जेएसजी फेडरेशन द्वारा श्री लोढा को जैन विभूति अलंकरण
============================
मंदसौर। जैन सोश्यल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन ने समाजसेवी श्री संजय लोढा को जैन विभूति अलंकरण से सम्मानित किया है। शुभकामना रिसोर्ट में आयोजित एक समारोह में जैन सोश्यल गु्रप फेडरेशन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ललित भाई शाह ने लोढा को शाल श्रीफल भेंटकर अलंकरण से नवाजा। इस अवसर पर जेएसजी फेडरेशन के पी.आर.ओ. श्री चिराग चौकसी, फेडरेशन के पूर्व उपाध्यक्ष श्री एच.एल. मेहता, संचालक श्री अभिषेक सेठिया उपस्थित थें।
श्री शाह ने बताया कि फेडरेशन द्वारा उत्कृष्ट सेवा गतिविधियों में उल्लेखनीय योगदान के लिए समाज मेें कार्य करने वाले महानुभावों को उक्त अलंकरण से सम्मानित किया जाता है। जेएसजी संरक्षक श्री प्रदीप कीमती, संस्थापक अध्यक्ष श्री शांतिलाल भण्डारी तथा अध्यक्ष श्री अजय पोरवाल ने श्री संजय लोढा को बधाई दी।