सुवासरामंदसौर जिला

कैबिनेट मंत्री के गृहनगर में कबाड़खाना बना रेन बसेरा, ठिठुर रहे गरीब-बेसहारा

*********************

-रेल्वे स्टेश पर सोते हुए लोग👇

सितम ढा रही ठंड में फुटपाथ पर रात बिता रहे बेघर

– सावर्जनिक स्थानों पर नगर परिषद के जिम्मेदारो ने अलाव भी नही लगाए

सुवासरा।सर्दी से लोग कांप रहे है लोग, मगर तहसील स्तर पर अब तक सर्दी से बचाव के इंतजाम नहीं किए गए है। नगर परिषद का रैन बसेरा कबाड़खाना बना हुआ है तो प्रशासन ने भी सर्दी से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था नहीं कराई है।

वहीं उक्त क्षेत्र प्रदेश के कैबिनेट मंत्री का गृहनगर है। लोगो की माने तो आलम यह है कि मंत्री हरदीपसिंह डंग द्वारा दिए गए निर्देशों या फटकार को भी इस क्षेत्र के अधिकारी बिल्कुल गम्भीरता से नही लेते है । ऐसे में वृद्ध, बेसहारा महिला- पुरुषों को ठंड में ठिठुरने को मजबूरन होना पड़ रहा है। लोग सर्दी से बचाव के लिए अपने स्तर से अलाव की व्यवस्था कर रहे है।

फुटपाथ पर जिंदगी बिताने वाले असहाय-गरीबों को कड़ाके की ठंड में रैन बसेरा की छत भी नहीं मिल रही है। सुबह व शाम को सर्दी बढ़ने से हाथ पैर सुन्न होने से लोग अपने घरों से निकलने से भी कतरा रहे है। कोहरे और बादल से ठंड बढ़ती जा रही है। इससे गरीबों की जान पर आफत बनी हुई है। नगर के एकमात्र रेन बसेरे की हालत खराब है। हर बार यह पुरानी नगर परिषद के भवन में संचालित होता है। लेकिन फिलहाल यह रेन बसेरा कबाड़ खाना बन गया है। लेकिन अब तक प्रशासन और परिषद की ओर से बंद पड़े रैन बसेरा को खुलवाने और अलाव की व्यवस्था कराने को लेकर कोई पहल नहीं की गई है। ठंड से बचने के लिए मजदूर सड़क किनारे, मंदिरों व दुकानों के बाहर, रेलवे प्लेटफॉर्म व बस स्टैंड के जर्जर यात्री प्रतीक्षालय में सोने को विवश हैं। गरीबों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

लोग खुद कर रहे अलावा की व्यवस्था- 

भीषण ठंड में हर साल नगर परिषद नगर के सार्वजनिक स्थल जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सभा चौक सहित अन्य जगहों पर लकड़ी डलवा देती थी, जिससे आग जलाकर लोग ठंड में राहत महसूस करते लेकिन इस बार नगर परिषद ने अभी तक लकड़ी की व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे वृद्ध व बेसहारा अलाव पर हाथ-पैर नहीं सेक पा रहे हैं। ठंड से बचाव के लिए लोग अपने स्तर से अलाव की व्यवस्था करने के लिए मजबूर है।

इनका कहना –

आज कल में कर्मचारियों को भेज कर साफ सफाई करवाकर रैनबसेरे को शुरू करवा देंगे

यश निगम उपयंत्री एवं प्रभारी सीएमओ नगर परिषद सुवासरा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}