श्री राम जल मंदिर सुवासरा के 18 वर्ष पूर्ण होने पर सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन
======================
सुवासरा – अ भा पोरवाल युवा संगठन नगर इकाई सुवासरा द्वारा निर्मित नगर के बीचों बीच श्री राम जल मंदिर (वाटर कूलर) के कल दिनांक 17 दिसंबर 2022 को 18 वर्ष पूर्ण होने पर पोरवाल युवा संगठन नगर इकाई सुवासरा द्वारा कल रात्रि 8 बजे सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन रखा गया है। तत्पश्चात प्रसादी वितरण होगा। जलमंदिर को फ्लावर ओर belllon बलून से भव्य सजाया जाएगा।
गौरतलब है कि इस जलमंदिर का शुभारंभ आज से 18 वर्ष पूर्ण सन 2004 में अंतरराष्ट्रीय राम स्नेही सम्प्रदाय के प्रधान पीठाधीश्वर आचार्य श्री श्री 1008 स्वामी श्री रामदयाल जी महाराज के करकमलों द्वारा पोरवाल युवा संगठन के नेतृत्व में समाज के वरिष्ठजनो के सानिध्य व सहयोग से सम्पन्न हुआ था। तब से लेकर आज तक ये जलमंदिर सभी समाजजन के सहयोग से निरंतर आज तक सुचारू रूप चल रहा है। इसी कड़ी के अंतर्गत पोरवाल युवा संगठन नगर इकाई सुवासरा द्वारा रेलवे स्टेशन पर भी सन 2016 में महाराज श्री के करकमलों द्वारा ही जलमंदिर का लोकार्पण हुआ था जो वो भी आज तक अनवरत चल रहा है।
समाज के द्वारा अपने निजी भी पूरे सुवासरा नगर में लगभग 12 जलमंदिर (वाटर कूलर) लगे हुए है जो अपने अपने स्थान पर निरंतर चल रहे है। कथा के आयोजन में भाग लेने की अपील पोरवाल युवा संगठन नगर इकाई सुवासरा द्वारा की गयी है।