निपानिया अफजलपुर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न
********************
बापुलाल डांगी (निपानियाअफजलपुर)-आगमी त्यौहार हनुमान जयंती को लेकर निपानिया अफजलपुर में शांति समिति बैठक रखी गई। बैठक में अफजलपुर थाना से पधारे ए एस आई सुरेन्द्र सिंह यादव, ए एस आई के सी बहुगुणा ने हनुमान जयंती मनाने को लेकर जानकारी दी एवम् समिति के अध्यक्ष शिवनारायण वृतीया से हनुमान जयंती मनाने को लेकर जानकारि ली जुलूस निकालने का रूट जाना एवम् जुलूस शांतिपूर्ण तरीके मनाने की बात कही। इस अवसर पर समिति के पुर्व उपसरपंच अध्यक्ष शिवनारायण वृत्तियां, सरपंच प्रतिनिधि पत्रकार बापुलाल डांगी, भाजपा नगर अध्यक्ष सत्यनारायण हटीला, मोहनसिंह डांगी, देवीलाल बोडाना, गोपालसिंह डांगी, रामेश्वर कथिरिया, दिलीप सिंह पंवार, भंवरलाल, मांगुदास बैरागी, मुकेश सुनार्थी, मनीष कथिरिया, कारुलाल धनगर, आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।