भोलेनाथ का अद्भुत श्रंगार देख श्रद्धालु हुए अभिभूत, पांच प्रकार के फूलों एवं मेवों के उपयोग से किया भगवान का श्रृंगार

नगर की बेटियों ने किया कमाल
शामगढ़। सावन के अंतिम सोमवार को नगर की बेटियों ने 5 घंटे के परिश्रम के बाद नगर के प्रमुख चमत्कारिक प्राचीन मंदिर श्री शामेश्वर महादेव मंदिर(शिव हनुमान)पर भगवान भोलेनाथ का अद्भुत आलोकित श्रृंगार कर नगर वासीयों का मन मोह लिया
नगर की बेटिया सोनू विजय चौधरी(पट्टी वाला) चहल चौधरी इशिता बटवाल नैंसी मादलिया ने 5 घंटे तक परिश्रम करते हुए पांच प्रकार के फूलों एवं मेवों के उपयोग से भगवान भोलेनाथ का अद्भुत आलोकीक श्रृंगार किया जिसे देख नगरवासी अभिभूत हो गए
आज शामगढ़ में सभी शिवालयों पर अंतिम सोमवार एवं रक्षाबंधन होने की वजह से भारी भीड़ देखी गई! मंदिर पर भी चारों ओर आकर्षण विद्युत सज्जा की गई है
श्री शिवओम उत्सव समिति के द्वारा शामेश्वर महादेव मंदिर(शिव हनुमान मंदिर)पर रात्रि में महाआरती का आयोजन किया गया तत्पश्चात महाप्रसादी का वितरण भी किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी एवं महाआरती का लाभ लिया