मंदसौर जिलासीतामऊ
8 जुन को रात 8 बजे कन्हैया मित्तल देंगे भजन संध्या की प्रस्तुति …!
Kanhaiya Mittal will give the presentation of Bhajan Sandhya on 8th June at 8 pm...!
*********************************
सितामऊ -तहसील के ग्राम खेजड़िया में आयोजित बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री की हनुमात कथा पंडाल में 8 जून दिव्य दरबार का आयोजन दोपहरृ 12 बजे प्रारम्भ होगा। रात्रि को 8 बजे इसी पाण्डाल में खाटूश्याम जगत के प्रसिद्ध भजन सम्राट कन्हैया मित्तल की भजन संध्या प्रस्तुति देंगे। कन्हैया मित्तल “जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे” भजन के साथ ही खाटूश्यामजी के भजनो के लिये लोकप्रिय है।
धीरेंद्र शास्त्री द्वारा 6 से 9 जुन तक हनुमत कथा का आयोजन खेजडी़या बालाजी मंदिर परिक्षेत्र में होने जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेटमंत्री Hardeep Singh Dang इस कथा के सुत्रधार है।