मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 15 जनवरी 2023

झारड़ा पंचायत के नवनिर्वाचित यादव ने सरपंच पदभार ग्रहण किया
मंदसौर। पंचायत के चहुंऔर विकास के लिए सभी आमजनो की भागीदार आवश्यक है, जननज न की सहभागीता से ही ग्राम विकास संभव है। सरपंच ग्राम पंचायत का मुखिय होता है को ग्राम विकास के लिए आज से नव निर्वाचित सरपंच भगतराम यादव को ये दायित्व मिला है इसके लिए सभी की और से बधाई शुभकामनाएं उक्त बात मंचासिन भाजपा के पुर्व जिला पंचायत सदस्य ने अपने उदबोधन मे बोलते हुए कहा झारड़ा गाम पंचायत जिले की सबसे अधिक राजस्व आय वाली पंचायत है यहां का विकास तेज गति से बढ़ेगी। उप चुनाव मे मल्हारगढ जनपद की ग्राम पंचायत झारड़ा के नवनिर्वाचित सरपंच भगतराम यादव का अपने पदभार शपथ 15 जनवरी रविवार दोपहर 12.35 बजे आमजनो की उपस्थिति मे सादे समारोह मे सम्पन्न हुआ। पीसीओ रामलाल परिहार ने बताया की शपथ ग्रहण संविधान के अनुसार सचिव दशरथ मालवीय द्वारा दिलाई गई। नवनिर्वाचित सरपंच श्री यादव के इस पदभारग्रहण मे ग्राम पंचायत के गणपतलाल पंवार पुर्व जनपद उपाध्यक्ष मल्हारगढ़, नीरज जोशी भाजपा मण्डल महामंत्री, नीलेश जैन भाजपा वरीष्ठ सदस्य, बनवारीलाल बैरागी जनपद सदस्य, दिनेश गुप्प्ता पुर्व सरपंच, सुरजमल भाटी उपसरपंच, प्रदीप जोशी, मनीष जैन, विनोदसिंह, डाॅ. गोपाल माली, अमृतरात जैन, खाजुखा पठान, रफिक मोहम्म्द लाला जोशी, घश्याम यादव, रतनलाल यादव, लाकेश शर्मा, परूषेतम जोशी, सुभाष, सत्त बंजारा, राहुल दायमा, राहुल दिक्षित युपा मोर्चा मंण्डल उपाध्यक्ष, आनंद हुपैले, जगदीश गौड़, शिवलाल मोतीपुरा, हरमाला, मोतीलालपुरा आसपास की सभी जनता वरिष्ठ एवं आमजनता मौदुज थे। कार्यक्रम का संचालन नितीन जोशी ने किया और आभार सचिव दशरथ मालवीय ने माना।

=====================

दहेजप्रथा, आंटासंटा जैसी कई प्रकार की सामाजिक कुरूतीयों पर रोक लगाने पर निर्णय लिया

