सुवासरामंदसौर जिला
कैबिनेट मंत्री श्री डंग के हाथों सुवासरा नगर में बहनों को स्वीकृत पत्र का वितरण किए
In Suwasra Nagar by the hands of cabinet minister Mr. Dung..
********************************
सुवासरा- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अति महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र 1 से 7 जून तक घर-घर वितरित किए जाएंगे , इसी के अंतर्गत आज कैबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग के हाथों सुवासरा नगर में बहनों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया
कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. बालाराम परिहार , उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील मांदलिया , मंडल महामंत्री श्यामसिंह देवड़ा सहित पार्षदगण एवं पार्टी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे उल्लेखनीय है कि योजना के अंतर्गत 1000 प्रति माह अर्थात 12000 वार्षिक 10 जून से मिलना प्रारंभ हो जायेंगे।