कितुखेड़ी मे हुआ श्रीमद् भगवत कथा का आयोजन, निकली कलश यात्रा
,*************************”
राहुल धनोतिया संवाददाता/
लिम्बावास ।मल्हारगढ तहसील के अंतर्गत गांव कितुखेड़ी मे सोमवार को ,ग्राम कितुखेड़ी मे 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 19दिसम्बर से25दिसम्बर तक किया जा रहा है जिसमे आज सोमवार को गांव मे 9बजे डि,जे,बाजो के साथ पोथी यात्रा व सिर पर कलश लेकर गांव मे भ्रमण करते हुवे कथा स्थल पहुचे इस बिच पोथी यात्रा का जगह जगह भव्य सुस्वागत किया गया उसके बाद मे पंडित द्वारा कथा का आयोजन शुरू किया जिसमे पहले दिन कथा वाचक पडिंत सुरेश जी प्रधान (नागर पिपलिया वाले )के मुखारविंद से कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे पहले दिन पंडित ने बताया कि भागवत जीना भी सिखाती और मरना भी सिखाती हैं।
कितुखेड़ी में चल रही भागत कथा के पहले दिन पंडित सुरेश प्रधान (नागर पिपलिया वाले ) वाले के मुखारविंद से सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा के पहले दिन श्री प्रधान ने कहा है कि भागवत जीना भी सिखाती हैं और भागवत मरना भी सिखाती है और जीवन में कैसे जीना चाहिए जब बालक छोटा रहता है तभी से उसके अंदर संस्कार का बीज बोना चाहिए जिससे कि जैसा बीज बचपन में बोओगे वही उपजेगा इसी प्रकार अनेक उपदेश दिए तत्पश्चात आरती कर प्रसाद वितरण की गई जिसमें आसपास के गांव के अनेक श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण कर आरती एवं प्रसाद ग्रहण कर धर्म का लाभ लिया आज कथा सुबह 12:00 बजे से शाम 4 बजे तक हुई तत्पश्चात महा आरती एवं महाप्रसादी का आयोजन हुआ वही क्षेत्र मे सुख शांति कि प्रार्थना कि गई।