मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 33 कन्याओं ने अपनाया दाम्पत्य जीवन
=======================
नीमच, जावद एवं मनासा में सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न
मंत्री श्री सखलेचा एवं विधायक श्री परिहार ने वर-वधुओं को दिया आर्शिवाद
नीमच 26 फरवरी 2023, मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन में रविवार को नीमच, जावद एवं मनासा उपखण्ड मुख्यालय पर सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किए गए। इन सम्मेलनों में 33 निर्धन कन्याओं ने नवीन दाम्पत्य जीवन अपनाया। सामुहिक विवाह सम्मेलन में जिले में तीन मुस्लिम कन्याओं का निकाह भी करवाया गया है। जावद में एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा एवं नीमच में विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने नवविवाहित वर-वधुओं को आर्शिवाद दिया और उपहार सामग्री भेंट की।
नीमच में तीन एवं जावद में एक कन्या ने किया निकाह कुबुल- नीमच के वात्सल्य भवन में जनपद नीमच एवं नगर पालिका नीमच व्दारा रविवार को आयोजित किए गऐ सामुहिक विवाह सम्मेलन में 8 कन्याओं का गायत्री परिवार के आचार्यो व्दारा वैदिक मंत्रोचार के साथ विवाह सम्पन्न हुआ। साथ ही तीन मुस्लिम कन्याओ ने भी निकाह कुबुल किया। नीमच में विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिह चौहान, जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा बाई धनगर, न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा, एडीएम सुश्री नेहा मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.कनेश, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री अरविंद डामोर व अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने नवविवाहित कन्याओं को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत गृहस्थी की सामग्री भेंट कर, उन्हें सुखी दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं एवं आर्शिवाद प्रदान किया।
जावद में एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा के मुख्य आतिथ्य में जनपद जावद व्दारा आयोजित सामुहिक विवाह सम्मेलन में 11 कन्याओं ने वैदिक मंत्रोचार के साथ दाम्पत्य जीवन में कदम रखा, वहीं एक मुस्लिम कन्या ने निकाह कुबुल किया।
इस मौके पर मंत्री श्री सखलेचा, कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष श्री गोपाल चारण, श्री श्याम काबरा व अन्य जनप्रतिनिधि, एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग, डिप्टी कलेक्टर सुश्री आकांक्षा करोठिया एवं जनपद सीईओ श्री आकाश धार्वे ने नवविवाहित वर-वधुओ को आर्शिवाद प्रदान कर उन्हें गृहस्थी की सामग्री एवं उपहार भेंट किए।
विकासखण्ड मुख्यालय मनासा में जनपद मनासा व्दारा जनपद अध्यक्ष श्रीमती कामेरी बाई डांगी व न.प.अध्यक्ष डा.सीमा अजय तिवारी, एसडीएम श्री पवन बारिया की उपस्थिति में सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में परिणय सूत्र में बंधी सभी कन्याओं को 38-38 हजार रूपये की गृहस्थी की सामग्री भेंट की गई। अतिथियों ने नववाहित वर-वधुओं को आर्शिवाद प्रदान किया।
इस मौके पर जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण, पार्षदगण एवं बडी संख्या में वर-वधु व उनके परिजन उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत सामुहिक विवाह सम्मेलन में परिणय सूत्र में बंधी नव विवाहिताओं को कलर टीव्ही, कुर्सी का सेट, लोहे का पलग, गद्दा रजाई तकिया, पायल बिछिया, कांटा, मंगलसूत्र(चांदी के) सिलाई मशीन(पैरवाली) टेबल पंखा, दीवार घडी, स्टील के 51 बर्तन, प्रेशर कुकर, वर-वधु दोनो के लिए वैवाहिक वस्त्र, इलेक्ट्रानिक प्रेस एवं किसान टार्च आदि सामग्री शासन की ओर से उपहार स्वरूप प्रदान की गई है। नीमच में 11, मनासा में 10 एवं जावद में 12 कन्याओं का विवाह सम्पन्न हुआ। इनमें नीमच में तीन एवं जावद में एक मुस्लिम कन्या का निकाह भी शामिल है।