युवक ने पेड़ के फंदे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला किया समाप्त
बिहार औरंगाबाद से धर्मेंद्र गुप्ता
मदनपुर:– औरंगाबाद
औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के दरभंगा गांव की यह घटना है मिली जानकारी के अनुसार एक युवक ने पेड़ के फंदे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। यह घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के दरभंगा गांव की है मृतक युवक की पहचान उसी गांव निवासी 22 वर्षीय आशुतोष कुमार के रूप में की गई है मृतक युवक लॉकडाउन के समय से ही काफी डिप्रेशन में चल रहा था।
जिसके बाद बीती रात अपने घर के दरवाजा खोल कर एक सुनसान जगह पर जाकर पेड़ के फंदे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। ग्रामीणों ने जब सुबह देखा कि एक युवक पेड़ के फंदे मे झूल रहा है तब शव को देखने के लिए ग्रामीणों की हुजूम उमड़ पड़ी घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गई है इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई हैं ।