विद्यावान व्यक्ति विनयवान होता है लेकिन विद्वान व्यक्ति अहंकारी अभिमानी होता -पं. श्री शास्त्री जी
**************************************
हम लोग जीवात्मा है और जीवात्मा का काम क्रोध लोभ मद मत्सर जैसे बंधनों में उलझा रहता है सद्गुरु ही इन बंधन से हमें मुक्ति दिला सकते हैं और हनुमान जी सबसे बड़े सद्गुरु हैं इसलिए हमें हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। जो यह पढ़े हनुमान चालीसा होय सिद्धि साखी गौरी सा की चौपाई के साथ सुवासरा के खेजडिया में आयोजित श्री हनुमंत कथा के दूसरे दिवस पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण जी शास्त्री ने उपस्थित भक्तों को श्रवण कराते हुए कही।
पंडित श्री शास्त्री जी ने कहा कि उड़ना है तो सामान कम होना चाहिए और जीवन में मुस्कुराहट चाहिए तो अरमान कम होना चाहिए। संगीत में श्री हनुमंत कथा के दौरान पंडित श्री शास्त्री जी ने जयकारों के साथ आगे की कथा श्रवण करते हुए कहा कि विद्वान नहीं विद्यावान बनो मेरे इष्ट प्रभु हनुमान जी भी विद्यावान हैं और हनुमान चालीसा की चौपाई में भी विद्यावान आता है आपने कहा कि विद्या के साथ विनयवान आता है और विद्यावान व्यक्ति विनयवान होता है लेकिन विद्वान व्यक्ति अहंकारी अभिमानी हो सकता है विद्वान होना अलग बात है और विद्यावान होना अलग बात है।
पंडित श्री शास्त्री जी ने बताया कि रावण भी विद्वान था इसलिए मां सीता का हरण कर ले गया और प्रभु हनुमानजी विद्यावान हैं इसलिए सैकड़ों मीलों का सफर तय कर मां सीता का पता लगाकर आ गए। इसलिए जीवन में विद्यावान बनो और विनयशील बनो। पंडित श्री शास्त्री जी ने कहा की धन से दिखावा करने के बजाए अपने धन का सदुपयोग करो, दिखावा मत करो।
शास्त्री जी ने मंत्री डंग की सराहना की-
पंडित श्री शास्त्री जी ने श्री हनुमंत कथा के दौरान मंत्र से मुख्य यजमान कथा के आयोजक मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग की सरलता और भक्ति की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह भी हमारी तरह पगला भक्त हैं।
दो राहगीरों बुजुर्गों को शास्त्री जी ने अपने साथ लाकर अतिथि बनाया-
कथा में आते समय पंडित श्री शास्त्री जी ने दो सामान्य श्रद्धालु भक्तों को अपने वाहन में बिठाया और कथा का स्थिति बना दिया जीवन के ऐसे सौभाग्य और दर्शन करने पर दोनों ही श्रद्धालु भावविभोर होते देखे गए इन दोनों अतिथियों ने सभी अतिथि गणों के साथ व्यासपीठ की पूजन कर आरती की।
कथा आयोजन में मंत्री श्री देवड़ा सांसद श्री गुप्ता सहित अतिथि भी शामिल हुए-
मतभेद शासन के वित्त मंत्री एवं वाणिज्य मंत्री श्री जगदीश देवड़ा सांसद सुधीर गुप्ता पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार किन्नर गुरु अनीता दीदी बोहरा समाज के समाजजनों सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी व्यासपीठ का पूजन कर आरती की ओर पंडित शास्त्री जी का स्वागत अभिनंदन वंदन किया।