गांधी सागर में 5 दिवसीय झील महोत्सव 20 जनवरी से
********””””””””””””””*********************
झील महोत्सव की 90% गतिविधियां आगामी 180 दिन तक चलेगी
मंदसौर ।कलेक्टर श्री गौतम सिंह की अध्यक्षता में झील महोत्सव गांधीसागर के संबंध में एक विशेष बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में शाम 6 बजे आयोजित की गई। बैठक के दौरान बताया गया कि झील महोत्सव भानपुरा स्थित गांधी सागर में लल्लूजी एंड संस अहमदाबाद कंपनी करेगी। इनको सरकार के द्वारा आगामी 10 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह झील महोत्सव के दौरान 5 दिवस का विशेष झील महोत्सव आयोजित करेंगे। इसके पश्चात 90% गतिविधियां आगामी 180 दिन तक लगातार चलती रहेगी। यह झील महोत्सव आगामी 20 जनवरी से प्रारंभ होगा। इस महोत्सव में स्थल एवं जल की गतिविधियां होगी। इसमें 40 स्टाल लगेंगे। इसके साथ ही 5 दिन के लिए 50 स्पेशल टेंट भी लगेंगे। 5 दिन के पश्चात आगामी 90 दिन के लिए 25 टेंट लगे रहेंगे। यह कंपनी हिंदुस्तान के बड़े-बड़े इवेंट करती हैं। इसके साथ ही झील महोत्सव की आगामी तैयारियों के लिए अगली बैठक गांधी सागर क्षेत्र में आयोजित होंगी। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत, अपर कलेक्टर, एडिशनल, एसपी मंदसौर तथा गरोठ, एसडीएम, तहसीलदार, लल्लूजी एंड संस कंपनी से श्री संजीव सक्सेना मौजूद थे।