त्योहारों के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो : एसपी
=============000===========
होलिका दहन में लकड़ी के स्थान पर गोबर के कंडो का प्रयोग करें : कलेक्टर
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न
मंदसौर ।जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में शाम 5:30 बजे आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा कहा गया कि, सभी जिलेवासी आगामी पर्व एवं त्योहार शांति के साथ हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाएं। होलिका दहन में लकड़ी की स्थान पर गोबर के कंडो का प्रयोग करें। जिससे पर्यावरण भी बचेगा साथ ही स्व सहायता समूह तथा गौशालाओं को आय भी प्राप्त होगी। इस कार्य के लिए सामाजिक संगठन एवं शांति समिति के सभी सदस्य समाज जनों को प्रेरित करें। इसके साथ ही आगामी दिनों में आने वाले पर्व एवं त्योहार नाहर सैयद राष्ट्रीय एकता मेला, होली, धूलेंडी, रंगपंचमी, शीतला सप्तमी, गुड़ी पड़वा, चैती चांद, रामनवमी, महावीर जयंती, हनुमान जयंती, गुड फ्राइडे, डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती, ईदुल फितर, परशुराम जयंती पर्व एवं त्योहारों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, एडिशनल एसपी श्री गौतम सोलंकी, मंदसौर एसडीएम श्री शाक्य, शांति समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा कहा गया कि, त्योहारों के समय डीजे एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों के कारण स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। इसका विशेष तौर पर ध्यान रखें। अगर डीजे अधिक आवाज से बज रहे हो तो, कार्यक्रम के आयोजक डीजे को बंद करवाएं। बच्चों की संवेदनाओं का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। डीजे के कारण बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न नहीं होना चाहिए। नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि प्राकृतिक रंगों से होली खेले। इसके साथ ही बनावटी एवं केमिकल रंगों का प्रयोग ना करें। इस वजह से स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इसलिए केमिकल के रंगों के स्थान पर गुलाल का प्रयोग करें।