राकेश पाटीदार के नेतृत्व में हजारो कार्यकर्ताओं ने गुलाब के फुलों से किया श्री कमलनाथ का जोरदार स्वागत
Thousands of workers rose under the leadership of Rakesh Patidar.
****************************
मंदसौर। जिले के पिपलियामंडी में पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने किसान आंदोलन के दौरान गोलीकांड में मारे गये किसानों की बरसी पर किसान सम्मेलन को संबोधित किया। इस अवसर पर सुवासरा विधानसभा क्षेत्र से राकेश पाटीदार के नेतृत्व में हजारों की संख्या में पिपलियामंडी पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आमजनों ने गुलाब के पुष्पों की जोरदार बारिश कर प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री श्रीनाथ का जोरदार स्वागत किया। इतनी बडी संख्या में सुवासरा से मंदसौर आये कार्यकर्ताओं का देख श्री नाथ का मन भी प्रफल्लित हो उठा और वे भी श्री पाटीदार और कार्यकर्ताओं के स्नेह को देखकर भाव विभोर हो गये। राकेश पाटीदार के नेतृत्व में सुवासरा विधानसभा क्षेत्र से 250 चार पाहिया वाहन और 14 बसों का काफिले मे हजारो की संख्या में कार्यकर्ता सुवासरा से पिपलियामंडी की सभा में सम्मिलित होने पहुंचे थे। यह काफिला देखकर हर किसी की आंखे दंग रह गइ कि सुवासरा में श्रीनाथ को लेकर कितना उत्साह है।पिपलियामंडी सभा और श्री नाथ के रोड शो में राकेश पाटीदार मित्र मंडल के झंडे और टीशर्ट आर्कषण का केन्द्र रहे सभा में जहां नजर जा रही थी वहां राकेश पाटीदार के झंडे और टीशर्ट पहने युवा नजर आ रहे थे।