आरक्षक शैतान की नजर से नही बच पाएं शातिर कंजर
Constables could not escape from the evil eye
*********************************
भानपुरा-थाना पुलिस को एक बार फिर सफलता मिली है, पुलिस ने क्षेत्र में चोरी करने वाले कंजरो को पकड़ने में सफलता पाई है, दरअसल थाने के आरक्षक शैतान कच्छावा और प्रधान आरक्षक सोनू ठाकुर को सुचना मिली थी कि कुछ लोग संदिग्ध लोग बोलोरो गाडी लेकर घुम रहे,, शंका के आधार पर एक बोलेरो वाहन का पीछा किया तो पुलिस को देख कंजर भागे,तो आरक्षक शैतानसिंह व प्रधान आरक्षक सोनू ठाकुर ने पिछा किया तो गाडी छोड पानी मे जा खुदे कंजर वही दोनो पुलिस कर्मी ने अपनी जान कि बाजी लगार कर पानी मे खुदे ओर कंजरो को पकड लाये,, बता दें कि क्षेत्र में कंजरो द्वारा लगातार चोरी की वारदातो को अंजाम देना हो रहा था, लेकिन अब आरक्षक शैतान और सोनू की नजर से शातिर कंजर नहीं बच पाए और आरक्षक शैतान और प्रधान आरक्षक सोनू ने 3 बदमाशों को पकड़कर उनके कब्जे से बोलेरो वहान भी जप्त किया और थाने लेकर पहुंचे, संभवतया माना जा रहा है कि पकड़ो गये इन कंजरो से क्षेत्र में हुई कई बड़ी वारदातों का खुलासा हो सकता है, आरक्षक शैतान और प्रधान आरक्षक सोनू की सफलता के बाद थाना पुलिस द्वारा उनकी प्रशंसा की जा रही है ।