नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्यप्रदेश 25 फरवरी 2023 शनिवार

========================

क्रिएटिव माइंड्स ग्लोबल स्कूल को मिला “स्टेट लेवल बेस्ट डिजाइन्ड कमर्शियल प्रोजेक्ट” अवार्ड

आर्किटेक्ट मोहित रांगणेकर द्वारा डिजाइन्ड स्कूल प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश में नंबर वन

नीमच । बुधवार 22 फरवरी को सायाजी होटल, इंदौर में इंडियन कांक्रीट इंस्टिट्यूट एवं अल्ट्राटेक कंपनी द्वारा कंस्ट्रक्शन अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया। नीमच के आर्किटेक्ट मोहित रांगणेकर द्वारा डिजाइन्ड शहर के प्रतिष्ठित सीबीएसई स्कूल क्रिएटिव माइंड्स ग्लोबल स्कूल को संपूर्ण मध्यप्रदेश में बेस्ट डिजाइन्ड कमर्शियल प्रोजेक्ट केटेगरी में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। स्कूल डायरेक्टर विकास मदनानी एवं आर्किटेक्ट मोहित रांगणेकर द्वारा यह अवार्ड प्राप्त किया गया। स्कूल डायरेक्टर मदनानी ने बताया कि आर्किटेक्ट रांगणेकर द्वारा डिजाइन्ड क्रिएटिव माइंड्स स्कूल कैंपस प्रत्येक मायने में विद्यार्थियों के उचित शैक्षणिक विकास को सुनिश्चित करता है।स्टेट लेवल का यह नंबर वन अवार्ड मिलना इस बात का प्रमाण है। मध्यप्रदेश के महानगरों से आई हुई कई प्रविष्टियों में से नीमच के आर्किटेक्ट द्वारा डिजाइन किए हुए नीमच के स्कूल प्रोजेक्ट को राज्य में प्रथम स्थान मिलना, सभी शहरवासियों के लिए गर्व की बात है। आर्किटेक्ट मोहित के साथ-साथ इस प्रोजेक्ट को मूर्तरूप देने वाले कांट्रेक्टर हनुमान प्रसाद कुमावत का भी विद्यालय परिवार ने आभार व्यक्त किया है।

=====================

कृति की व्यंजन पतियोगिता में अंषिता चौधरी प्रथम

नीमच। नीमच की अग्रणी साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक संस्था कृति द्वारा भरत जाजू एवं स्नेहलता जाजू की वैवाहिक वर्षगांठ पर होने वाली प्रतिवर्ष की व्यंजन प्रतियोगिता में इस वर्ष हरे चने पर आधारित व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित की। प्रतियोगिता में हरे चने की रसमलाई बनाकर श्रीमती अंषिता चौधरी प्रथम, क्रिस्पी अप्पे बनाकर श्रीमती दीपिका जोगनिया द्वितीय, हरे चने की गुझिया बनाकर श्रीमती दिया खेमवानी तृतीय स्थान पर रहीं। इस प्रतियोगिता में लगभग 30 तरह के व्यंजन बनाये गये। पुरस्कार वितरण श्रीमती अनिता डबकरा अन्तर्राष्ट्रीय फैम फैषन डिजाइनर के हाथों वितरण किये गये। प्रतियोगिता की निर्णायक डॉ.हीना हरित, श्रीमती रष्मि ठाकुर, श्रीमती पुष्पलता सक्सेना थीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ.श्रीमती माधुरी चौरसिया ने किया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ.श्रीमती निर्मला उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर महिलाओं के लिये एक क्विज प्रतियोगित भी आयोजित की जिसमें सभी विजेता महिलाओं को पुरस्कृत किया गया। कृति के अध्यक्ष भरत जाजू ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। आभार सचिव कमलेष जायसवाल ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रकाष भट्ट, ओमप्रकाष चौधरी, रघुनंदन पाराषर, मुकेष कासलीवाल, सत्येन्द्रसिंह राठौड, डॉ.अक्षय पुरोहित, राजेष जायसवाल, ष्याम थोरेचा, जगदीष लोंगड, बाबूलाल गौड, श्रीमती रेणुका व्यास, कैलाष बाहेती, किषोर जेवरिया, डॉ.पृथ्वीसिंह वर्मा आदि उपस्थित थे।

==================

नीमच जिले में जनकल्‍याणकारी योजनाओं को जनजन तक पहुचाने में सफल रही विकास यात्राएं