 
सर्व युवा कलाल समाज संगठन की बैठक होटल बसेर विला मे सम्पन्न हुई
मंदसौर। कलाल समाज द्वारा दहेजप्रथा, आंटासंटा जैसी कई प्रकार की सामाजिक कुरूतीयों पर रोक लगाने पर निर्णय लिया गया। सर्व युवा कलाल समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पोरवाल, मंदसौर जिला अध्यक्ष प्रेमनारायण चैधरी, शहर अध्यक्ष दिलीप कुमार चैधरी, तहसील अध्यक्ष बाबुलाल चैधरी, दलौदा तहसील अध्यक्ष गोपाल चैधरी, पिपल्यापंण्डी तहसील अध्यक्ष नितेश चैधरी के निदर्शनुसार होटल बसेर विला मे कार्यकारणी समिति की बैठक 15 जनवरी रविवार को सम्पन्न हुई जिसमे सामाजिक वकास और संगठन एकता को लेकर सयुक्ति रूप से विचार विमर्श किया गया। धीरज पोरवाल द्वारा कलाल समाज के इच्छक छात्र छात्राओ को कम्प्युटर कोर्स के लिए अपनी और से 60 प्रतिशत निःशुल्क शिक्षा देने की बात कही गई। सीतेश बसेर के द्वारा समाजिक धर्मशाला हेतु 21 लाख रूपये तक का सहयोग देनेकी घोषणा की गई। समाज द्वारा दानदाताओ को धन्यवाद ज्ञापीत किया गया। कार्यक्रम के अंत मे सभी नवमनोनित पदाधिकारीयो को प्रमाण पत्र वितरीत किये गये। इस बैठक मे जिले भर के अलावा रतलाम, नीमच गरोठ क्षेत्र के सामाजिक वरिष्ठजन मौजुद थे। यह जानकारी बाबुलाल चैधरी तहसील अध्यक्ष द्वारा दी गई।
==========================
दशपुर इनरव्हील क्लब द्वारा “दिव्यांग पुनर्वास केंद्र “में कुपोषित बच्चों के लिए “ट्रैम्पोलिन “लगवाई गई
मदद की सीमायें बाधोंगे,तो नेकी का बाँध कैसे लांघोगे
मन्दसौर। दशपुर इनरव्हील क्लब द्वारा मकर सक्रांति अवसर पर “दिव्यांग पुनर्वास केंद्र “में कुपोषित बच्चों के लिए “ट्रैम्पोलिन “लगवाई गई।
क्लब अध्यक्ष पूजा बग्गा ने बताया कि ट्रामपॉलिन की सहायता से बच्चों के पैरों की मांसपेशियों  की अच्छी कसरत होती है और दिव्यांग पुनर्वास इसकी आवश्यकता थी  ।क्लब सदस्य प्रेरणा भंडारी की सहायता से यह कार्य किया गया साथ ही उनके द्वारा  सभी बच्चों को ड्राई फ्रूट के पैकेट बांटे गए। आपने बताया कि डॉ लोकेंद्र चौधरी एवं डॉ वंदना चौधरी का इस सराहनीय कार्य में विशेष सहयोग रहा और इस मौके पर पूर्व क्लब अध्यक्ष प्रज्ञा दोषी की सहायता से”अपना घर “के बच्चों को अनंत आहार के अंतर्गत भोजन करवाया गया। क्लब सदस्य दिव्या काकरिया एवं शालू दोषी द्वारा गौशाला में २गायौ को गोद लिया गया जो कि हर साल का क्लब द्वारा एक कार्य रहता है ।तथा गौशाला में गायों को गुड़ चना खिलया गया । पूर्व क्लब अध्यक्ष रीना पोरवाल की सहायता से जरूरतमंद गरीबों को नगरपालिका के बाहर कंबल भी वितरित किए गए। इस अवसर पर क्लब सदस्य सोनम मेहता, तेजल चौरडिया , उर्वशी बेलानी,अमृता कौर जेठरा, सीमा हिंगड़,बबली अग्रवाल, श्रेया जैन,दीप्ति जैन, रीना भागवत नेहा नागर, राखी परमार, चेतना भंडारी, आदि सदस्य उपस्थित थे। आभार क्लब सचिव मेघा पोरवाल ने माना।
============================
नारायण सेवा समिति ने मनाया वात्सल्य धाम मे मकर संक्रांति का पर्व
मंदसौर। नारायण सेवा समिति के सदयस्यगण आज वात्सल्य धाम मे वर्द्धजनों की सेवा हेतु पहुचे जहाँ उन्होंने मकर संक्रांति का त्यौहार वर्द्धजन के बीच मनाया व भोजन वितरित किया नारायण सेवा समिति के सस्थापक नेमीचंद कोठारी ने कहा की परमार्थ एवं धर्मर्थ के काम से व्यक्ति के मन एवं आत्मा की शुद्धि होती है तथा सेवा और परोपकार के काम करते रहने से  आत्मिक मन को शांति व संतोष मिलता है  धन का सदुपयोग धर्मर्थ और परमार्थ के कार्य मे होने से उस धन का क़भी क्ष रण नहीं होता है अपितु उसकी दिन प्रतिदिन अभिवरधी होती रहती है  हर व्यक्ति को अपनी समर्थ अनुसार दान पुण्य करते रहना चहिये समिति के सदयस्त मनोज मांडोरा ने कहा की सेवा के प्रकल्पो को लेकर नारायण सेवा समिति दिन दुखियो की मदद करने के लिए हमेशा प्रयास रत रहती है. ईश्वर ने हमें. सेवा का माध्यम बनाया है जिसे हम निरंतर करने के प्रयास मे लगे हुए है सिद्धार्थ कोठारी ने कहा है की यह सेवा का माध्यम मुझे विरासत मे मिल रहा है जिसे मे निरंतर जारी रखने का प्रयास करुगा इस अवसर पर देवेंद्र शर्मा प्रियंका राजोरा कृष्णा बैरागी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे
============================

