कमलनाथ के स्वागत के साथ भीषण गर्मी में शर्बत पिलाकर कार्यकर्ताओं में छा गई विनय – बालू की जोड़ी
Sherbet in the scorching heat with the welcome of Kamal Nath..
*******************************
पिपलिया मंडी। पूर्व सीएम कमलनाथ के मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी आगमन पर सुवासरा विधानसभा के कांग्रेस नेता बालू सिंह सोलंकी तरनोद व विनय राजोरिया मित्रमंडल द्वारा मंच लगाकर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान विनय-बालू की जोड़ी द्वारा गर्मी में बाहर से पिपलिया मंडी आये कार्यकर्ताओं के लिए भीषण गर्मी में ठंडे जल व शर्बत की व्यवस्था भी की गई। दोनों ही कांग्रेस नेता बड़े ही सरल व सहज स्वभाव के है, इसी वजह से पूरी विधानसभा क्षेत्र के लोग इनसे सीधे हुए जुड़े हुए है। सीतामऊ निवासी विनय राजोरिया पेशे से वकील है ओर सीतामऊ कांग्रेस के नेतृत्वकर्ता भी है वही बालूसिंह सोलंकी तरनोद किसान नेता है पूर्व में भाजापा से जुड़े थे परंतु भाजपा की दलबदल वाली राजनीति से खुद को दूर करते हुए कांग्रेस हाथ पकड़ चल दिये, वर्त्तमान में सुवासरा विधानसभा में जनता से सीधे संपर्क रखते है लोगो के बीच दोनों ही शख्सियत को पहचान की आवश्यकता नही है। दोनों ही कांग्रेस नेता दिखावटी राजनीति से दूर आम कार्यकर्ता की भांति कार्य करते हुए नजर आते है। इनका यही अंदाज लोगो को भाया हुआ है।