बडो़ली माधोसिंह में ₹ 197 लाख के कार्यों का लोकार्पण केबिनेट मंत्री श्री आंजना द्वारा किया गया
=======================
निंबाहेड़ा। उपखंड के ग्राम पंचायत बडोली माधोसिंह में ₹ 197 लाख के कार्यों का लोकार्पण केबिनेट मंत्री श्री उदयलाल आंजना द्वारा किया गया।
जिसमे राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय सांगरिया के भवन का निर्माण, बोराखेड़ी से सांगरिया गाँव तक सी.सी कार्य,राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय भट्टकोटड़ी में नवीनीकरण कार्य, सांगरिया में सार्वजनिक श्मशान घाट का निर्माण कार्य, सांगरिया में सी.सी कार्य लागत 16 लाख एव बड़ौली माधोसिंह में लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है। इस अवसर पर मंत्री श्री आंजना ने पर्यावरण संरक्षण अभियान में सहभागिता करते हुए नीम को पौधा लगा कर आम जनता को पर्यावरण का संरक्षण करने का संदेश दिया।
मंत्री श्री आंजना ने कहा कि साथ ही युवाओ की माँग पर सांगरिया में खेल मेदान में निर्माण कार्य, सांगरिया भील मोहल्ले में सी.सी. मय नाली निर्माण कार्य एव भट्टकोटड़ी निवासियों की माँग पर भट्टकोटड़ी से जावदा मार्ग पर ग्रेवल कार्य भी जल्द करवाया जाएगा॥