विकास के प्रति जनप्रतिनिधियों का समर्पण देखने को मिला, विकास यात्राओं में 

नीमच 25 फरवरी 2023, प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी गत 5 फरवरी संत रविदास जयंती से प्रारंभ हुई, विकास यात्राओं का सफल आयोजन किया जाकर, रविवार 25 फरवरी को विकास यात्राओं का समापन हो गया है।

जिले के जावद क्षेत्र में एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा के नेतृत्‍व में गांव-गांव, शहर, शहर विकास यात्राओं में ग्रामीणों का अपार उत्‍साह देखने को मिला। गांव-गांव, शहर-शहर महिलाओं और बालिकाओं ने कलश यात्राएं निकालकर विकास यात्राओं का स्‍वागत किया।

मनासा विधानसभा क्षेत्र में विधायक श्री अनिरूद्ध मारू के नेतृत्‍व में विकास यात्राएं आयोजित की गई। विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी गावों में विकास यात्राएं आयोजित की गई। विकास यात्राओं का ग्रामीणों ने अपार उत्‍साह के साथ स्‍वागत किया।

नीमच विधानसभा क्षेत्र में विधायक श्री दिलीपसिह परिहार के नेतृत्‍व में गांव-गांव में 5 फरवरी से विकास यात्राओं का क्रम प्रारंभ हुआ। नीमच क्षेत्र में नीमच शहरी में 25 फरवरी को विकास यात्राओं का समापन हुआ।

विकास यात्रा के दौरान जिले में करोडो रूपये की लागत के विभिन्‍न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भू‍मिपूजन, जनप्रतिनिधियों व्‍दारा किया गया। साथ ही मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत विभिन्‍न हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ भी वितरित किए गए।

इसी तरह नीमच जिले में विकास यात्राएं म.प्र.शासन की जनकल्‍याणकारी योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने के अपने उद्देश्‍य में पूरी तरह सफल रही है। विकास यात्रा से ग्रामीणों को अनेको विकास कार्यो की सौगाते भी मिली है। जिले में आयोजित विकास यात्राओं की संबंधित विधायकगणों ने अगुवाई कर सफल नेतृत्‍व प्रदान किया है। इन विकास यात्राओं में विधायकगणों के साथ ही जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जनसिह चौहान, नीमच न.पा.की अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा, श्री पवन पाटीदार सहित जिला पंचायत सदस्‍यगणों, जनपद अध्‍यक्षगणों व नगर परिषदों के अध्‍यक्ष, उपाध्‍यक्षों, पार्षदगणों व अन्‍य जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी सक्रीय भागीदारी निभाकर विकास यात्राओं को सफल बनाने में अपना सराहनीय योगदान दिया है। साथ ही एसडीएम के साथ ही विभिन्‍न विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों ने भी कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद के मार्गदर्शन में विकास यात्रा में अपनी सक्रीय भागीदारी निभाई है।

================

सभी विभाग स्‍वरोजगार योजनाओं में शतप्रतिशत लक्ष्‍यपूर्ति सुनिश्चित करे-श्री अग्रवाल

कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में बैंकर्स समन्‍वय समिति की बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 25 फरवरी 2023, जिले के सभी विभाग म.प्र. शासन व्‍दारा संचालित हितग्राहीमूलक सभी योजनाओं की शतप्रतिशत लक्ष्‍यपूर्ति सुनिश्चित करें। संबंधित अधिकारी बैंकों से सतत समन्‍वय कर प्रस्‍तुत प्रकरणों में स्‍वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल ने शुक्रवार को जिला स्‍तरीय बैंकर्स समन्‍वय समिति की बैठक में स्‍वरोजगार योजनाओं में लक्ष्‍यपूर्ति की विभागवार योजनावार समीक्षा करते हुए दिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री सत्‍येन्‍द्र शर्मा सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी, सांसद प्रतिनिधि श्री पवन कुमार दुबे, विधायक प्रतिनिधि श्री नीलेश पाटीदार भी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर व्‍दारा निर्देश दिए गए, कि वित्‍तीय वर्ष समाप्ति की ओर है। कोई कारण नहीं रहता, कि निर्धारित लक्ष्‍यों की पूर्ति ना हो। अधिकारी बैंक शाखाओं से सतत सम्‍पर्क व समन्‍वय कर, प्रस्‍तुत प्रकरणों में ऋण स्‍वीकृति व स्‍वीकृत प्रकरणों में हितग्राहियों को लाभ वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

