी, भरत चक्रवर्ती शैलेंद्र कुमार धनसुखलाल मिंडा, बाहुबली राकेश डॉली जैन, राजा श्रेयांश शांतिलाल जयकुमार सीमा बड़जात्या, राजा सोम सुनील कुमार जोशी उज्जैन, ध्वजारोहण कर्ता श्री अशोक कुमार संतोष देवी अभय अजमेरा परिवार रहे।
डॉ. चंदा भरत कोठारी ने बताया सभी पुण्यार्जक पात्रों का समिति द्वारा सम्मान किया गया। अभी कुछ और पात्रों का चयन होना शेष है जो आज होंगे। दिनांक 13 जून से प्रारंभ होने वाले महोत्सव के अंतर्गत सभी पात्र विभिन्न धार्मिक क्रियाओं में भाग लेंगे। कार्यक्रम में संगीतकार अमित कुमार जैन जावरा ने सहभागिता की।
डॉ. कोठारी ने बताया आज मुनि श्री के प्रवचन अभिनंदन नगर स्थित जिनालय परिसर में ही 8.30 बजे से होंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ चंदा भरत कोठारी ने किया, आभार सचिव अजीत बंडी ने माना।
गौ सेवा एवं सामायिक का होगा आयोजन
मन्दसौर। परम पूज्य खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभ सूरीश्वर जी महाराज सा. का 50 वा संयम स्वर्णाेत्सव दिवस श्री आदिनाथ जैन मंदिर ट्रस्ट और खरतरगच्छ श्री संघ द्वारा 10 जून, शनिवार को जीव दया गोवंश आहार व सामायिक के साथ मनाया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र डोसी व मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अभय चौरड़िया ने बताया कि महाराज सा. के 50 वें संयम स्वर्णाेत्सव दिवस पर 10 जून, शनिवार को प्रातः 8.30 बजे श्री गोपाल कृष्ण गौशाला पर गोवंश को आहार कराया जाएगा तत्पश्चात श्री संघ परिवार हेतु स्वल्पाहार रखा गया है। इसी दिन महिला मण्डल द्वारा दोप. 2.30 बजे नयापुरा दादावाड़ी पर सामायिक का आयोजन रखा गया है। स्वल्पआहार और सामायिक की प्रभावना के लाभार्थी श्री राजमल अभय कुमार पलाश चोरडिया परिवार है।
श्री आदिनाथ जैन मन्दिर ट्रस्ट नयापुरा एवं श्री खरतरगच्छ श्री संघ ने सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि उक्त कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति प्रदान कर गुरूदेव के प्रति कृतज्ञता प्रकट करे ।
अभय चौरड़िया
============================
मुल्तानपुरा में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र बांटे
मन्दसौर। ग्राम पंचायत मुलतानपुरा में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र लाडली बहनों को सरपंच मुख्तियार मथारीया द्वारा बांटे गए।
इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ग्रामीण अध्यक्ष लाला अजमेरी ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना महिलाओं के स्वावलंबी बनाने की योजना है अब महिलाओं को हर महीने बैंक खाते में एक हजार की राशि मिलेगी। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बेटी के जन्म से लेकर उसकी पढ़ाई तथा उसको अपने पैरो पर खड़ा करने तथा विवाह तक की योजनाएं बनाई है। शिवराज सरकार की योजनाओं से बेटियां अब बोझ नहीं रही है।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष इक़बाल बेली, जिला महामंत्री अजीजुल्लाह खान, महामंत्री महमूद नागौरी, जिला मीडिया प्रभारी आशिक़ मलका, अल्पसंख्यक मोर्चा ग्रामीण अध्यक्ष लाला अजमेरी, महामंत्री अनवर मलका, महामंत्री ईशाक अजमेरी बादाखेड़ी, मंत्री मुबारिक मड़िया, बूथ महामंत्री परवेज सुन्नी, बूथ महामंत्री मंजूर मुल्ला, शब्बीर शाह सहित आदि जन उपस्थित रहें।
लाला अजमेरी
============================