आगामी चुनावो में कांग्रेस सेवादल की अहम भूमिका रहेगी- श्री यादव

***************************
प्रदेश कांग्रेस सेवादल के तत्वाधान में जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न
मंदसौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन स्थानीय खानपुरा स्थित गंगा गार्डन रिर्सोट में संपन्न हुई। जिला कांग्रेस सेवादल के माध्यम से आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री योगेश यादव, यंड बिग्रेड सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष श्री गजेन्द्र तिवारी ने सहभागीता करते हुये सेवादल प्रशिक्षाथियो को मार्गदर्शन दिया। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन, पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटील, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया, जिला कांग्रेस संगठन मंत्री श्री राजेश रघुवंशी, जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष श्री दिलीप देवडा, जिला कांग्रेस सेवादल प्रभारी श्री ओमजी राव विशेष रूप से उपस्थित थे।
प्रदेश कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष श्री योगेश यादव ने कहा कि कांग्रेस सेवादल कांग्रेस रीढ की हड्डी है। यही एक मात्र ऐसा संगठन है जिसके माध्यम से कांग्रेस के साथीगण प्रशिक्षण प्राप्त कर एकता एवं अनुशासन के साथ सेवा एवं समर्पण के साथ कांग्रेस संगठन से जुडते है। उन्होनें आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में सेवादल की अहम भूमिका बताते हुये कहा कि सेवादल अपना स्थापना का 100 वां वर्ष मना रहा है। हमारे साथी प्रत्येक पोलिंग बूथ स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने का कार्य करेगे। सेवादल का लक्ष्य अच्छे कार्यकर्ता तैयार कर कांग्रेस संगठन को मजबूत करना है।
इससे पूर्व सेवादल यंग बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष श्री गजेन्द्र तिवारी ने कहा कि युवाजन यंग ब्रिगेड से जुडेे। हमारा लक्ष्य युवा पीढी में सेवा एवं कर्तव्य की भावना को विकसित कर सेवा प्रकल्प के लिये तैयार करना है। श्री तिवारी ने युवा बिग्रेड की गतिविधियो से किस प्रकार युवाजन जुड सकते है इसके लिये विस्तार से जानकारी दी।
उद्घाटन सत्र के प्रारंभ में स्वागत उदबोधन देते हुये जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष श्री दिलीप देवडा ने मंदसौर सेवादल की गतिविधियो की जानकारी देते हुये कहा कि कांग्रेस सेवादल ने हर जगह अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज करवायी है। सामाजिक एवं धार्मिक कार्यो के अलावा अनेक सेवा प्रकल्पो में जिला कांग्रेस सेवादल की अहम भूमिका रही है।
कार्यशाला में कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी भी सम्मिलित हुये

इस अवसर पर महिला सेवादल अध्यक्ष श्रीमती निशा राठौर, जिला महासचिव श्री प्रदीप बडोििलया, जिला उपाध्यक्ष श्री मोहनपुरी गोस्वामी, शहर सेवादल अध्यक्ष श्री ईश्वर भावसार, महिला शहर अध्यक्ष योगिता बैरागी, श्री दशरथसिंह राठौड, श्री मांगीलाल भाटी, श्री विजयसिंह सिसोदिया, श्री अनिल मसानिया, श्री शिवनारायण घोटाला, श्री जयंतिलाल चैधरी, श्री मनीष टेलर, श्री कमलेश जैन धुंधडका, श्री सुलेमान खां, यंग बिग्रेड जिलाध्यक्ष श्री पंकज सतीदासानी, श्री मुर्तजा घडियाली, श्री ओम मीणा भानपुरा, श्री ओम प्रकाश माथुर, श्री महेन्द्र मिश्रा गरोठ, श्री बनवारीलाल वर्मा शामगढ, श्री भेरूलाल नंदावता, श्रीमती अंजु तिवारी, श्री योगेन्द्र गौड, श्री घनश्याम चैहान सहित सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यशाला के उपरांत प्रदेश सेवादल के अध्यक्ष श्री योगेश यादव, यंग बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष श्री गजेन्द्र तिवारी सहित अन्य गणमान्य अतिथियो को जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष श्री दिलीप देवडा ने स्मृति चिन्ह प्रदान करे। कार्यशाला का संचालन प्रदेश प्रशिक्षक श्री रमेश ब्रिजवानी ने किया व आभार शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष श्री ईश्वर भावसार ने माना।
ध्वजारोहण के साथ हुआ कार्यशाला का शुभारंभ, दो सत्रो में सीखा एकता एवं अनुशासन के गुर
एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगीत के साथ किया गया। इस दोरान प्रदेश अध्यक्ष श्री योगेश यादव ने ध्वजारोहण कर सलामी ली। ध्वजारोहण उपरांत अन्य दो सत्रो में सेवादल एवं कांग्रेसजनो को आगामी चुनावो में संगठन की भूमिका के साथ-साथ सेवादल की एकता एवं अनुशासन का परिचय कराते हुये गुर सीखाये गये।