मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दंदरौआ धाम में हनुमान जी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की
***********************
प्रदेश की उत्तरोत्तर तरक्की, खुशहाली और नागरिकों की सुख-समृद्धि की कामना की
भोपाल : – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर गुरुवार को अल्प प्रवास पर भिण्ड जिले के दंदरौआ धाम पहुँचे। उन्होंने यहाँ सखीरूप हनुमान जी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की उत्तरोत्तर तरक्की, खुशहाली और नागरिकों की सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर के पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कराई। मुख्यमंत्री श्री चौहान और केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत श्री रामदास जी महाराज से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
विकास कार्यों का भूमि-पूजन
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दंदरौआ धाम में 69 लाख 28 हजार रूपए की लागत के 4 विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया। इसमें 14 लाख 98 हजार की लागत की नक्षत्र वाटिका, 15 लाख रूपये की लागत वाले सामुदायिक भवन, 14 लाख 80 हजार की लागत के नवीन तालाब निर्माण और 24 लाख 50 हजार की लागत से बनने वाला नवीन डग टेंक शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने पौधा-रोपण किया
मुख्यमंत्री श्री चौहान और केंद्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर ने दंदरौआ धाम मंदिर परिसर में अशोक का पौधा रोपा। सांसद श्रीमती संध्या राय, अनुसूचित जाति (अजा) मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लाल सिंह आर्य, संत रविदास हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम अध्यक्ष श्री रणवीर जाटव, विधायक भिण्ड श्री संजीव सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया सहित जन-प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।