अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के जल मंदिर का शुभारंभ पार्षद सुमित्रा पोरवाल ने फीता काटकर किया
*******************************
नीमच- अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन नीमच इकाई द्वारा 4 मई को प्रातः 10 मनासा रोड स्कीम नंबर 10 रत्नावत स्टोर के पास में जल- मंदिर का भव्य शुभारंभ महिला शक्ति क्षेत्रीय पार्षद सुमित्रा मुकेश पोरवाल कोषाध्यक्ष चन्द्रकला मंडवारिया निर्मला गुप्ता भावना रतनावत कोशल्या मादलिया ने फीता काटकर समाज जनों की उपस्थिति में भव्य शुभारंभ किया पोरवाल समाज के वरिष्ठ समाज जनों की उपस्थिति में किया है
गर्मी को देखते हुए अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन ने एक बीड़ा उठाया जिसके अंतर्गत आज पोरवाल समाज के सहयोग से जल मंदिर का शुभारंभ किया इस अवसर पर पूर्व महासभा अध्यक्ष बंसीलाल धनोतिया महासभा अध्यक्ष मुकेश पोरवाल वैश्य महासभा अध्यक्ष गोविंद पोरवाल जिला अध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया प्रेम नारायण गुप्ता इंजीनियर मुकेश गुप्ता भास्कर पत्रकार पोरवाल समाज कोषाध्यक्ष राजेश मुजावदिया सचिव अरविंद पोरवाल नंदकिशोर रत्नावत रामप्रसाद रत्नावत बालमुकुंद गुप्ता राजेश पोरवाल संरक्षक राम विलास वेद शान्ती लाल गुप्ता दिनेश मंडवारिया मनोज रतनावत नरेंद्र पोरवाल देवेंद्र रतनावत पिंकेश सेठिया अमीत गुप्ता परसराम पोरवाल उपाध्यक्ष विशाल पोरवाल सचीव संदीप पोरवाल उपाध्यक्ष दीपक पोरवाल कोषाध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता गोरव पोरवाल गोविंद पोरवाल एलआईसी महेश पोरवाल इलेक्ट्रिकल पीयूष धनोतिया राजदीप पोरवाल विश्वास मंडवारिया 11 मई स्थापना दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन द्वारा रक्तदान शिविर में आयोजित किया गया है जिसमें सभी समाज जन बढ़-चढ़कर भाग ले एवं रक्तदान शिविर को भी सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें
नवनियुक्त अध्यक्ष सुनील डबकरा ने बताया कि युवा संगठन के निर्वाचन के पश्चात यह पहला अवसर है जल जल मंदिर से शुरू होकर रक्तदान शिविर तक के आयोजन आयोजित किए गए हैं