सफलता की कहानी

किसान रामचंद्र नंदन फलोद्यान से पहली ही उपज में बने लखपति

मंदसौर 15 जनवरी 23/ जनपद पंचायत मंदसौर के बर्डियाखेडी गांव के निवासी श्री रामचन्द्र पुरा (09009868551) का कहना है की, नंदन फलोद्यान अंतर्गत योजना से बगीचा लगाकर आज मेरी जिंदगी बदल गई। नंदन फलोद्यान से मेरी आर्थिक स्थिति ही नही सामाजिक जीवन में भी बदलाव आया है। किसान रामचंद्र पिछड़ा वर्ग से है तथा व्यवसाय के रूप में खेती करते हैं। इनके दो बच्चे भी हैं, जो इनके साथ खेती में सहयोग प्रदान करते हैं। इनकी आर्थिक स्थिति का मुख्य स्त्रोत सिर्फ खेती ही है। 

किसान रामचंद्र कहते हैं कि इस योजना के बारे में मुझे ग्राम सभा की बैठक में जानकारी मिली। इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी लेने के लिए में स्वयं फिर ग्राम पंचायत गया एवं वहां पर विस्तार से जाना। ग्राम पंचायत द्वारा जानकारी दी गई कि, ग्राम के ऐसे कृषक जिनके पास 10 बीघा तक जमीन हो, सिचाई के पर्याप्त साधन हो, वह शासन की मनेरगा से फलोद्यान योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। न्यूनतम एक एकड़ भूमि पर भी कृषक इस योजना का लाभ ले सकते हैं। बशर्ते सिचाई के स्वयं के पर्याप्त साधन हो। कृषक रामचन्द्र ने ठान लिया है कि वह भी नंदन फलोद्यान के तहत अमरूद का बगीचा लगाएंगे। घर में विचार विमर्श करने बाद परिवार के सभी सदस्यों ने सुनिश्चित किया की वह भी अपने खेत पर अमरूद का बगीचा लगाएंगे। कृषक रामचन्द्र ने एक बार पुनः ग्राम पंचायत में सम्पर्क किया और 4 बीघा जमीन के कागज, जमीन, सिचाई के साधन एवं अन्य जानकारी पंचायत को दी। इसके पश्चात मुझे फलोद्यान लगाने के लिए मनरेगा के माध्यम से राशि प्राप्त हो गई। 

रामचन्द्र के पास कुल 4 बीघा जमीन है एवं सिचाई हेतु एक कुआं भी मौजूद है। रबी एंव खरीफ की फसलों की बुवाई करते है, लेकिन सीमित जमीन होने के कारण आय अप्रर्याप्त होती थी। वर्ष 2020-21 में 250 पौधे की स्वीकृति प्राप्त कर बर्फखान किस्म के उच्च गुणवत्ता वाले पौधे लगाये खुब मन लगाकर किसान ने मेहनत की तो तीसरे वर्ष में प्रथम बार उपज को बैचने का काम प्रारंभ किया। माह नवम्बर के अंत तक हजारों रुपए के फल खैरची तौर पर गांव में ही बेच दिए। रामचन्द्र द्वारा बताया गया की अभी लगभग 45 दिन और उपज प्राप्त होगी जिससे लगभग 70 हजार की आय और होगी। आगामी 10 वर्षों में 10 से 12 लाख रु. तक आय फलोद्यान से होगी। अन्य फसलो की उपज से प्राप्त आय पृथक से होगी।

प्राप्त आय एंव अनुमानित आय से कृषक उत्साहित है एवं आगामी दिनों में फलोद्यान की प्राप्त आय से भैंस पालन कर आजीविका को और सुदंढ बनाने का संकल्प बनाया है। अभी तक प्राप्त आय को बैंक खातें में जमा किया गया है। परिवार का गांव मे सामाजिक स्तर उचा हुआ है एवं आर्थिक सम्पन्नता आई है। कृषक का परिवार शासन द्वारा प्राप्त योजना के लाभ से खुश है और शासन के प्रति कृतज्ञ है। 

