जीरन

सम्मेद शिखर जैन तीर्थ को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में हरवार जैन समाज द्वारा आज 21 दिसम्बर 22 को बंद का आह्वाहन

 

(विनोद सांवला)

हरवार। जैन समाज कीआस्था और श्रध्दा का केन्द्र शाश्वत तीर्थ क्षेत्र “सम्मेदशिखर” को झारखंड सरकार ने पर्यटन स्थल घोषित करने का प्रस्ताव पास कर दिया है। पवित्र जैन तीर्थ पर पर मांस-मदिरापान की दुकानें खोलकर अनैतिक गतिविधियों निश्चित फैलेगी।सरकार के इस निंदनीय कृत्य के विरोध में हरवार श्वेतांबर जैन श्री संघ नवरत्न परिवार शाखा हरवार जैन समाज द्वारा आज 21दिसंबर बुधवार को सुबह10 .30बजे श्री जैन मंदिर जैन उपाश्रय पर सकल जैन समाज के सभी पुरुष एवं महिलाएं एकत्रित होकर रैली गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए निकाली जाएगी जिसके बाद जीरन तहसील कार्यालय पहुंचेंगे जहां तहसीलदार महोदय को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

जैन समाज के सभी सदस्यों ने आव्हान किया कि समस्त व्यापारी व्यवसाईअपने प्रतिष्ठान, कार्यालय व व्यापार व्यवसाय पूर्णतया बंद रखें एवं सुबह 10:00 बजे एकत्रित होकर अपना विरोध प्रकट कर रैली निकालेंगे अपना समर्थन प्रदान करें।सभी पुरुष वर्ग सफेद वस्त्र या नवरत्न परिवार की ड्रेस एवं महिलाएं केसरिया साड़ी में सहभागी बनेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}