कार्यवाहीभानपुरामंदसौर जिला

गांधीसागर पुलिस को मिली सफलता, बिना नंबर की कार से 01 क्विंटल 10 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा किया जप्त 

********************************

भानपुरा- पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया (भा.पु. से)  द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु व वर्तमान में अफीम फसल में लुनाई-चिराई का कार्य चलने से प्रभावी रूप से रात्रि गश्त करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में कार्यवाही करते हुए  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर एवं प्रभारी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी गरोठ सुश्री निकिता सिंह के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी थाना गांधीसागर उनि लाखनसिंह राजपूत के निर्देशन में सउनि दौलतसिंह पंवार को गश्त के दौरान सफलता मिली।

दिनांक 25.02.23 को सउनि दौलतसिंह पंवार हमराह आर०चालक गिरिराज दांगी मय शासकीय बोलेरो वाहन के रात्रि गश्त हेतु रवाना हुए जो रात्रि गश्त भ्रमण के दौरान में कस्बा गांधीसागर नंबर 03 में गुर्जर मोहल्ला से पहले रोड किनारे एक बिना नंबर की स्लेटी रंग की बलेनो कार संदिग्ध स्थिति में खड़ी मिली, जो उक्त संदिग्ध बलेनो कार की तलाशी लेते उसमें 06 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में कुल 01 क्विंटल 10 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरा हुआ होना पाया गया। जिस पर उक्त बलेनो कार के चालक के विरूद्ध थाना गांधीसागर पर अप0क्र0 11/2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।

आरोपी:-बिना नंबर की बलेनो कार का चालक

जप्त मनुका:- 01 क्विंटल 10 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा किमती 1,65,000/- रूपये व मारूति सुज़ुकी कंपनी बिना नंबर की बलेनो कार किमती 8,00,000/- रूपये

सराहनीय कार्य में -उनि लाखनसिंह राजपूत, थाना प्रभारी गांधीसागर सउनि दौलतसिंह पंवार, प्रआर0 328 नरेन्द्र चौधरी, आर0 561 विकास बौरासी, आर0 667 तरूण मांढरे, आर0 847 अनिल गुर्जर, आर0 918 राहुल गरासिया, आर0 819 राजेश सांवलिया, आर0 508 अनिल पाटीदार, आर. चालक 798 गिरीराज दांगी, का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}