=========================

निडर युवा सेवा संस्था के चौधरी बने जिला अध्यक्ष
मन्दसौर। निडर युवा सेवा संस्था की बैठक तैलिया तालाब पर संपन्न हुई। संस्था अध्यक्ष शहजाद हुसैन द्वारा बैठक में सर्व सहमति से राजेश चौधरी को जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष द्वारा सभी को अपना अपना कार्यभार सौंपा गया। संस्था द्वारा महिला संबंधित कार्य के लिए महिला उपाध्यक्ष मोहिनी सिंह को नियुक्त किया गया। तथा सर्व सहमति से सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा। सदस्यता अभियान की जिम्मेदारी गोपाल परमार एवं एमआर मिश्रा को दी गई। इस अवसर पर नंदसेवा समिति के दयाराम चौहान, कोषाध्यक्ष सद्दाम हुसैन, सह कोषाध्यक्ष जाहिद हुसैन महासचिव वसीम खान, युवा कार्यकर्ता साहिल मिश्रा, सोहेल खान उपस्थित थे।

==========================

वीपीएल: मंदसौर मारवरिक्स और मंदसौर इंडियन जीते
मोहित की गेंदबाजी में उलझे बल्लेबाज, दीपक ने संभाली लडख़ड़ाती पारी
मंदसौर। वात्सल्य प्रीमियर लीग को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह बना हुआ है। बड़ी संख्या में दर्शक नूतन स्टेडियम पहुंचकर फ्लड लाईट में होने वाले मैच का लुफ्थ ले रहे हैं।टूर्नामेंट के दूसरे दिन पहला मैच राज राईडर्स और मंदसौर मारवरिक्स के खिलाफ हुआ। जिसमें मंदसौर मारवरिक्स सात विकेट से विजयी रही। इसमें मारवरिक्स के मोहित एलाहवत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं दूसरा मेच मंदसौर इंडियन और सफल इलेवन के बीच हुआ। जिसमें  मंदसौर इंडियन बीस रन से विजयी रही। इस मैच में दीपक पुनिया ने ६४ रनों की शानदार पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सबसे पहले बात करें पहले मैच की। जो राज राइडर्स और मंदसौर मारवरिक्स के बीच खेला गया। इस मैच में राज राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए १४८ रन बनाए। इसमें अजय रोहरा और सुमीत चिकारा ने ओपनींग में शानदार शुरुआत की। दोनों के बीच ५३ रनों साझेदारी हुई। लेकिन इसके बाद राज राइडर्स की पारी लडख़ड़ा गई। हालांकि मोहित झावा में चौथे नंबर पर आकर १७ गेंदों पर ४५ रनों की अच्छी बल्लेबाजी की। लेकिन बाकी बल्लेबाज मोहित एलाहवट और नवनीतसिंह की गेंदों को समझने में नाकाम रहे। मोहित एलाहवत ने तीन अवर में १६ रन देकर चार बल्लेबाजों को आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी मंदसौर मारवरिक्स की शुरुआत अच्छी रही। धु्रवसिंह और नवनीतसिंह के बीच ६८ रनों की साझेदारी हुई। धुवसिंह ने ३५ गेंदों पर नाबाद ७४ रन बनाए। वहीं नवनीतसिंह ने १७ गेंदों पर शानदार ४१ रनों की पारी खेली। इस तरह से तीन गेंद शेष रहते ही मंदसौर मारवरिक्स ने लक्ष्य को भेद लिया।
दूसरा मैच मंदसौर इंडियन और सफल इलेवन के बीच हुआ। इसमें मंदसौर इंडियन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सफल इलेवन को १२९ रनों का लक्ष्य दिया। अर्पित गौड के रूप में १५ रन पर पहला विकेट गिरने के बाद सिद्धार्थ पाटीदार और पार्थ साहनी के बीच बडी साझेदारी हुई। दूसरा विकेट १०८ रन पर गिरा। लेकिन तब तक ११ अवर हो चुके थे। पूरे मैच में मंदसौर इंडियन के गेंदबाजों ने सफल इलेवन के बल्लेबाजों को बांधे रखा। इसके पहले मंदसौर इंडियन की बल्लेबाजी की बात करें तो दीपक पुनिया ने शानदार २८ गेंद पर ६४ रन की नाबाद पारी खेली। जिसकी बदौलत मंदसौर इंडियन १२९ रनों तक पहुंची। जबकि एक समय मंदसौर इंडियन ३३ रन पर चार विकेट गवा चुकी थी। मैन ऑद मैच दीपक पुनिया को श्रीमती इंदु गनेड़ीवाल द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया

