शामगढ़मंदसौर जिला
मां महिषासुर मर्दनीदेवी की नगरी में आपका स्वागत है
************************
शामगढ़- नवगठित नगर परिषद कार्यकाल में विकास श्रंखला को बढ़ाते हुए नगर में प्रवेश हेतु सुवासरा एवं गरोठ रोड के दोनों तरफ सुंदर आकर्षक मां महिषासुर मर्दिनी देवी स्वागत द्वार लगाए जा रहे हैं , स्वागत द्वार के एक तरफ मां महिषासुर मर्दिनी देवी का चित्र एवं दूसरी तरफ नगर का हृदय स्थल श्री शिव हनुमान मंदिर का चित्र एवं चमत्कारिक वेडी के मार बालाजी का चित्र लगाया गया है , जोकि नगर की शोभा बढ़ाएंगे।
नप अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई यादव , सुरेश सेठिया , राकेश सत्संगी , दिलीप कुमार वधवा , कृष्णकांत सेठिया , श्री भावसार सहित इष्ट मित्रों ने गेट का अवलोकन कर प्रात: कालीन शुभकामनाएं प्रेषित की है।