टोल प्लाजा पिपलिया मंडी पर सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

==========================
पिपलिया मंडी।पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में मंदसौर जिले के समस्त थानों द्वारा 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है ।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान हेलमेट तथा सीट बेल्ट जागरूकता पर कार्यक्रम , शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों पर, ओवरलोड चलने वालों पर , नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन चलाए जाने पर चालानी कार्रवाई विशेष अभियान चलाकर की जावेगी ।
इसके अतिरिक्त जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय कार्यालयों में यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई जावेगी । बड़े वाहन जैसे बस ट्रक चालकों के नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित करवाए जाएंगे ।
आज सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी के मुख्य आतिथ्य में पिपलिया मंडी टोल प्लाजा पर किया गया, उनके द्वारा बताया गया कि सड़क दुर्घटना में किसी प्रियजन को खोने का दुख और उसकी वजह से परिवार की आर्थिक स्थिति में संकट पैदा होना बहुत दुखद होता है, मध्यप्रदेश में वर्ष 2021 में तेज गति से वाहन चलाने पर कुल 36895 सड़क दुर्घटनाओं में 9541 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने पर कुल 4199 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है । अपने परिवार तथा प्रिय जनों के हित में सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशील रहे ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित स्टाफ तथा आम लोगों को यातायात नियम पालन करने की शपथ भी वाचन करके दिलाई गई।
इसके अतिरिक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी ने हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले चालकों तथा सीट बेल्ट लगाकर ड्राइव करने वाले चालकों का गुलाब का फूल देखकर स्वागत किया तथा प्रशंसा की तथा अन्य चालकों को भी यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी।
इस अवसर पर यातायात प्रभारी शैलेंद्र सिंह चौहान, थाना पिपलिया मंडी से उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह सिसोदिया तथा थाना यातायात एवं पिपलिया मंडी थाने का स्टाफ, प्रबंधक (जावरा नयागांव टोल कंपनी) श्री रवि घनवट, माननखेड़ा टोल मैनेजर दिनेश चंद्रायन, नयागांव टोल मैनेजर निवृद्धि भाटी, आईएमटी ऑफिसर दीपेश चोरडिय़ा, सेफ्टी ऑफिसर विजय रानाडे तथा टोल स्टाफ भी उपस्थित रहे ।