थाना सीतामऊ का 11 साल से फरार टॉप 10 लिस्टेड आरोपी कोटा से धराया
======================
सीतामऊ। पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को स्थाई वारंटीयो तथा टॉप 10 लिस्टेड आरोपियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे ।जो 26.02.23 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर के नेतृत्व मे एसडीओपी सीतामऊ सुश्री निकिता सिंह, थाना प्रभारी सीतामऊ निरी. दिनेश प्रजापति के द्वारा पुलिस चौकी प्रभारी साताखेड़ी उनि शुभम व्यास एवं टीम को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा कार्यवाही करते हुऐ थाना सीतामऊ के प्रकरण क्रमांक 1237/2011 धारा 279,337,304A में 11 साल से फरार टॉप 10 लिस्टेड आरोपी दुर्गालाल उर्फ़ दुर्गाशंकर पिता कन्हैयालाल निवासी हिंगी जिला कोटा राजस्थान को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।
गिरफ्तार आरोपी– टॉप 10 लिस्टेड स्थाई वारंटी दुर्गालाल उर्फ़ दुर्गाशंकर पिता कन्हैयालाल निवासी हिंगी जिला कोटा राजस्थान
पुलिस टीम –निरी. दिनेश , प्रआर शम्भूलाल प्रजापति, उनि शुभम व्यास चौकी प्रभारी साताखेड़ी, सउनि बाबूलाल डामोर, प्रआर जुल्फिकारयादव, प्रआर आशीष बैरागी (सायबर) आऱक्षक 564 मनीष धाकड, आरक्षक गंजेंद्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।