बैठक में कलेक्‍टर व्‍दारा मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पीएम स्‍वनिधि योजना, मुख्‍यमंत्री स्‍ट्रीट वेण्‍डर योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य उद्योग उन्‍नयन योजना, संत रविदास स्‍वरोजगार योजना, डॉ.भीमराव अम्‍बेडकर आर्थिक कल्‍याण योजना, भागवान बिरसामुण्‍डा स्‍वरोजगार योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्‍याण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड(पशुपालन) उच्‍च शिक्षा ऋण योजना की बैंक शाखावार लक्ष्‍य, बैंकों को प्रस्‍तुत प्रकरण, स्‍वीकृत प्रकरण एवं हितग्राहियों को हितलाभ वितरण की समीक्षा की।

बैठक में आरबीआई के एलडीओ श्री सचिन सुल, नाबार्ड के डीडीएम श्री नीलम सोनी सहित अन्‍य अधिकारी भी उपस्थित थे।

प्रारंभ में अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री सत्‍येंद्र शर्मा ने बैंक शाखावार लक्ष्‍यपूर्ति और बैठक में रखे जाने वाले प्रमुख बिंदुओं की जानकारी दी। अंत में श्री सत्‍येंद्र शर्मा ने सभी का आभार माना।

===================

विकास यात्रा से विकास को ओर भी गति मिलेगी- श्री परिहार

रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों के साथ नीमच में विकास यात्रा का हुआ समापन

नीमच 25 फरवरी 2023, विकास यात्रा के माध्‍यम से प्रदेश सरकार व्‍दारा किए गए विकास कार्यो को गांव-गांव, जन-जन तक पहुंचाने का सफलतम प्रयास हुआ है। विकास यात्रा से विकास के नये व्‍दार खुलेंगे और क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। यह बात नीमच क्षेत्र के विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने शनिवार को टाउनहॉल नीमच में गत 5 फरवरी से प्रारंभ हुई विकास यात्रा के टाउन हॉल नीमच में आयोजित भव्‍य समापन समारोह को सम्‍बोधित करते हुए कही।

विकास यात्रा का समापन रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों, लोकगीतों की प्रस्‍तुति एवं नीमच शहर की विभिन्‍न क्षेत्रों में उपलब्‍धी अर्जित करने वाली प्रतिभाओं के सम्‍मान के साथ हुआ। समारोह में बडी संख्‍या में जन सैलाब उमडा और पूरा टाउन हॉल खचाखच भर गया।

इस अवसर पर कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, नीमच न.पा. की अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा, उपाध्‍यक्ष श्रीमती रंजना परमाल, श्री नीलेश पाटीदार, श्री मोहनसिह राणावत, श्री मधुसुदन राजौरा, श्री संतोष चौपडा, श्री दीपक नागदा, श्री अर्जून सिह सिसोदिया, श्री योगेश जैन, श्रीमती हेमलता धाकड, श्रीमती वंदना खण्‍डेलवाल एवं पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, गणमान्‍य नागरिक व विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी व बडी संख्‍या में शहरवासी उपस्थित थे।

विकास यात्रा के समापन समारोह में छात्रा रिंकू के नेतृत्‍व में छात्राओं के दल ने लाडली लक्ष्‍मी योजना व लाडली बहना योजना पर आधारित ज्ञानवर्धन नुक्‍कड नाटक प्रस्‍तुत किया। जिसे उपस्थित जनसमुदाय ने काफी सराहा।

अपने उद्बबोधन में विधायक श्री परिहार ने कहा, कि नीमच में मेडीकल कॉलेज का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। चंगेरा में 250 करोड की लागत से नई मण्‍डी भी बनकर तैयार हो गई है। भादवामाता में 27 करोड के नवीन मास्‍टर प्‍लान का कार्य भी हो रहा है। उन्‍होने विकास यात्रा के दौरान किए गए विकास कार्यो के लोकार्पण एवं भूमिपूजन के बारे में भी विस्‍तार से बताया।

न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा ने कहा, कि नीमच शहर को स्‍वच्‍छता में नम्‍बर एक बनाना है। यह सभी के सहयोग से ही सम्‍भव है। उन्‍होने न.पा.व्‍दारा प्रारंभ की गई स्‍वच्‍छता हेल्‍पलाईन के बारे में बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्‍वास के मूलमंत्र को ध्‍यान में रखते हुए प्रदेश के विकास व जनकल्‍याण के लिए कार्य कर रही है।

एसडीएम डॉ.ममता खेडे ने क्षेत्र में आयोजित 21 दिवसीय विकास यात्रा की सम्‍पूर्ण रूपरेखा प्रस्‍तुत की। कार्यक्रम का संचालन श्री विजय बाफना ने किया तथा अंत में सीएमओ श्रीमती गरिमा पाटीदार ने आभार माना। प्रारंभ में अति‍थियों ने मॉ सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण एवं दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तदपश्‍चात पार्षदगणों व अधिकारियों ने अतिथियों का स्‍वागत किया।

