स्व. मोहनलालजी मांदलिया सुवासरा के स्वर्गवास पश्चात परिजनों ने किया नेत्रदान

*****************************************
भारत विकास परिषद शाखा शामगढ़ की टीम ने सुवासरा जाकर नेत्रदान करवाया
सुवासरा। पोरवाल समाज सुवासरा के वरिष्ठ सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व जनपद सदस्य स्वर्गीय मोहनलालजी मांदलिया के स्वर्गवास पश्चात उनके परिवार की सहमति से भारत विकास परिषद शामगढ़ की टीम ने सुवासरा जाकर नेत्र उत्सर्जन का कार्य किया एवं नेत्र निजी वाहन द्वारा तुरंत गोमाबाई नेत्रालय नीमच पहुंचाए गए जहां पर दो लोगों को रोशनी प्राप्त होगी।
नेत्र उत्सर्जन का कार्य भारत विकास परिषद के नेत्र चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित धनोतिया एवं नेत्र सहायक ओमेश गहलोत ने किया उनके साथ भारत विकास परिषद शामगढ शाखा के अध्यक्ष महेश मांदलिया नरेंद्र मुजावदिया शंख चाय नरेंद्र चौधरी सर सहित पोरवाल समाज सुवासरा के राजेश गुप्ता (चुचु भाई) पूरणमल चौधरी एवं परिजन एवं समाजजन उपस्थित थे।
नेत्रदान हेतु शामगढ़ शाखा के सचिव प्रमोद मुजावदिया ने मांदलिया परिवार सुवासरा का आभार व्यक्त किया