सुवासरा में बैंड बाजे और ढोल के साथ जैन श्वेतांबर मंदिर से भगवान महावीर की रथयात्रा निकाली

सुवासरा- नगर में सकल जैन समाज द्वारा महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर जैन श्वेतांबर मंदिर से भगवान महावीर की रथयात्रा निकाली गई। बैंड बाजे और ढोल के साथ समाज महिला मंडल की वेशभूषा आकर्षण का केंद्र रही। रथ में विराजित भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा के समक्ष समाजजनों ने चावल की गहुली बनाकर नमन किया। रथयात्रा का भाजपा , कांग्रेस सहित अन्य सामाजिक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। रथयात्रा के दौरान युवाओं ने भगवान महावीर के जयकारे लगाए। रथयात्रा का नगर भ्रमण के बाद जैन मांगलिक भवन पर समापन हुआ। जहां भगवान की मंगल आरती उतारी गई। इस अवसर पर समाज के प्रमुखजनो द्वारा भगवान महावीर के जीवन सिद्धांतो का उल्लेख कर अहिंसा मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी गई।
कार्यक्रम के दौरान समाज अध्यक्ष समरथ जैन, सचिव पारस जैन, कोषाध्यक्ष मुकेश जैन, उपाध्यक्ष प्रभुलाल कोठरी, प्रदीप जैन, प्रकाश छजलानी सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे दूसरी छोर पुराना बस स्टैंड ओल्ड पलासिया पर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भगवती लाल मोदी के नेतृत्व में भी सुवासरा कांग्रेसजन ने महावीर जन्म कल्याण उत्सव पर चल समारोह का स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया वही महावीर स्वामी की मूर्ति पर पुष्पमाला से की गई वही जिसमें सहभागिता रखने वाले अखिल भारतीय जमीनी कार्यकर्ता आगे लाओ समिति के मध्यप्रदेश मीडिया प्रभारी के अध्यक्ष पंकज बैरागी ,जिला कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष परमेश्वर राजू पाटीदार, सुवासरा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि राम सिंह मेहर ,जिला कांग्रेस के सचिव दिलीप जायसवाल, श्याम जायसवाल, वीरेंद्र रायकवार आदि कांग्रेस जन सम्मिलित थे वही पुराना बस स्टैंड ओल्ड पलासिया पर भाजपा के लोकसभा कार्यालय पर सुवासरा नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. बालाराम परिहार के नेतृत्व में भाजपा के कई नेताओं ने भी महावीर जन्मकल्याण उत्सव पर स्वागत वंदन अभिनंदन किया जिसमें सुवासरा भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष लाल सिंह डूंगवत, भाजपा के युवा नेता दिलीप कुमावत ,सुवासरा नगर परिषद के पूर्व नपा अध्यक्ष मगनलाल सूर्यवंशी और भी कई कार्यकर्ताओं ने स्वागत वंदन अभिनंदन किया।