भोपालमध्यप्रदेशराजनीति

MP में एक मंच पर आएंगी सपा, भीम आर्मी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी

*********************

14 अप्रैल को डा. भीमराव आंबेडकर के जन्म दिवस पर डा. आंबेडकर नगर (महू) में होगा बड़ा सम्‍मेलन

भोपाल (राज्य ब्यूरो)। मध्य प्रदेश में चुनावी वर्ष में समाजवादी पार्टी, भीम आर्मी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का नया समीकरण देखने को मिल सकता है। इसकी झलक 14 अप्रैल को डा. भीमराव आंबेडकर के जन्म दिवस पर डा. आंबेडकर नगर (महू) में देखने को मिलेगी

यहां तीनों दल एक मंच पर आकर अपनी एकजुटता व ताकत दिखाएंगे। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद भी मौजूद रहेंगे। राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के आने की भी उम्मीद है।

कार्यकम्र का आयोजन भीम आर्मी ने किया है, जिसने बाकी दलों को एक मंच पर आने के लिए आमंत्रित किया है यहां तीनों पार्टी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्र होंगे। बता दें कि भीम आर्मी का इस वर्ष प्रदेश में यह दूसरा बड़ा आयोजन है इसके पहले भोपाल में एक कार्यक्रम हुआ था, जिसमें आजाद समाज पार्टी के साथ ओबीसी महासभा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भी साथ थीं।

इस सम्मेलन के बाद इन दलों का मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में साथ रहने को लेकर रुख भी स्पष्ट हो जाएगा। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष रामायण सिंह पटेल ने कहा कि महू में बड़ा आयोजन होगा। केंद्र सरकार की संविधान विरोधी नीतियों के विरुद्ध कई दल एक साथ आ रहे हैं।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आने की सहमति दे दी है। उधर, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमान सिंह पोर्ते ने कहा कि उस दिन दूसरे आयोजन भी हैं, इसलिए वह नहीं पहुंचेंगे पर कार्यकर्ता जाएंगे। हालांकि, उन्होंने अभी किसी तरह के गठबंधन से मना किया है।

2003 में सपा के आठ और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तीन विधायक थे-

2003 में 12वीं विधानसभा में सपा के आठ विधायक थे। इसके अलावा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से तीन विधायक चुने गए थे। सपा के 1998 में चार, 2008 और 2018 में एक-एक विधायक चुने गए। उप्र से जुड़े जिलों में पार्टी का आधार है। इसी तरह से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का जनाधार महाकोशल क्षेत्र और छत्तीसगढ़ से जुड़े आदिवासी बहुल क्षेत्रों में है। आजाद समाज पार्टी का प्रभाव पूरे प्रदेश में है, पर उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में अपेक्षाकृत ज्यादा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}