अफजलपुर थाने के अंतर्गत गांव टाकेड़ा में बीती रात्रि में 3 घरों के चोरों ने चटकाए ताले

अफजलपुर थाने के अंतर्गत गांव टाकेड़ा में बीती रात्रि में 3 घरों के चोरों ने चटकाए ताले
==============
बड़वन । अफजलपुर थाना के अंतर्गत गांव टाकेड़ा में बीती रात्री को चोरों ने चटकाए तीन घरों के ताले अन्तर सिंह पिता रुप सिंह जाति राजपूत के घर से बेग चुरा लेगये जिसमें 2800 रु नगद एक चांदी का कडा 100 ग्राम व भारत सिंह पिता दशरथ सिंह राजपुत एक बकरी और एक बकरा निकाल लेगए कारु लाल पिता बगदीराम चंद्रवंशी बागरी के घर से एक बाइक एच एफ डिलेकस इको गाडी नम्बर एमपी 43 डीआर 4149 है जिस कि रिपोर्ट अफजलपुर थाने में दर्ज करवाई गई ।
अफजलपुर पुलिस प्रशासन ने को जानकारी देते हुए बताया कि अफजलपुर थाने में फरयादी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है एवं चोरों की तलाश अफजलपुर थाने का पुलिस प्रशासन द्वारा कि जा रही है जल्द से जल्द चोरों को पकड़ कर चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।