नीमचमध्यप्रदेश

अष्टानिका  महोत्सव,अंजलि बोहरा की दीक्षा, वार्षिक मंदिर ध्वजा एवं आराधना भवन का उद्घाटन समारोह का शंखनाद

=====================

अट्ठारह अभिषेक महा पूजन आज,

नीमच 26फरवरी 2023( केबीसी न्यूज़) गुरु नवरत्न कृपा पात्र युवा हृदय सम्राट परम पूज्य आदरणीय श्री विश्वरत्न सागर सुरीश्वर जी महाराज आदि ठाणा, परम पूज्य मुक्ति प्रिया श्री जी महाराज साहब आदि ठाणा के सानिध्य तथा श्री जैन श्वेतांबर भीड़भंजन पाश्र्वनाथ मंदिर ट्रस्ट श्रीसंघ नीमच के तत्वावधान में अष्टान्हीका महोत्सव, सुश्री अंजली बोहरा की भागवती दीक्षा, नूतन आराधना भवन का उद्घाटन, श्री भीड़ भंजन  मंदिर वार्षिक ध्वजा, सहीत विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का शंखनाद महोत्सव की श्रृंखला का शुभारंभ रविवार 26 फरवरी को सुबह 9:30 बजे पुस्तक बाजार आराधना भवन पर श्री संघ द्वारा स्नात्र महोत्सव से हुआ। इसमें महिलाओं ने छात्र पूजन की संगीतमय आराधना की और बजे कुंडलपुर में बधाई की नगरी में वीर जन्मे महावीर जी मने संयम ना रंग लागयो सांवरो जय जय गिरनार वंदन वंदन गिरनार आदि विभिन्न भजनों पर डांडिया भजन कीर्तन प्रस्तुत किया श्री जैन श्वेतांबर भीड़भंजन पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट श्रीसंघ नीमच के अध्यक्ष अनिल नागौरी सचिव मनीष कोठारी ने बताया कि 27 फरवरी सोमवार सुबह 9:30 बजे पुस्तक बाजार श्री भीड़भंजन मंदिर पर श्री संघ द्वारा सुबह 9:30 बजे 18 अभिषेक महा पूजन आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही 28 फरवरी 2023 को सुबह 7:30 बजे नवकारसी, 8:30 बजे निरोगधाम के समीप 37 विकासनगर 14 /2से आचार्य श्री का भव्य नगर प्रवेश सामैया जुलूस प्रारंभ  होगा। प्रातः 10:00 बजे वार्षिक ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही 1 मार्च बुधवार सुबह 9:00 बजे दीक्षार्थी के वस्त्रों पर केसर स्वास्तिक हल्दी रस्म का कार्यक्रम तथा रात्रि 7:30 बजे बाल गायिका आदिति कोठारी इंदौर की भक्ति संध्या सह विविध मंडलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां मिडिल स्कूल मैदान पर दी जाएगी। कार्यक्रम की श्रंखला में 2 मार्च को सुबह 8:30 बजे जैन भवन से अंजली बोहरा की दीक्षा के निमित्त की भव्य वर्षी दान शोभायात्रा,दोपहर 11:45 बजे जैन भवन मिडिल स्कूल ग्राउंड पर स्वामी वात्सल्य,सांय 7:30 बजे दीक्षार्थी विदाई में अभिनंदन समारोह में लोकप्रिय संगीतकार देवेंद्र पवार मिडिल स्कूल ग्राउंड रंगमंच पर अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम की श्रृंखला में 3 मार्च शुक्रवार सुबह 7बजे जैन भवन के पास मिडिल स्कूल ग्राउंड दीक्षा स्थल पर भव्य दीक्षा समारोह, सुबह 8 बजे दीक्षा विधि प्रारंभ , दोपहर 12:15 श्रीसंघ का स्वामीवात्सल्य, शनिवार 4 मार्च को सुबह 9:30 बजे पुस्तक बाजार स्थित नूतन आराधना भवन में मणिभद्र वीर पूजन व हवन उसमे विधि कारक एवं संगीतकार मनीष मेहता एंड पार्टी होंगे। सायं 7:30 बजे मात् पित्र वंदना एवं रंगारंग भक्ति संध्या सुप्रसिद्ध कलाकार अनिल सालेचा ग्रुप मुंबई द्वारा मीडिल स्कूल ग्राउंड पर प्रस्तुत की जाएगी।5 मार्च रविवार को सुबह 8 बजे नवकारसी कोठारी परिवार के निवास स्थान बांग्ला नंबर 59 चौकन्ना बालाजी के पिछे आराधना भवन का उद्घाटन जुलूस 8:30 बजे प्रारंभ होगा। 10:30 बजे धर्म सभा में बहुमान समारोह जैन भवन पर तथा श्री संघ का  साधार्मिक वात्सल्य 12:15 बजे आयोजित होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}