शिक्षा के बिना किसी भी समाज का विकास नहीं हो सकता- मंत्रीओमप्रकाश सकलेचा

========================
शबरी ने समाज में समरसता का संदेश दिया- विधायक दिलीप सिंह परिहार,
शबरी जयंती पर शोभायात्रा निकाली,
नीमच 26फरवरी 20-23 (केबीसी न्यूज़) नशा सामाजिक बुराई है इसके त्याग के बिना किसी भी समाज का विकास नहीं हो सकता। शिक्षा का संस्कार बिना समाज विकास नहीं कर सकता है मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार शराब के आते बंद कर समाज विकास की अवधारणा को नया रूप देगी।लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार बहनों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए लाडली बहना योजना लेकर आई है इसके माध्यम से ₹1000 प्रतिमा सभी महिलाओं को राशि प्रदान की जाएगी। यह बात मध्य प्रदेश शासन के लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कही। वे आदिवासी भील समाज सेवा संगठन के तत्वावधान में रविवार को शाम 5 बजे भील समाज के आराध्य देवी माता सभी जयंती के उपलक्ष में मनासा नाका स्थित शबरी आश्रम में आयोजित धर्म सभा में बोल रहे थे उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ मिल समाज को मिले तभी समाज का विकास हो सकता है।क्योंकि किसी परिवार का विकास होगा तभी विश्वकल्याण की प्रार्थना सार्थक होती है। मंत्री सकलेचा ने भील समाज के विकास के लिए 10 दिन के भीतर भीतर शीघ्र ही ₹80हजार रुपए की विकास निधि विधायक निधि से देने स्वीकृति की घोषणा की। विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि भील समाज के महान पुरुष राणा पूंजा ने उदयपुर में महाराणा के साथ देश सेवा की जो आज भी प्रासंगिक है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भील समाज की महिला द्रोपति मुर्मू को राष्ट्रपति बना कर समाज में सभी को समानता का संदेश दिया गया है। गरीब की सेवा श्री राम की सेवा के समान होती है।नशा सामाजिक बुराई है इस का त्याग करेंगे तो समाज का विकास होगा । विधायक दिलीप सिंह परिहार ने ₹1लाख रुपए समाज विकास के लिए विधायक विकास निधि से देने की घोषणा की रतनलाल बाबर ने कहा कि समाज के विकास के लिए हमें शिक्षा का विकास करना होगा एक दूसरे को सहयोग कर आगे बढ़ना होगा सामूहिक विवाह का आयोजन करना होंगे तभी समाज प्रगति कर पाएगा।दिलीप सिंह भूरिया ने समाज विकास के लिए अनेक प्रयास किए थे जो आज भी प्रासंगिक है।नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन ने नगर पालिका विकास निधि योजना से शबरी आश्रम की चारदीवारी निर्माण कार्य स्वीकृत करवाने की घोषणा की।
जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ अरविंद डामोर ने कहा कि सरकार शिक्षा छात्रवृति किताबें स्कूल फीस सब कुछ दे रही है अब समाज के बच्चों को परिश्रम कर शिक्षा अध्ययन करने की आवश्यकता है।समाज आगे बढ़ने के लिए मजदूरी निर्माण कार्ड बनाएं जिसमें छात्रवृत्ति राशन अनेक योजनाओं का लाभ मिलता है।शबरी जयंती महोत्सव के आयोजन से समाज में नई ऊर्जा का संचार होता है रतनलाल मलावत ने कहा कि समाज की उन्नति के लिए आदिवासी छात्रावास की आवश्यकता है। इस अवसर पर नीमच नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, वनवासी कल्याण परिषद की प्रदेश सह प्रमुख स्नेह लता मुंदड़ा, वनवासी जिला सचिव राजेश वर्मा, अनुसूचित जनजाति भाजपा मोर्चा के रवि गोयल भी मंचासीन थे।कार्यक्रम से पूर्व सभी अतिथियों ने माता शबरी मंदिर में प्रतिमा के दर्शन किए। कार्यक्रम शुभारंभ माता शबरी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा किया गया। सभी अतिथियों को को माता शबरी के चित्र वाला शिल्ड स्मृति चिन्ह साफा प्रदान कर सम्मान किया गया।कार्यक्रम का संचालन पवन भील ने किया। शनिवार रात्रि को शबरी आश्रम पर भजन संध्या आयोजित की गई जिसमें समाज जनों एवं भजन गायक कलाकारों द्वारा माता शबरी के जीवन चरित्र एवं राम के चरित्र पर आधारित विभिन्न भजनों की प्रस्तुतियां दी गई थी। इसमें उल्लेखनीय सेवा देने वाले सभी समाज जनों का सम्मान भी किया गया ।
रैली में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

बादाम का प्रसाद वितरण किया-
शबरी जयंती के कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा की ओर से समाज के लोगों को सभी को बादाम का प्रसाद वितरण करवाया गया।