मंदसौरमंदसौर जिलाराजनीति
आप पार्टी ने संजीत क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलाया

===================
मंदसौर ।आप पार्टी के कार्यकर्ता सदस्यता जोड़ो अभियान चला रहे हैं, इसी कड़ी में मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिल्लौद, हिंगोरिया बड़ा, खात्याखेड़ी, टिंडवास, संजीत में आम आदमी पार्टी के सदस्यता अभियान में कई नए सदस्य पार्टी से जुड़े।
इसमें मल्हारगढ़ विधानसभा प्रभारी संजय भेसावल, जिला कोषाध्यक्ष दिनेश धाकड़, किसान प्रकोष्ठ तहसील अध्यक्ष गोपाल धाकड़, सुरेंद्रसिंह जग्गाखेड़ी एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।