अपनी ही बहु के बलात्कार मे सहयोग करने वाला 5000 रुपये का इनामी आरोपी गिरफ्तार

==========================
गरोठ। पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.) के निर्देशन में एवं श्री महेन्द्र तारनेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ ) एवं सुश्री निकिता सिंह, एस. डी. ओ. पी. सीतामऊ / गरोठ के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे फरार इनामी बदमाशो की धरपकड अभियान के तहत थाना प्रभारी गरोठ श्री कमलेश सिंगार की टीम द्वारा पाँच हजार का इनामी आरोपी अपनी ही बहु के अपहरण कर बलात्कार करने में सहयोग करने वाला ससुर नाथ सिंह को किया गिरफ्तार।
घटना 24.05.22 को फरियादिया ने रिपोर्ट किया कि आरोपी नाथ सिंह पिता चंदर सिँह सोंधिया राजपुत नि0 ग्राम बावडीखेडा व उसके साथी नेपाल सिँह व आदि 06 द्वारा अपनी बहु को अपहरण कर गाडी मे बिठाकर ले जाकर खोटा काम किया जो रिपोर्ट पर से थाना गरोठ पर अपराध क्र0 222/22 धारा 376(2)एन, 365,323,109,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया जो घटना दिनाक से आरोपी ससुर नाथु सिँह पिता चंदर सिंह सो(राज) नि0 बावडीखेडा फरार चल रहा था। जो आरोपी की गिरफ्तारी के काफी प्रयास किये नहीं मिलने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी नाथु सिह पिता चंदर सिह सो0राज0 नि0 बावडीखेडा पर 5000 रुपये के इनाम की उदघोषणा की गई थी, तभी से आरोपी की तलाश की जा रही थी व मुखबिर सुचना तंत्र मजबुत कर तकनीकी आधार पर आरोपी नाथ सिंह को उसके गाव के पास से दिनाक 10.01.23 को अपने घर पर परिजनो से मिलने आने की सुचना पर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी :- 1. नाथु सिह पिता चंदर सिह सो०राज0 उम्र 55 वर्ष नि0 ग्राम बावडीखेडा
सराहनीय कार्य:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी गरोठ, का सउनि बलवान सिह देवडा, का प्रआर0 47 चत्तरसिह, आरक्षक 789 मनीष व आरक्षक 862 रिंकु राजपुत आर. 220 मुकेश चोहान, आर0 599 अनिल यादव का सराहनीय योगदान रहा।