==========================

ग्राम पेयजल समितिया सशक्त बने-मनोहर पाटीदार

जल जीवन मिशन का रिफ्रेशर  प्रशिक्षण सम्पन्न

मंदसौर 15 जनवरी 23/ पेयजल योजनाओं के  सुचारु संचालन एवं संधारण के लिए ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका हे,पेयजल समितिया सशक्त व मजबूत बने।

ग्रामवासी परस्पर सहयोग व जनसहभागिता की भावना के साथ योजनाओ के संचालन/संधारण मे अपना सहयोग अवश्य दे उपरोक्त उद्बोधन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन  यंत्री श्री मनोहर पाटीदार ने  प्रमुख संसाधन केंद्र (KRC) जयपुर द्वारा आयोजित  जिले के चयनित 10 ग्रामो की जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों की एक दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण के समापन समारोह पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण के दौरान कही।

भारत शासन की महत्वाकांशी जल जीवन मिशन योजना सम्पूर्ण देशभर  मे क्रियान्वित की जा रही हे,जिसका उद्देश वर्ष. 2024 तक  ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को वर्षभर पर्याप्त,शुद्ध पेयजल स्थायी पेयजल स्त्रोतो से क्रियाशील घरेलु नल कनेक्शन के माध्यम से उपलब्ध करवाना हे,जिले मे भी योजना अंतर्गत निरंतर PHE विभाग कार्य कर रहा है।

ग्रामीण पेयजल योजनाओं का संचालन संधारण करने व नल जल प्रदाय योजनाओं मे ग्राम के सभी नागरिकों की जनभागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन के राजपत्र क्रमांक 335 दिनांक 26 सितम्बर 2020  के अनुसार ग्राम जल एवं स्वच्छता समिती के गठन का प्रावधान किया गया हे,इसी क्रम मे जिले के चयनित 10 ग्रामो की ग्राम पेयजल एवं स्वच्छ्ता तदर्थ समितियों को विगत अगस्त माह मे तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मे प्रशिक्षण दिया गया था,उन सभी समितियों का एक दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमे समिति सदस्यों को सेंटर फार डेवलपमेंट कम्युनिकेशन एन्ड स्टडीज़ (सिडेक्स) जयपुर द्वारा  प्रशिक्षण के विभिन्न सत्रों मे पेयजल योजनाओं के संचालन/संधारण की जानकारी,पेयजल स्त्रोतो को स्वच्छ रखने उनका नियमित क्लोरीनेशन करने,जल गुणवत्ता जाँच करने,योजना के आय-व्यय का लेखा रखकर उसे संधारित करने,ठोस व तरल अपशिष्ट पर्दार्थो का उचित निष्पादन करने,जल संरक्षण व संवर्धन की विधियों को अपनाने,ग्राम मे समग्र स्वच्छता का वातावरण सुनिश्चित करने,जल के अपव्यय को रोकने,योजना के प्रति ग्रामवासियो मे स्वत्व की भावना विकसित करने व ग्राम मे स्वच्छ जल व स्वच्छता संबंधी जागरूकता की अलख जगाने का प्रशिक्षण आसान विधियों,मोटिवेशनेल गेम,नवाचार,चार्ट प्रदर्शन,लेक्चर व अन्य कई विधियों के माध्यम से दिया गया,इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत उन सभी प्रशिक्षणार्थीयो से उनके द्वारा अपने अपने ग्राम मे की गई गतिविधियों की जानकारी ली गई एवं उनके द्वारा की गई गतिविधियों से ग्राम मे क्या क्या सुधार व नवाचार हुवे जाना।