========================

पाप के परिणाम से नहीं पाप से डरे- साध्वी हर्षप्रियाश्री जी,

विशेष धार्मिक प्रवचन श्रृंखला का प्रवाहित,

नीमच 24 फरवरी 2023 (केबीसी न्यूज़) पाप करते समय पीठ थपथपाने वाले बहुत मिलते हैं लेकिन जब पाप अपना फल दिखाता है तब कोई सामने देखने के लिए भी तैयार नहीं होता है पाप चाहे व्यक्ति अकेले में कर ले लेकिन फल तो सबके सामने ही मिलता है। व्यक्ति पाप के परिणाम से नहीं पाप से डरे। यह बात साध्वी मुक्ति प्रिया श्री जी महाराज साहब के सानिध्य में साध्वी हर्ष प्रिया श्री जी महाराज साहब ने कही। वे श्री जैन श्वेतांबर भीड़भंजन पाश््रवनाथ मंदिर ट्रस्ट श्री संघ नीमच के तत्वावधान में मिडिल स्कूल मैदान के समीप जैन भवन में आयोजित धर्म प्रवचन श्रृंखला में बोल रही थी।उन्होंने कहा कि परीक्षा में क्या लिखा है यह विद्यार्थी स्वयं जानता है लेकिन जब परीक्षा परिणाम आता है तो सारी दुनिया जान जाती है। छुप-छुपकर किए गए लेकिन पाप कर्म रो-रो कर 1 दिन व्यक्ति को जरूर फल भोगना पड़ते हैं पाप में जितना मजा होगा उसकी सजा भी उतनी ही भयंकर होती है इसलिए सदैव ऐसा कोई पाप कर्म नहीं करे की जिसके परिणाम में हमें आंसू बहाने पड़े। पाप कर्म से पाप फल की सजा बढ़ती है। मंदिर जाने धार्मिक पुण्य पुरुषार्थ करने से पाप कर्म की सजा कमजोर होती है। पुण्य बढ़ता है ।जीवन में दुख आए तो भी धर्म नहीं छोड़ना चाहिए हम धर्म की राह पर चलेंगे तो धर्म हमारी रक्षा करेगा। परमात्मा और धर्म के पुण्य कर्म निस्वार्थ भाव से करें तो फल ज्यादा मिलता है बिन मांगे उच्च फल मिलते हैं। परमात्मा को भी कर्मों का फल भोगना पड़ा था मानव तो तुच्छ प्राणी है ।कर्म गलत होंगे तो परमात्मा सजा देते हैं जिस प्रकार क्रिकेट खिलाड़ी आउट होता है तो एंपायर का पुत्र हो तो भी गलत खेल खेलने परआउट देना ही होता है। इसी प्रकार संसार में रहते हुए पाप कर्म करते हैं तो फल की सजा मिलती ही है चाहे वह तीर्थंकर ही क्यों ना हो।अपने कर्म का परिणाम इस जन्म में भी मिल सकता है और अगले किसी अन्य जन्म में भी मिल सकता है इसलिए सदैव पुण्य कर्म करते रहना चाहिए पुण्य कर्म का फल कभी निष्फल नहीं जाता है वह मिलता ही है। भीष्म पितामह द्वारा 73 वें जन्म में राजकुमार रहते हुए एक बार टिड्डे को कांटा लगा कर आनंद लिया था तो उसकी सजा बाणों की सय्या के रूप में मिली। पाप का कई गुना फल सजा के रूप में देता है। पुण्य कर्म भी सजा को कई गुना कम कर देता है। व्यक्ति यदि व्यापार में गलत कार्य करता है तो उसकी सजा उसे अकेले ही मिलती है परिवार को नहीं।

श्री जैन श्वेतांबर भीड़ भंजन पाश््रवनाथ मंदिर ट्रस्ट श्री संघ नीमच के सचिव अध्यक्ष अनिल नागौरी, सचिव मनीष कोठारी ने बताया कि मिडिल स्कूल मैदान के समीप जैन भवन में प्रतिदिन 9ः15 बजे साध्वी मुक्ति प्रिया श्री जी महाराज साहब के सानिध्य में साध्वी हर्ष प्रिया श्रीजी साध्वी शिवम प्रिया श्रीजी आदि ठाणा 10 के धार्मिक प्रवचन आयोजित किए जाएंगे।

