मल्हारगढ़मंदसौर जिला
किसानों के लिए बनाया गया टीन शेड, व्यापारियों को गोडाउन
***********””””””””**************
पिपल्या जौधा(मानसिंह डाँगी) क्षैत्र कि नाहरगढ़ मंडी में किसानों के लिए बनाये गये शेड पर व्यापारियों ने अपना कब्जा जमा लिया है और व्यापारी छपरे में अपनी फसल जमाने लगे जिससे छपरा पुरी तरह भरगया जिससे मजबूर हो किसानों को अपनी उपज बाहर खुले में ढेर करना पड़ रही है ओर यह सब हो रहा है मंडी समीती कि नाक के निचे पर अबतक मंडी बोर्ड ने न जाने कोनसा चश्मा पहन रखा है जिससे उनको छपरे के अंदर व्यापारियों द्वारा रखा माल दिखाई नहीं दे रहा है। ओर किसानों को मजबूर हो अपनी उपज बाहर ढेर लगाना पड़ रही है।