प्रशिक्षण के दौरान KRC संस्था के डायरेक्टर  डा.उपेन्द्रसिंह,नेशनल ट्रेनर निर्मल चित्रोड़ा उदयपुर, मांगीलाल,PHE विभाग के सहायक यंत्री डी. के.जैन, हर्ष कोल,जिला सलाहकार (मानव संसाधन विकास) मुकेश गुप्ता उपयंत्री जे.प्रजापत,जे.के.जैन,हिमांशु बोराना,प्रयोगशाला प्रभारी हस्तिमल सांखला,केमिस्ट हेमिता पंड्या,उषा तिवारी,क्रियान्वयन सहायक संस्था (ISA) के टिम लीडर विनायक बैरागी,विजय बैरागी,बालमुकुंद मालवीय,कमलेश रायकवार,PMU से विक्रम रियार,संतोष जैन,अंकित ठाकुर,पंकज राठौर,राहुल शर्मा,सार्थक जोशी व विषय विशेषज्ञ सत्यनारायण शर्मा टोंक,राजेंद्र शर्मा जयपुर उपस्थित थे ।

==============================

कैम्पस प्लेसमेंट 18 जनवरी को

मंदसौर 15 जनवरी 23/ जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया कि 18 जनवरी 2023 को रोजगार कार्यालय शुक्‍ला चौक में कैम्पस ड्राईव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मदरसन सुमी सिस्टम लिं. कंपनी द्वारा संजीरा रिक्रूटमेंट सर्विस प्रा.लि. के लिए कंपनी द्वारा ऑपरेटर, हेल्पर एवं पैकेजिंग के पद पर नियुक्ति कि जाएगी। जिसमें शैक्षिणक योग्यता 10वीं पास, 12वीं पास , आई.टी.आई. ऑल ट्रेड, पर कुल 500 पद पर नियुक्ति की जाएगी । जिसमें से 250 पद युवक एंव पद 250 युवतियों के लिए है, व युवक के लिए उम्र 18 से 25 वर्ष एंव युवतियों के लिए उम्र 18 से 27 वर्ष की चाही गई है । वेतन 10,000 रूपये होगा । ड्राइविन लाईसेंस एवं बाइक अनिवार्य है । साथ ही आवेदक अपने मूल दस्तावेज अंकसूची, आधार कार्ड, पेन कार्ड, फोटो , रिज्यूम आदि साथ लेकर आवे । अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 9118870369 पर संपर्क कर सकते है ।

====================

अप्रेन्टिसशिप मेले को आयोजन 19 जनवरी को

मंदसौर 15 जनवरी 23/ शासकीय आईटीआई मंदसौर प्राचार्य द्वारा बताया गया कि एक दिवसीय अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन 19 जनवरी 2023 को आयोजित किया जाएगा। मेले में कच्छ मोटर्स पीथमपुर द्वारा 50 एवं मुंद्रा सोलर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। शैक्षिक योग्‍यता आईटीआई उत्‍तीर्ण पुरुष अभ्‍यर्थी जिनकी आयु 18 से 26 वर्ष हो वे सम्मिलित हो सकते है। 10 हजार से 14 हजार रु. प्रतिमाह स्‍टाइपेन्‍ड एवं अन्‍य सुविधाएं प्राप्‍त होगी। मेले का आयोजन 19 जनवरी को प्रात: 10 बजे शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थान मंदसौर में आयोजित किया जाएगा।

========================

नि:शुल्‍क जॉंच शिविर का आयोजन 20 से 23 जनवरी तक इंदौर में

रजिस्‍ट्रेशन के लिए मो. 9329442524 पर करें सम्‍पर्क 

मंदसौर 15 जनवरी 23/ महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि महिला एवं बाल विकास विभाग, भारतीय जैन संगठन, इण्डिया प्रोजेक्ट इंक अमेरिका एवं यूनिक सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल इंदौर के तत्वावधान में 20 जनवरी को यूनिक हास्पिटल इंदौर में कटे फटे होट एवं चिपके हुए तालू , चेहरे के दाग, पलकों की विकृति एवं कान, नाक की बाह्य विकृति वाले बच्चों के लिए नि: शुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में चयनित बच्चों की नि:शुल्क सर्जरी 20 से 23 जनवरी तक अमेरिका के सुप्रसिद्ध डाक्टरों द्वारा यूनिक हास्पिटल इंदौर में की जाएगी। रजिस्ट्रेशन हेतु मरीज मोबाइल नंबर 9329442524 पर संपर्क करें ।

=======================

सैनिक सम्मेलन के लिए एजेंडा, पॉइंट, सुझाव, समस्याएँ 31 जनवरी तक कार्यालय में प्रस्तु्त करें