—————————————————————-

फूलों संग होली खेल मनाया फाग उत्सव,

नीमच 24 फरवरी 2023 (केबीसी न्यूज़)। महेश सत्संग महिला मंडल नीमच के तत्वावधान में शुक्रवार दोपहर को गुरुद्वारे के सामने मधुबन भवन में महिलाओं द्वारा फूलों संग होली खेलकर फाग उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर फूलों से होली खेली। फाग उत्सव में महिलाओं ने मंदरिया में उड़े रे गुलाल छायो रंग केसरियो…, आपा होली खेलेंगा रंग और गुलाल से…., रंग मत डालो रे सांवरिया… आदि करण प्रिय मधुर भजन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर श्रीमती सुनीता परवाल व जिज्ञासा लोगड ने राधा कृष्ण की विशेष नृत्य की प्रस्तुति दी। फाग उत्सव में अध्यक्ष पुष्पा लोगड, उपाध्यक्ष सुनीता परवाल, जिज्ञासा लोगड, उर्मिला दरक, प्रतिभा सारडा ,मालती मूंदड़ा, कांता अजमेरा, इंद्रा मंडोवरा, कंचन अजमेरा, अनीता दरक, मंजू बाहेती, वंदना दरक ,ममता मंत्री , मंजू मंडोवरा अन्य सभी महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थिति थी। सभी ने आनंद पूर्वक इस फाग उत्सव का भाग लिया सभी ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की

—————————————————–

गैस उपभोक्ता मोबाइल नंबर एजेंसी पर पंजीयन कराएं,

नीमच 24 फरवरी 2023 (केबीसी न्यूज़) जिले के सभी इंडेन गैस वितरकों द्वारा जारी सूचना में बताया गया कि इंडियन आयल कारपोरेशन के आदेश अनुसार नीमच जिले के सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि जिन गैस उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर गैस एजेंसी पर अपडेट नहीं है। बदल गए हैं या मोबाइल बंद हो गया है यह सिम खो गई है वह सभी गैस उपभोक्ता शीघ्र अपने मोबाइल नंबर गैस एजेंसी पर पहुंचकर अपडेट कर पंजीयन करवाएं। श्याम गैस एजेंसी के निदेशक श्याम नरेड़ी ने बताया कि ने बताया कि मोबाइल नंबर पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 है। यदि अंतिम तिथि से पूर्व में मोबाइल नंबर पर नहीं करवाया गया तो उनका गैस कनेक्शन की सेवा स्थगित हो सकती है। ऑनलाइन हाईटेक सेवाएं प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर पंजीयन करवाना अनिवार्य है। मोबाइल पर गैस संबंधी अनेक सूचनाएं सब्सिडी सुरक्षात्मक निर्देशन उपभोक्ता हित को प्राप्त होते हैं । गैसों बुकिंग से संबंधित मोबाइल नंबर पर सेवा सुविधा निरंतर संचालित हो रही है। जिसका लाभ सभी उपभोक्ताओं को मिलता है। सभी उपभोक्ता अपने मोबाइल नंबर गैस एजेंसी पर पंजीयन करवा कर अपनी जागरूकता का परिचय दें और गैस सुविधा स्थगित होने से बचे।

——————————————————————

अग्रवाल महिला क्लब बघाना के चुनाव संपन्न ,पुष्पा मित्तल अध्यक्ष किरण खंडेलवाल सचिव नियुक्त ,

नीमच 24फरवरी 20-22 (केबीसी न्यूज़) अग्रवाल महिला क्लब बघाना के चुनाव बालाजी धाम बघाना परिसर में सर्वसम्मति से निर्विरोध संपन्न हुए जिसमें श्रीमती पुष्पा मित्तल एम एम अध्यक्ष ,सचिव किरण खंडेलवाल ,कोषाध्यक्ष माला गोयल ,उपाध्यक्ष दुर्गा खंडेलवाल ,सहसचिव सुमन बिंदल, कार्यकारिणी सदस्य संगीता गर्ग, किरण बिंदल ,सरिता सिंहल, मधु बिंदल ,मंजू बिंदल, किरण गोयल, उषा गोयल आदि को निर्वाचित किया गया। उपरोक्त कार्यकारिणी को अध्यक्ष पुष्पा मित्तल ने बताया कि सभी अपने अपने कार्य योजना बनाकर संगठन के माध्यम से सेवा प्रकल्प की कार्य योजना पर कार्य करें और संगठन को मजबूती प्रदान करें। शीघ्र ही आगामी त्यौहार उत्सव आदि कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}