कार्यवाहीगरोठमंदसौर जिला

नकली खाद भण्डार का मास्टर माईंड फरार रणजीत सिंह को पुलिस ने इंदौर से अपनी महिला मित्र के निवास से धरदबोचा”

==============================

गरोठ।“नकली खाद भण्डार का मास्टर माईंड दस हजार का ईनामी फरार मुख्य आरोपी को पुलिस ने इंदौर से अपनी महिला मित्र के निवास से धरदबोचा”
400/- रूपए के आर्गेनिक मेन्यूर खाद के भरे कट्टो को इफ्को (डी.ए.पी.) खाद के बोरो में परीवर्तन कर भोले भाले किसानो को 1000/- रूपए में असली इफ्को (डी.ए.पी.) खाद बनाकर बडी मात्रा में खाद बनाकर अवैध रूप से भण्डारण कर बैचकर अवैध लाभ अर्जित करने वालो के गोडाउन पर दिनांक 04/11/2022 को दबिश देकर करीब 1228 खाद के भरे कट्टे, डी.ए.पी. खाद की के कट्टे , डीएपी खाद की खाली बोरिया , बोरिया सीलने की मशीन आरोपी रणजीत सिंह के घर से टाटा नमक की खाली नकली थैलीयाँ आदि अन्य उपकरण पकडे थे व मौके से रणजीत सिंह व मदनसिंह फरार हो गये थे । मौके से फरार मुख्य आरोपी की पत्नि विनोदबाई व उसकी भतीजी विष्णुबाई के विरूद्ध अपराध क्रमांक 470/2022 धारा 420,468,471,34 भादवि व 3,7 आवश्यक वस्तु अधिनियम की कायमी कर विवेचना की गई थी विवेचना के दौरान फरार आरोपी ने बिल व कई तरह के दस्तावेज माननीय न्यायालयो में पेश करे जमानत के कई तरह के हथकण्डे अपनाय़े थे जहाँ से भी जमानत खारिज होने पर आरोपी घटना दिनांक से पकड में नही आ रहा था जिसके तारतम्य में श्री अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन में एवं श्री महेन्द्र तारनेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ) एवं श्रीमती सोनू परमार, पुर्व एस.डी.ओ.पी.गरोठ के मार्गदर्शन में फरार ईनामी बदमाशो की धरपकड हेतु थाना प्रभारी गरोठ श्री कमलेश सिंगार के कुशल नैतृत्व में एक टीम गठीत की गई जिस पर विश्वश्नीय मुखबिर मामुर कर साइबर सेल की सहायता से इन्दौर से मुख्य आरोपी ऱणजीत सिंह की महिला मित्र के किराये के निवास से आरोपी रणजीतसिंह को पकडा गया ।
प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी द्वारा करीब 2 साल से नकली खाद का अवैध कारोबार अपने साथी महेश पाटीदार निवासी चचावदा पठारी के साथ मिलकर इन्दौर से इफ्को डी.ए.पी. ब्रान्ड के नकली बोरे छपवाकर उसमें आर्गेनिक मेन्यूर खाद 400 रूपए में खरिदकर लाकर इफ्को डी.ए.पी. के कट्टो में भरकर अपनी साथी धर्मेन्द्र पिता शिवनारायण खींची निवासी पावटी व उसका भाई मदनसिंह व शैरू मुसलमान के साथ मिलकर गिरोह बनाकर भोले भाले किसानो को डबल भाव 1000/- से 1200/- में बैचना बताया गया । आरोपीयो द्वारा अभी तक करीब नकली खाद के 4000 कट्टे किसानो को बैचना बताया है । आरोपीय़ो ने अवैध लाभ अर्जित कर कई जमीने व गोडाउन बनाये है । जिसकी जाँच की जा रही है । आरोपीयो ने एक गिरोह बनाकर विवादीत जमीने खरिदकर उस पर डरा धमका कर कब्जा करना आदि बताया है जिसकी भी पृथक से जाँच की जा रही है । तथा आरोपियो द्वारा गाँधीसगर जलाशय से बडी मात्रा में मछलिय़ो की चोरीया कर कोटा, इन्दौर आदि जगहो पर बैचने का काम भी करते थे जिसकी भी पृथक से जाँच की जा रही है । आरोपीयो ने करीब 02 साल से गरोठ व राजस्थान क्षैत्र में आतंक फैला रखा है । मुख्य आरोपी ऱणजीतसिंह ने बताय़ा की उक्त नकली खाद बैचकर अवैध लाभ अर्जित कर जनपद पंचायत का चुनाव भी लडा है ।
गिरफ्तार आरोपी-
रणजीतसिंह पिता करणसिंह सौंधिया राजपूत उम्र 34 साल निवासी ग्राम सपानिया थाना गरोठ जिला मन्दसौर
आपराधिक रकार्ड

क्रं. अपराध क्रं0 धारा
1- 259/01.07.11 452,323,294,506,34 भादवि
2- 164/13.05.12 294,506,34 भादवि
3- 222/03.06.16 452,323,294,427,506,34 भादवि
4- 42/29.01.18 354ए,354डी,341,506 भादवि
व 11(i),11(iv),12 पास्को एक्ट
5- 51/05.02.18 506,34 भादवि
6- 470/05.11.22 420,468,471,34 भादवि व 3,7 आवश्यक वस्तु अधिनियम

सराहनीय कार्य:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी गरोठ , उनि0 सुनील कुमार जाटव ,आर0 422 सिराज, आर0 762 इरफान खाँन , आर0 चालक 283 सुल्तान , आर0 आशीष (साइबर सेल )का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}