मंदसौर 15 जनवरी 23/ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के कैप्टेन नौ.से. श्री अजय शर्मा ने बताया कि सभी पूर्व सैनिकों, वीरनारियो, विधवाओ और आश्रितों से आग्रह है कि सैनिक सम्मेलन के लिए एजेंडा, पॉइंट, सुझाव, समस्याएँ इत्यादि को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मंदसौर में 31 जनवरी 2023 तक लिखित मे व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर, पोस्ट द्वारा या ईमेल करके पहुंचा सकते है ताकि उन्हें जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की तिमाही बैठक की कार्यवाही में सम्मिलित किया जा सके। 

============================

जहरीले जानवर के काटने से मृतक के परिजन को 4 लाख रू. की मदद मंजूर

           मंदसौर 15 जनवरी 23/ जहरीले जानवर के काटने से जिले के व्‍यक्ति की मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के निकटतक वारिस को राज्‍य सरकार के राजस्‍व विभाग की राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र 6(4) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। इसी प्रावधान के तहत जिले के व्‍यक्ति की जहरीले जानवर के काटने से मृत्‍यु हो जाने के कारण उनके निकटतक परिजन को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है। इस संबंध में जारी आदेशानुसार निवासी रतनपिपल्‍या तहसील मल्‍हारगढ़ के बंशीलाल की मृत्‍यु सर्पदंश से होने के कारण उसके निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता मंजूद की गई है।

============================

वित्त मंत्री श्री देवड़ा करेंगे आज लोकार्पण एवं भूमि पूजन 

मंदसौर 15 जनवरी 23/ अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा ने बताया कि वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा आज (16 जनवरी) को प्रातः 11 बजे बर्डियाखेड़ी में पेयजल टंकी का लोकार्पण, आगनवाड़ी का भूमिपूजन एवं स्वच्छता परिसर का भूमिपूजन करेंगे । ततपश्चात मंत्री श्री देवड़ा दोपहर 1 बजे बाग्या में सोमली नदी पर नवीन पुलिया का लोकार्पण करेंगे । दोपहर 2 बजे बाबरेचा में बाबरेचा से मोरखेड़ा सड़क का भूमि पूजन करेंगे । दोपहर 4 बजे सीहोर में सीहोर से पिपलिया सिर सड़क का भूमि पूजन करेंगे ।

=========================
तीर्थ यात्रियों के शुभागमन पर धार्मिक हर्षोल्लास का माहौल ,विशाल जुलूस निकालकर की अगवानी  
  मंदसौर । विकास खंड गरोठ के ग्राम कोटड़ा बुजुर्ग गाँव के वरिष्ठ एवं युवा दम्पति चार धाम तीर्थ यात्रा कर गांव वापस  लौटे इस खुशी के मोके परिजनों और ग्रामीण जनों ने तीर्थ यात्रियों का भारी हर्षोल्लास से स्वागत किया।
 गांव के बाहर से ही उन्हें बैंड बाजे ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प वर्षा कर पूरे गांव में भव्य धार्मिक जुलूस का आयोजन किया गया जिसमें गांव की धार्मिक परंपराओं का पालन करते हुए गांव के लक्ष्मी नारायण मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों माताजी मंदिर गोराजी के स्थान पर तीर्थ यात्रा में मत्था
 टेका।
बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों ने गांव के नागरिकों के स्वस्थ स्वस्थ और सुखमय जीवन की कामना की एवं आशीर्वाद प्रदान किये ,वहीं युवा तीर्थयात्रियों ने अपनों से वरिष्ठ जनों का चरण छूकर आशीर्वाद लिया और गांव में पूरा माहौल धार्मिक हो गया ।
गांव की गलियां लुधियाना में भारत आया था पुष्प और गुलाल की बरसात से पट गई।
प्रमुख तीर्थ यात्री,,,
 रामगोपाल पाटीदार(पप्पु) दुर्गाशंकर पाटीदार, रमेश पटेल दशरथ पाटीदार पप्पु पाटीदार  राजेश पाटीदार,देवीलाल पाटीदार मोहनलाल पाटीदार कारुलाल पाटीदार गोपाल पाटीदार केसरीमल पाटीदार  चंदरलाल पाटीदार सुरजमल पाटीदार
===================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}