सामाजिकमंदसौरमध्यप्रदेश

श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज का मंदसौर में युवक – युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न

——-*********************—————

तुरकिया से पप्पु सौलंकी की रिपोर्ट

श्री पीपा क्षत्रिय (दर्जी) समाज द्वितीय युवक – युवती परिचय सम्मेलन द्वारकाधीश मंदिर मंदसौर में आयोजित किया गया जिसमें मध्यप्रदेश, राजस्थान से 130 लड़के व 30 लड़कियों ने अपना पंजीयन कराया गया। जो प्रातः 9:00 बजे संत श्री पीपा जी महाराज की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

उसके पश्चात युवक व युवतियों ने मंच से उपस्थित होकर अपना – अपना परिचय दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मण सोलंकी ( फतेहनगर वाले) गुरुजी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रामचन्द्र पवार उदयपूर, एवं श्रीमती सुनिता पालीवाल (सीतामऊ) श्रीमती पुष्पा पवार (कम्पनी . कमांडर होमगार्ड नीमच), दिपमाला – रामेश्वर मकवाना (सभापति) श्रीमती भगवती मकवाना अमलावद श्रीमती आभा सौलंकी इन्दौर श्री किशनलाल अवलेश्वर श्री हुकमीचन्द कनेरिया पिपल्या मंडी, लक्ष्मीनारायण सौलंकी गरोठ श्री रामनारायण टेलर गन्धेर मांगीलाल मकवाना राजाखेड़ी, श्री बद्रीलाल गरोठ श्री अरुण तंवर उदयपुर मंचासीन रहे।

सभी अतिथियो का स्वागत अध्यक्ष आनन्द भाटी, ओमप्रकाश पालीवाल अध्यक्ष सामूहिक विवाह समिती ,सचिव राजेन्द्र पवार, कोषाध्यक्ष हीरालाल टेलर, वरिष्ठ श्री मदनलाल गेहलोत , श्री कैलाश सोलकी गोपाल चावडा , रमेश पवार , शिवा रमेश पालीवाल ,यशवंत भटेवरा , शिवरमन पवार , दशरथ पवार दलौदा, बापूलाल पंवार दलौदा, दिनेश पवार दलौदा, दिलखुश मकवाना, संतोष पंवार दलाँदा , श्री जुगल किशोर सोलंकी , कृष्णगोपाल सोलकी , भरत पवार , प्रकाश पालीवाल सहित समाज जनो अतिथियों का स्वागत किया गया। एवं मंचासीन महिलाए श्रीमती यशोदा पवार , श्रीमती अगूर बाला पवार श्रीमती कविता पंवार का स्वागत किया । कार्यक्रम में आसपास के ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। सम्मेलन में राजस्थान ,महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ , एवं गुजरात से बड़ी संख्या मे युवक युवतियो व उनके अभिभावकों की उपस्थिती रही है ।

युवक – युवतीया का परिचय का दौर करीब पाच घंटे तक निरन्तर चला , परिचय हेतु युवको एवं युवतियों के फार्म आये सभी का परिचय मंच पर किया गया तथा सभी ने अपनी – अपनी भावी जीवन के बारे में बताया गया तथा सभी ने अपनी अपनी भविष्य की योजना , महत्वाकाशाए भी बताई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरूजी श्री लक्ष्मण जी सोलकी ने सम्बोधन में कहा समाज के लोगों को आगाह किया कि जब फल पक जाए तो उसका उपयोग कर लेना चाहिये नहीं तो वो खराब हो जाता है । उसी को ध्यान में रखकर समाज के हर व्यक्ति को अपने बालक -बालिकाओं का विवाह समय पर देना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन श्री अरुण सोलंकी जावद तथा आभार सुनील पालीवाल मंदसौर ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}