*******”””””””””””””*********************
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर। मनासा विधानसभा क्षेत्र में 21 दिसंबर को खिमला ब्लॉक पठार लोक आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन होगा खिमला ब्लॉक पठार क्षेत्र के गांवों की नियम विरूद्ध भूमि अधिग्रहण के एवं रामपुरा क्षेत्र में प्रशासनिक ज्यादतियों के विरुद्ध मे खिमला ब्लॉक एवं आसपास के 8 गांवों के लोग पिछले 7 दिनों से अपनी ज़मीन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे है। कांग्रेस उनकी लड़ाई में पूरी ताक़त से साथ देगी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मनासा, रामपुरा एवं कुकड़ेश्वर के तत्वाधान एवं पूर्व मंत्री श्री नरेंद्र नाहटा के नेतृत्व में 21 दिसंबर बुधवार को धरना एवं ज्ञापन कार्यक्रम रखा गया है।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ईश्वर मुजावदिया गोपाल विजयवर्गीय दिलीप अग्रवाल एवं सेक्टर अध्यक्ष राजेंद्र पटेल ने संयुक्त रूप से क्षेत्र वासियों से अपील की है की पूर्व उद्योग मंत्री नरेंद्र नाहटा के नेतृत्व में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आमजन से निवेदन है कि मध्यप्रदेश सरकार की इस तानाशाही पूर्ण निर्णय के खिलाफ आयोजित धरना कार्यक्रम 21 दिसंबर 2022 बुधवार को प्रातः 11 बजे जनपद पंचायत मनासा के सामने मनासा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धरना को सफ़ल बनावे।